Gen-3 के बाद ओला का एक और धमाका, कल लॉन्च होगी ये धांसू इलेक्ट्रिक बाइक, वायरल हुआ टीजर!
Advertisement
trendingNow12630420

Gen-3 के बाद ओला का एक और धमाका, कल लॉन्च होगी ये धांसू इलेक्ट्रिक बाइक, वायरल हुआ टीजर!

Ola Electric Bike: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Roadster X को लांच करने की तारीख को ऐलान कर दिया है. Roadster X को कल 5 फरवरी को लांच किया जाएगा. इसके लिए ओला ने इस बाइक का एक टीजर भी रिलीज किया है. 

Gen-3 के बाद ओला का एक और धमाका, कल लॉन्च होगी ये धांसू इलेक्ट्रिक बाइक, वायरल हुआ टीजर!

Ola Electric Bike: भारत में कैब सर्विस मुहैया कराने के लिए फेमस ओला कंपनी धीरे-धीरे अब बाइक और स्कूटर के मार्केट में भी अपनी पकड़ मजबूत कर रही है. हाल में ही ओला ने अपनी जेनरेशन-3 स्कूटर को लांच किया है, जो लोगों के बीच में काफी अच्छा रिस्पांस कर रही है. ऐसे में लोगों का ओला के स्कूटर के प्रति प्यार देखते हुए कंपनी ने एक और धांसू इलेक्ट्रिक बाइक को लांच करने की घोषणा कर दी है. कंपनी कल यानी 5 फरवरी को अपनी इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर X को लांच करने जा रही है, इसके लिए कंपनी ने इसका एक टीजर भी रिलीज किया है. आईए जानते हैं कि इस बाइक में क्या-क्या खास है. 

कीमत 
Ola Roadster X को कंपनी तीन बैटरी पैक ऑप्शन्स के साथ लांच करने की तैयारी कर रही है. तीनों वैरिएंट की कीमत अलग-अलग होगी. इनमें 2.5 kWh बैटरी की कीमत 74,999 रुपये, 3.5 kWh बैटरी की कीमत 84,999 रुपये है और .5 kWh बैटरी पैक वाले बाइक की कीमत 99,999 रुपये है. हालांकि असली कीमत का खुलासा कल यानी लांचिंग के दिन होगा. इससे पहले कंपनी ने S1X Gen 3 स्कूटर को लांच किया है, जिसकी कीमत 79,999 रुपये एक्स शोरूम प्राइस है. 

फीचर्स 
इस बाइक के फीचर्स की बात करूं तो इसमें 11 kW की पावर मिल सकती है, जो 14.75 bhp की रेंज से काम करेगी. इसके साथ-साथ इस बाइक की टॉप स्पीड 124 km/h तक होने का दावा किया जा रहा है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिर्फ 2.8 सेकेंड में 0-40 km/h की स्पीड पकड़ सकता है. इस बाइक में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और LED हेडलाइट्स जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. इस बाइक में 4.3-इंच LCD डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट डिस्क ब्रेक, RSU टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन के साथ-साथ 18-इंच के एलॉय व्हील्स दिया गया है. ये बाइक युवाओं को अपनी ओर खींचने में कामयाब होगी. 

Trending news