Live Breaking Updates: बुधवार यानी 22 जनवरी को देश और विदेश से आने वाली बड़ी खबरों के सभी अपडेट्स सही समय पर पढ़ने के लिए हमारे इसी पेज के साथ बने रहें.
Trending Photos
22 जनवरी की बड़ी खबरें: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या और बलात्कार के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले का स्वतः संज्ञान लिया था और सुनवाई शुरू की थी. आज सुप्रीम कोर्ट पीड़िता के माता-पिता की तरफ से दाखिल याचिका पर भी सुनवाई करेगा जिसमें पीड़िता के माता-पिता ने अब तक की जांच पर सवाल उठाए हैं और इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता का पता लगाने के लिए आगे की जांच की मांग की है. 20 जनवरी को कोलकाता की निचली अदालत ने इसी मामले में आरोपी संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को दोपहर 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम में भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी इस अभियान में पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सफलता के लिए महत्वपूर्ण रणनीति साझा करेंगे. वह बूथ कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करेंगे और उन्हें दिल्ली में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करेंगे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 22 जनवरी को शाम 5.30 बजे सदर विधानसभा क्षेत्र में शहजादा बाग, मेन रोड, इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास एक जनसभा को संबोधित करेंगे. रैली को डीपीसीसी अध्यक्ष श्री देवेंद्र यादव और वरिष्ठ नेता भी संबोधित करेंगे.