BMW ने लॉन्च की 31-इंच डिस्प्ले वाली कार, पीछे बैठकर आएगी Cinema हॉल वाली फील, कीमत है इतनी
Advertisement
trendingNow11518310

BMW ने लॉन्च की 31-इंच डिस्प्ले वाली कार, पीछे बैठकर आएगी Cinema हॉल वाली फील, कीमत है इतनी

BMW Cars in India: इन दोनों कारों में डुअल स्क्रीन सेट-अप के साथ लाइव कॉकपिट प्लस मिलता है. इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 14.9 इंच का इंफोटेनमेंट यूनिट दिया गया है. 

BMW ने लॉन्च की 31-इंच डिस्प्ले वाली कार, पीछे बैठकर आएगी Cinema हॉल वाली फील, कीमत है इतनी

BMW 7 Series and i7 Launch: BMW इंडिया ने देश में नई 7 सीरीज और पहली i7 इलेक्ट्रिक सेडान लॉन्च कर दी है. जहां BMW 7 Series की कीमत 1.70 करोड़ रुपये से शुरू होती है, वहीं BMW i7 की कीमत 1.95 करोड़ रुपये है. कंपनी ने इनकी बुकिंग भी आज से शुरू कर दी है. सातवीं जेनरेशन बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज में मौजूदा मॉडल की तुलना में डिजाइन में बड़ा बदलाव देखा गया है. इसमें नई किडनी ग्रिल और स्प्लिट एलईडी हेडलैंप, नए अलॉय व्हील और रैपअराउंड LED टेललाइट्स दी गई हैं. दोनों ही मॉडल बढ़िया रोड प्रजेंस और बोल्ड लुक के साथ आते हैं. इनमें 20 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. 

ऐसा है इंटीरियर
इन दोनों कारों में डुअल स्क्रीन सेट-अप के साथ लाइव कॉकपिट प्लस मिलता है. इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 14.9 इंच का इंफोटेनमेंट यूनिट दिया गया है. इसमें डैशबोर्ड पर वेंटिलेशन और क्लाइमेट कंट्रोल फ़ंक्शंस के लिए टच-कैपेसिटिव कंट्रोल के साथ एक इंटरेक्शन बार दिया गया है. 7 सीरीज़ में बेहतरीन लक्ज़री के साथ शानदार रियर सीट एक्सपीरियंस मिलता है.

सिनेमा हॉल जैसा डिस्प्ले
इसमें पीछे की सीटों पर आपको सिनेमा हॉल जैसा अनुभव मिल सकता है. इसके लिए कार में अमेज़न फायर टीवी बिल्ट-इन के साथ 31.3-इंच 8K थिएटर स्क्रीन लगाने का ऑप्शन है. यह डिस्प्ले आगे और पीछे की सीटों के बीच रूफ से नीचे की ओर फ़्लिप करती है. पीछे के दरवाजों में 5.5-इंच टचस्क्रीन कंट्रोल पैनल भी इंटीग्रेटेड है. 

इसके अलावा लेदर अपहोल्स्ट्री, 18-स्पीकर 4D ऑडियो सिस्टम, 42.5 डिग्री तक रेक्लाइनिंग के साथ एक्जीक्यूटिव लाउंज सीटें, मसाज और सीट वेंटिलेशन, ऑटोमैटिक दरवाजे, पैनोरमिक ग्लास रूफ और क्लाउड-आधारित नेविगेशन शामिल हैं.

इंजन और पावर
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज़ में 740i एम स्पोर्ट पर 3.0-लीटर इन-लाइन छह-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 376 बीएचपी और 520 एनएम का पीक देता है. इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है. जबकि BMW i7 में 101.7 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 625 किमी (WLTP साइकिल) की रेंज का वादा करती है. फास्ट चार्जर के जरिए इसे केवल 34 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

Trending news