Mahindra Electric SUV Unveils: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दो ईवी ब्रांडों के तहत पांच इलेक्ट्रिक एसयूवी को अनवील किया है. यह दो ब्रांड XUV और BE हैं. इन्हीं ब्रांडो के तहत महिंद्रा नई 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी. इनमें INGLO EV प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल होगा, इसे भी कंपनी ने अभी अनवील किया है. XUV ब्रांड की ईवी में महिंद्रा की ट्विन पीक्स लोगो मिलेगा जबकि नए BE ब्रांड की इलेक्ट्रिक एसयूवी में BE लिखा मिलेगा. इन दो ब्रांडों की जो 5 ई-एसयूवी आनी हैं, वह XUV.e8, XUV.e9, BE.05, BE.07 और BE.09 होंगी. इनमें से पहली चार को 2024 और 2026 के बीच लॉन्च किया जाना है.
XUV.e8 को दिसंबर 2024 में लॉन्च किया जा सकता है. इसकी L x W x H- 4740 x 1900 x 1760 mm होगी, इसका व्हीलबेस 2762 mm होगा. इसमें प्रीमियम केबिन और इंटेलिजेंट ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा.
XUV.e9 को अप्रैल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है. इसकी L x W x H- 4790 x 1905 x 1690 mm है और व्हीलबेस 2775 mm है. यह इंटेलिजेंट इंटीरियर्स के साथ आएगी और इसमें पैनोरमिक स्काई रूफ मिलेगी.
BE.05 को अक्टूबर 2025 में लॉन्च किया जा सकता है. इसकी L x W x H- 4370 x 1900 x 1635 mm है और व्हीलबेस 2775 mm है. यह सही मायने में एक स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक व्हीकल (SEV) है. इसमें रेसिंग प्रेरित बोल्ड डिज़ाइन मिलता है.
BE.07 को अक्टूबर 2026 में लॉन्च किया जा सकता है. इसकी L x W x H- 4565 x 1900 x 1660 mm है और व्हीलबेस 2775 mm है. इसे कई मायनों में फर्स्ट क्लास एक्सपीरिएंस देने के लिए डिज़ाइन किया गया.
BE.09 को कब लॉन्च किया जा सकता है, अभी इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, माना जा रहा है कि इसे बाकी सभी के बाद में लॉन्च किया जाएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़