Maruti Suzuki S Presso: मारुति सुजुकी की गाड़ियों पर लोग आंख बंद करके भरोसा करते हैं. लेकिन पिछले महीने कंपनी की सबसे सस्ती हैचबैक एस-प्रेसो पर लोगों ने बिल्कुल भरोसा नहीं दिखाया और इस कार को सिर्फ 8 लोगों ने ही खरीदा. आईए जानते हैं कि आखिर क्या है मारुति की इस गाड़ी में
Trending Photos
Maruti Suzuki S Presso: भारत के ऑटोमोबाइल के बाजार में मारुति सुजुकी की तमाम गाड़ियों का अपनी ही अलग क्रेज रहता है. लोग इस कंपनी की गाड़ी को खरीदने के लिए पागल रहते हैं, पिछले महीने दिसंबर, 2024 में मारुति वैगनआर की 17,000 गाड़ियां बिकी, इसके अलावा स्विफ्ट और बलेनो जैसे मॉडल को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं, और लगातार उन गाड़ियों की ब्रिकी बढ़ रही है, लेकिन पिछले महीने कंपनी की सबसे सस्ती हैचबैक एस-प्रेसो को सिर्फ 8 ग्राहक मिले, जिसकी वजह से हैचबैक एस-प्रेसो की मार्केट लगातार गिर रही है. आकड़ों के मुताबिक एस-प्रेसो की बिक्री में 86.67 फीसद की गिरावट देखने को मिली है.
मारुति की हैचबैक एस-प्रेसो की क्या है खासियत आईए जानते हैं.
इंजन
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 68bhp की मैक्सिमम पावर और 89Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इस कार में पेट्रोल इंजन के अलावा ग्राहकों को सीएनजी मोड का भी ऑप्शन मिल जाता है. ये कार सीएनजी पावरट्रेन के साथ 32.73 किमी प्रति लीटर माइलेज देने की क्षमता रखता है.
फीचर्स और कीमत
कार के फीचर्स की बात करें तो इस कार के इंटीरियर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर विंडो, 7.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और कीलेस एंट्री मिल जाते हैं. इसके अलावा सेफ्टी के लिए कार में स्पीड अलर्ट सिस्टम और एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. इस कार की शुरुआती कीमत 4.26 लाख रुपये है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 6.12 लाख रुपये तक जाती है.
बंद हो सकती है एस-प्रेसो
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो के अलावा बात करें तो मारुति सुजुकी वैगनआर, स्विफ्ट और बलेनो जैसे मॉडल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. उनकी ब्रिकी भी लगातार बढ़ रही है, लेकिन एस-प्रेसो का इस तरह से गिरता मार्केट उसके बंद होने के आसार दिखा रहे हैं.