Driving Distance Between Cars on Highway: आम तौर पर एक्सप्रेसवे या हाईवे पर गाड़ी चलाते समय लोग स्पीड को काफी बढ़ा देते हैं. कभी-कभी तो लोग सामने वाली गाड़ी की स्पीड देखकर उसे ओवरटेक करने के लिए भी अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ा देते हैं. हालांकि ऐसा करना जोखिम भरा हो सकता है. इसलिए आपको एक्सप्रेसवे या हाईवे में गाड़ी की स्पीड कितनी रखनी चाहिए इस बात की जानकारी होना बहुत जरूरी है.
Trending Photos
Driving Distance Between Cars on Highway: देश में लगातार बढ़ती ठंड से एक्सप्रेसवे या हाईवे पर सड़क हादसे की घटना बढ़ रही है. कोहरे की वजह से लोगों को सड़कों पर साफ-साफ दिखाई नहीं दे रहा है, जिसकी वजह से गाड़ियां आपस में टकरा रही है. इसलिए आपको इस बात की जानकारी होना बहुत जरूरी है कि एक्सप्रेसवे या हाईवे पर आपको अपनी गाड़ी सामने वाली गाड़ी से कितनी दूरी पर रखनी चाहिए.
गैप और दूरी दोनों का ख्याल जरूरी
ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि एक अच्छे ड्राइवर को हमेशा सामने वाली गाड़ी से 2 सेकंड गैप रखना चाहिए मतलब जैसे आपकी गाड़ी की स्पीड 80 kmpl है तो उसमें आपके और सामने वाली गाड़ी के बीच कम से कम 50 मीटर का गैप होना जरूरी है. अगर आपकी गाड़ी की स्पीड 80 kmpl से ज्यादा है तो फिर आपको डिस्टेंस भी ज्यादा चाहिए होगा. इसलिए आपको ठंड के मौसम में गैप और दूरी दोनों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है.
70 मीटर की दूरी जरूरी
गाड़ी और सड़कों के एक और जानकार ने साफ तौर पर कहा है कि घने कोहरे और धूंध में गाड़ी की स्पीड 40 kmpl से ज्यादा नहीं रखनी चाहिए. वहीं ठंड के मौसम में दो गाड़ियों के बीच की दूरी कम से कम 70 मीटर होनी चाहिए. कोहरे की वजह से जब सड़कों पर अँधेरा छाया रहता है तो आपको अपनी जान के साथ-साथ दूसरे की जान का भी ख्याल रखना होता है, क्योंकि जब आपकी गाड़ी की टक्कर होती है तो सामने वाले को भी नुकसान पहुंचता है.
ठंड ने जारी किया योलो अलर्ट
दिल्ली और आसपास के इलाके में ठंड की वजह से मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. इस अलर्ट की वजह से सड़कों के साथ-साथ एयरसेवा भी बाधित रहेगी. ऐसे में आप भी सावधानी से गाड़ी ड्राइव करें.