Safe Driving के लिए जरूरी हैं ये 5 आदतें, जान प्यारी है तो हमेशा रखें ध्यान
Advertisement
trendingNow11839315

Safe Driving के लिए जरूरी हैं ये 5 आदतें, जान प्यारी है तो हमेशा रखें ध्यान

Basic Driving Tips: ड्राइविंग से जुड़ी बहुत सी बातें ऐसी हैं, जिन्हें लोग नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन असल में वह जरूरी होती हैं और सेफ्टी को बढ़ाती है. चलिए, ऐसी पांच बातें बताते हैं.

Best driving tips

Safe Driving Tips: ड्राइविंग जिम्मेदारी भरा काम है. ड्राइविंग करते समय आपकी जरा सी गलती आपके साथ-साथ अन्य लोगों की जान को भी खतरे में डाल सकती है. इसीलिए, जरूरी है कि जिम्मेदारी के साथ सेफ ड्राइव करें. इसके लिए आप कुछ आदतों को अपना सकते हैं. चलिए, आपको ड्राइविंग से जुड़ी पांच बातें बताते हैं, जिन्हें हमेशा ध्यान में रखें और पालन करें.

1. सीटबेल्ट पहनें

सीटबेल्ट बहुत काम का फीचर है. यह दुर्घटना की स्थिति में जान बचा सकती है. हादसे की स्थिति में यह गंभीर चोटों से बचाती है. इसीलिए, ड्राइव करते समय सीटबेल्ट जरूर पहनें. इसे आदत बना लें कि ड्राइव करनी है तो सीटबेल्ट पहनकर ही करनी है. इतना ही नहीं, कार में बैठे सभी लोगों को सीटबेल्ट पहननी चाहिए.

2. सुरक्षित दूरी

अन्य वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की आदत डाल लें. हमेशा ध्यान रखें कि आपकी कार और दूसरे वाहनों के बीच इतनी दूरी रहे, जो अगर सामने वाला वाहन अचानक रुकता या मुड़ता है तो आपके पास हादसे से बचने के लिए समय हो. यानी, आपको अपनी कार रोकने या कोई अन्य प्रतिक्रिया करने के लिए ज्यादा समय मिल सके.

3. डिस्ट्रैक्शन से बचें

ड्राइविंग के दौरान डिस्ट्रैक्ट नहीं होना चाहिए. डिस्ट्रैक्शन से बचें. डिस्ट्रैक्शन के कारण काफी हादसे होते हैं. इसीलिए, आदत बना लें कि ड्राइवर करते हुए फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल नहीं करना है और पूरा ध्यान सड़क तथा ड्राइविंग पर ही देना है.

4. नियमों का पालन 

यह तो आप जानते ही होंगे कि यातायात नियमों के अनुसार सड़क पर चलन चाहिए. इसीलिए, आदत डाल लें कि ड्राइविंग के दौरान यातायात नियमों का पालन करेंगे. यातायात नियम सभी की सुरक्षा के लिए जरूरी हैं. स्पीड लिमिट, ट्रैफिक सिग्नल सहित अन्य सभी नियमों का पालन करें.

5. कार का रखरखाव

कार का रखरखाव बेहतर तरीके से करना चाहिए. इसे अपनी आदत बना लें कि आप बार-बार कार को चेक करते रहे कि उसमें कोई परेशानी तो नहीं आई है. टायरों में हवा सही मात्रा में हो, ब्रेक सही कंडीशन में हों और लाइट्स भी ठीक काम करें. इनका ध्यान रखें. इसके अलावा, टाइम पर सर्विस कराएं.

Trending news