Honda Motocompacto:भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्पो 2025 में स्कूटर बनानी वाली मशहूर कंपनी होंडा ने एक फोल्डेबल स्कूटर लांच किया है. इस स्कूटर का वजन सिर्फ 19 किलोग्राम है. आईए जानते हैं इस स्कूटर के सारे फीचर्स के बारे में.
Trending Photos
Foldable Scooter: आज भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्पो 2025 का आखिरी दिन है. पिछले पांच दिनों से जारी इस ऑटो एक्सपो में कई कंपनियों ने अपनी-अपनी गाड़ियों को लोगों के सामने पेश किया. इन्हीं गाड़ियों के कलेक्शन में स्कूटर बनानी वाली मशहूर कंपनी होंडा ने एक ऐसा स्कूटर लांच किया, जिसे सभी देखते रह गए. इस स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत है कि ये एक फोल्डेबल स्कूटर है. इस स्कूटर का वजह सिर्फ 19 किलोग्राम है.
कैपेसिटी
इस स्कूटर का नाम मोटोकॉम्पैक्टो है, जो एक फोल्डेबल ई-स्कूटर है. देखने में एक सूटकेस जैसा दिखना वाला ये ई-स्कूटर काफी यूनिक है. होंडा ने सबसे पहले इसका जिक्र साल 2023 में किया था, लेकिन अब इसकी लांचिंग की जा रही है. लोगों तक इसे अगले साल 2026 तक पहुंचाया जाएगा. फोल्डेबल होने की वजह से यह काफी ट्रैवल फ्री है. इस स्कूटर का वजन सिर्फ 19 किलोग्राम है लेकिन ये 120 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता रखती है.
फीचर्स
इस बाइक में काफी छोटे-छोटे बारीक स्टाइलिंग एलेमेंट जोड़े गए हैं. इसमें एक छोटी सी होंडा की ब्रांडिंग भी की गई है. ये स्कूटर 742 मिलीमीटर लंबा, 94 मिमी चौड़ा और 536 मिमी ऊंचा है. इस स्कूटर को आप अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं. इसमें फोल्डेबल सीट और हैंडलबार भी दिए गए हैं.
इंजन
होंडा ने अपने इस मोटोकॉम्पैक्टो में परमानेंट मैग्नेट डायरेक्ट-ड्राइव मोटर लगाया है, जो 490W और 16Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस स्कूटर की रेंज 19.31 किमी और टॉप स्पीड 24.14 किमी प्रति घंटा है. इसमें 0.7 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे 3 घंटे में पूरा चार्ज किया जा सकता है. इसे साल 2026 से भारत में ब्रिकी के लिए तैयार किया जाएगा.
कीमत
कंपनी ने फिलहाल इस स्कूटर की कीमत का कोई जिक्र नहीं किया है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे 1 लाख के अंदर ही लांच कर सकती है. इस स्कूटर को चलाने के लिए किसी भी तरह की कोई लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी.