Sun Transit 2022 Impact: ग्रहों के राजा सूर्य ने राशि परिवर्तन करके वृश्चिक राशि में प्रवेश कर लिया है. इस सूर्य गोचर के चलते 4 राशि वाले लोग अगले 1 महीने तक खूब सफलता और सम्मान पाएंगे.
Trending Photos
Surya Rashi Parivartan 2022: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा कहा गया है. सूर्य ग्रह सफलता, सम्मान, पिता, भाई, आत्मा, साहस और पराक्रम के कारक हैं. सूर्य जब भी राशि गोचर करते हैं, इसका बड़ा असर सभी राशि वालों के जीवन पर होता है. कल 16 नवंबर को सूर्य गोचर करके वृश्चिक राशि में प्रवेश कर चुके हैं. इसका 4 राशि वालों पर बेहद शुभ असर होगा. अब 16 दिसंबर 2022 तक सूर्य इसी राशि में रहेंगे. आइए जानते हैं सूर्य का राशि परिवर्तन किन राशि वालों के लिए शुभ साबित होगा.
इन राशि वालों के लिए शुभ है सूर्य गोचर 2022
सिंह राशि- सूर्य ग्रह सिंह राशि के स्वामी हैं. ऐसे में सूर्य के गोचर का सबसे ज्यादा असर इस राशि वालों पर रहता है. वृश्चिक राशि में प्रवेश कर चुके सूर्य सिंह राशि वालों के लिए शुभ साबित होंगे. उन्हें करियर में उन्नति मिलेगी. व्यापार में लाभ होगा. आय बढ़ेगी. निवेश के लिए समय अच्छा है. जीवन में लग्जरी बढ़ेगा. सम्मान बढ़ेगा.
वृश्चिक राशि- सूर्य का गोचर वृश्चिक राशि में ही हुआ है, लिहाजा इसका बहुत ज्यादा असर वृश्चिक राशि के लोगों पर भी होगा. सूर्य का वृश्चिक राशि में गोचर इन जातकों को हर काम में सफलता दिलाएगा. मान-सम्मान बढ़ेगा. धन लाभ होने के भी योग हैं. सेहत बेहतर होगी.
कुंभ राशि- सूर्य का राशि परिवर्तन कुंभ राशि वालों के लिए भी शुभ रहेगा. उन्हें धन लाभ हो सकता है. पैसे कमाने के नए विकल्प मिलेंगे. बैंक बैलेंस बढ़ेगा. आपकी तारीफ होगी. सम्मान बढ़ेगा.
मीन राशि- मीन राशि वालों को सूर्य का गोचर बहुत लाभ देगा. रुके हुए काम बनने लगेंगे. खासतौर पर शिक्षा से जुड़े लोगों को बड़ा फायदा हो सकता है. अच्छी खबर मिल सकती है. परिवार में सहयोग और हंसी-खुशी का माहौल रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)