Bike Tips: बाइक का माइलेज बढ़ाने के लिए आपको इस चीज को साफ रखना चाहिए और ऐसा करने आप हर महीने काफी पैसे बचा सकते हैं.
Trending Photos
Bike Tips: ये बात सच है कि एयर फ़िल्टर को साफ रखने से बाइक का इंजन बेहतर तरीके से काम करने लगता है जिससे माइलेज में काफी ज्यादा सुधार होता है. वहीं ये अगर गंदा रहे तो इंजन ठीक तरह से काम नहीं करता है और फिर उसे ज्यादा पेट्रोल की जरूरत पड़ती है जिससे माइलेज तो कम होता ही है साथ ही इंजन की लाइफ भी कम हो जाती है.
ये कारण भी है माइलेज कम होने के पीछे जिम्मेदार
एयर फ़िल्टर का काम: एयर फ़िल्टर इंजन में जाने वाली हवा को साफ करता है. एक गंदा एयर फ़िल्टर इंजन में पर्याप्त हवा नहीं जाने देता, जिससे इंजन को ईंधन को पूरी तरह से जलाने में दिक्कत होती है.
माइलेज पर प्रभाव: एक साफ एयर फ़िल्टर इंजन को बेहतर तरीके से काम करने में मदद करता है और इससे माइलेज में थोड़ा सुधार हो सकता है. लेकिन, यह अकेले माइलेज बढ़ाने का कारण नहीं है.
माइलेज बढ़ाने के लिए और भी बहुत कुछ: माइलेज कई कारकों पर निर्भर करता है, जैसे कि इंजन का प्रकार, वाहन का वजन, टायर का दबाव, ड्राइविंग की आदतें, ईंधन की गुणवत्ता आदि.
माइलेज बढ़ाने के लिए आप क्या कर सकते हैं:
एयर फ़िल्टर को नियमित रूप से साफ करें: यह जरूरी है, लेकिन यह अकेले काफी नहीं है.
वाहन की नियमित सर्विसिंग: यह सुनिश्चित करता है कि सभी पार्ट्स ठीक से काम कर रहे हैं.
टायर का सही दबाव रखें: इससे ईंधन की खपत कम होती है.
धीरे-धीरे और आराम से गाड़ी चलाएं: अचानक ब्रेक लगाना या तेजी से एक्सीलरेट करना ईंधन की खपत बढ़ाता है.
अतिरिक्त वजन कम करें: वजन कम करने से भी माइलेज बढ़ सकता है.
अच्छी गुणवत्ता का ईंधन इस्तेमाल करें: खराब गुणवत्ता का ईंधन इंजन को नुकसान पहुंचा सकता है और माइलेज भी कम कर सकता है.