Salman Khan: सलमान खान के पास बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल एसयूवी है. उन्हें मुंबई के बांद्रा में अपनी Nissan Patrol एसयूवी में सवार देखा गया है.
Trending Photos
Salman Khan Bulletproof Nissan Patrol: सलमान खान को कुछ समय पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली थी. इसके बाद सुरक्षा कारणों से उन्हें इंटरनेशनल मार्केट से ऐसी एसयूवी इंपोर्ट की, जिसपर गोलियों का असर नहीं होता. उन्होंने बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल एसयूवी (Nissan Patrol) मंगाई थी. अब वह इस एसयूवी का इस्तेमाल करते हैं. हाल ही में उन्हें इस एसयूवी में सवार देखा गया है. वह मुंबई के बांद्रा में एक स्टूडियो से अपनी Nissan Patrol एसयूवी में सवार होकर निकले, जिसका वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर साझा किया गया है. वीडियो नीचे दिया गया है.
Nissan Patrol के इस खास वर्जन में सेफ्टी के लिहाज से बहुत तगड़े फीचर्स हैं. इसमें चारों ओर बुलेटप्रूफ ग्लास हैं. यह गोलीबारी से बी7 लेवल तक सुरक्षा देती है, जिसका मतलब है कि स्नाइपर राइफल्स भी इसमें बैठे शख्स को नुकसान नहीं पहुंचा पाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एसयूवी की कीमत 2 करोड़ रुपये तक है. बता दें कि सलमान खान के पास Bulletproof Toyota Land Cruiser LC200 भी है.
इंजन
निसान पेट्रोल बिक्री के लिए भारत में उपलब्ध नहीं है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ बेचा जाता है. इसका 4.0-लीटर V6 इंजन 279PS और 394Nm जनरेट करता है जबकि 5.6-लीटर V8 इंजन 406PS और 560Nm जनरेट करता है. दोनों में 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है. सलमान खान के पास 5.6-लीटर V8 इंजन वाली Nissan Patrol है. इसमें 4-व्हील-ड्राइव सिस्टम है.
फीचर्स
SUV में 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच ड्राइवर डिस्प्ले, 10.1 इंच रियर सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन, 13-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट रो सीट्स, व्हीकल डायनामिक कंट्रोल (VDC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर-व्यू कैमरा और हिल स्टार्ट और डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं. इसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे ड्राइवर-असिस्टेंस फीचर्स भी हैं.