Tata Punch को टक्कर देने आ रही छोटी Hyundai SUV, डिजाइन देखकर हो जाएगा प्यार
Advertisement
trendingNow11420571

Tata Punch को टक्कर देने आ रही छोटी Hyundai SUV, डिजाइन देखकर हो जाएगा प्यार

Hyundai Micro SUV in india: जल्द ही टाटा पंच के लिए मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं. दक्षिण कोरिया की कार मेकर कंपनी हुंडई (Hyundai) भारत में एक माइक्रो एसयूवी लॉन्च कर सकती है. यह छोटी एसयूवी कंपनी की Grand i10 के ही प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. 

Tata Punch को टक्कर देने आ रही छोटी Hyundai SUV, डिजाइन देखकर हो जाएगा प्यार

Hyundai AI3 Launch and Features: टाटा मोटर्स की छोटी एसयूवी Tata Punch को ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है. लॉन्चिंग के बाद से ही यह गाड़ी टॉप 10 कारों की लिस्ट में बनी हुई है. यह टाटा मोटर्स की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. हालांकि जल्द ही टाटा पंच के लिए मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं. दक्षिण कोरिया की कार मेकर कंपनी हुंडई (Hyundai) भारत में एक माइक्रो एसयूवी लॉन्च कर सकती है. यह छोटी एसयूवी कंपनी की Grand i10 के ही प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, इस गाड़ी की लॉन्चिंग अगले साल हो सकती है. 

नई माइक्रो SUV को Ai3 कोड-नाम दिया गया है. एक कॉम्पैक्ट यूटिलिटी व्हीकल (CUV) होगी, जो मुख्य रूप से ऐसे ग्राहकों के लिए होगी जो सस्ते में एसयूवी जैसा लुक चाहते हैं. मस्कुलर स्टाइल और पर्याप्त ग्राउंड क्लीयरेंस इस माइक्रो एसयूवी के दो खास फीचर होंगे. 

कंपनी की सबसे सस्ती SUV
कंपनी की यह कार भारत में हुंडई की सबसे सस्ती एसयूवी होगी. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो पहले से ही ग्रैंड i10 NIOS और Aura में मिलता है. यह इंजन 83PS की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

यह ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली कंपनी की हुंडई कैस्पर (Hyundai Casper) जैसी हो सकती है. बता दें कि Hyundai Casper की लंबाई 3,595mm, चौड़ाई 1,595mm और ऊंचाई 1,575mm है और इसका व्हीलबेस 2.4 मीटर है. फीचर्स की बात करें तो हुंडई कैस्पर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा टचस्क्रीन, सात एयरबैग, और ADAS जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news