Effect of Shukra Gochar 2023: लग्जरी सुख-सुविधाओं के प्रतीक कहे जाने वाले शुक्र ग्रह 7 जुलाई कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में गोचर करने वाले हैं. वे इस राशि में एक महीने तक रहेंगे. उनका यह गोचर 3 राशियों के लिए बहुत भारी होने जा रहा है.
Trending Photos
Venus Transit in Cancer in July 2023: वैदिक शास्त्रों में शुक्र ग्रह को ऐश्वर्य-वैभव और भौतिक वस्तुओं का कारक माना गया गया है. कहते हैं कि वे जब भी अपनी राशि में बदलाव करते हैं तो इसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है. उनके गोचर के प्रभाव की वजह से कुछ राशियों को अनेक लग्जरी सुखों की प्राप्ति होती है तो कुछ राशियां संकट में डूब जाती हैं. अब वे 7 जुलाई को कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में गोचर करने जा रहे हैं. वे इस राशि में 7 अगस्त तक रहेंगे. ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक शुक्र के इस गोचर की वजह की वजह से 3 राशियों के लिए आने वाला एक महीना बहुत भारी रहने वाला है. उन्हें निजी जीवन और करियर में कई तरह के नुकसान झेलने पड़ सकते हैं. इस दौरान उन्हें सजग रहना होगा और धैर्य के साथ इस अवधि के गुजरने का इंतजार करना होगा. आइए जानते हैं कि वे राशियां कौन सी हैं.
शुक्र गोचर से प्रभावित होने वाली राशियां (Effect of Shukra Gochar 2023)
मीन राशि
धार्मिक विद्वानों के अनुसार मीन राशि के जातकों के लिए इस बार का शुक्र गोचर (Effect of Shukra Gochar 2023) अशुभ होने जा रहा है. उनकी अपने कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों से बहस या सहकर्मियों से विवाद हो सकता है. आपका अपने जीवनसाथी के साथ विवाद हो सकता है. आपको कई शारीरिक या मानसिक कष्ट भुगतने पड़ सकते हैं. आमदनी के मुकाबले खर्चों में अनायास बढ़ोतरी हो सकती है. इस अवधि में आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और किसी भी बात पर जल्दी रिएक्ट न करें.
मकर राशि
ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक इस राशि के(Effect of Shukra Gochar 2023) लोग करियर में आगे बढ़ने के लिए भरपूर मेहनत तो करते रहेंगे लेकिन उन्हें अगले एक महीने उसका समुचित फल नहीं मिलेगा. अपना कारोबार कर रहे लोगों को बिजनेस में कई आकस्मिक चुनौतियां आ सकती हैं. आप अपनी निजी बातें जिनके साथ शेयर करेंगे, वे आपकी बातों को लीक कर सकते हैं. जिसके चलते आप परेशानी में फंस सकते हैं. आपको पेट की तकलीफ परेशान कर सकती है. फिलहाल लोन या नया बिजनेस शुरू करने का विचार त्याग दें.
वृश्चिक राशि
इस राशि (Effect of Shukra Gochar 2023) के जातकों को अपने करीबियों से थोड़ा सजग रहना होगा. आप जिन पर बहुत भरोसा करते हैं, वे आपके साथ विश्वासघात कर सकते हैं. आपकी सेहत गड़बड़ रह सकती है, इसलिए बाहर का खाने से बचें. बिजनेस में नुकसान होने की आशंका है. कार्यस्थल पर बॉस के साथ विवाद होने की आशंका है, जिसका आपको खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. आपको अपनी नौकरी में नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. कहीं निवेश करने से बचें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)