Suzuki Swift नए अवतार में लॉन्च, फीचर्स में बड़ी-बड़ी कारें फेल, कीमत भी 15 लाख से ज्यादा
Advertisement
trendingNow11627201

Suzuki Swift नए अवतार में लॉन्च, फीचर्स में बड़ी-बड़ी कारें फेल, कीमत भी 15 लाख से ज्यादा

Maruti Suzuki Swift 2023: जो लोग स्विफ्ट को खरीदना चाहते हैं उनके लिए मार्केट में एक नया ऑप्शन आ गया है. दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता सुजुकी ने बैंकाक इंटरनेशनल मोटर शो (BIMS) में स्विफ्ट का मोक्का कैफे एडिशन (Mocca Cafe Edition) लॉन्च कर दिया है. यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है.

 

Suzuki Swift नए अवतार में लॉन्च, फीचर्स में बड़ी-बड़ी कारें फेल, कीमत भी 15 लाख से ज्यादा

Suzuki Swift Mocca Cafe Edition: भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी स्विफ्ट एक पॉपुलर हैचबैक कार है. इसके नए अवतार का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता सुजुकी ने बैंकाक इंटरनेशनल मोटर शो (BIMS) में स्विफ्ट का मोक्का कैफे एडिशन (Mocca Cafe Edition) लॉन्च कर दिया है. यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है, जो केवल थाईलैंड में उपलब्ध होगा. स्विफ्ट मोक्का कैफे एडिशन की कीमत 637,000 baht है, जो 15.36 लाख रुपये के बराबर है. यह रेग्युलर स्विफ्ट के मुकाबले महंगी है, लेकिन इसमें फीचर्स भी काफी शानदार मिलते हैं. भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी स्विफ्ट को 2005 से बेचा जा रहा है. इसे कई बार अपडेट किया जा चुका है. फिलहाल कार की कीमत 6-9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. 

डिजाइन में बदलाव की बात करें तो Swift Mocca Cafe Edition में कई अपडेट हैं जो इसे ज्यादा आक्रामक और स्पोर्टी लुक देते हैं. इनमें अग्रेसिव फ्रंट लिप स्पॉइलर, फॉग लाइट्स के ऊपर LED डीआरएल, और बॉडी क्लैडिंग शामिल है, जो फ्रंट स्पॉइलर से लेकर इसके व्हील आर्च और रियर बम्पर तक फैली हुई है. पीछे ट्विन फॉक्स एग्जॉस्ट टिप्स दिए  गए हैं. कार में  17-इंच के आफ्टर-मार्केट अलॉय व्हील मिलते हैं. 

Swift Mocca Cafe Edition में नया डुअल-टोन कलर कॉम्बिनेशन मिलता है. कार के निचले हिस्से में वॉर्म पेस्टल ब्राउन कलर और इसकी छत और ओआरवीएम पर स्ट्रॉन्ग बेज कलर है. इंटीरियर में डैशबोर्ड और डोर एलिमेंट्स पर पेस्टल ब्राउन, और नप्पा लेदर सीट अपहोल्स्ट्री बेज व ब्राउन रंगों में है. इसमें एंड्रॉइड ओएस पर चलने वाला 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो इंटीरियर से मेल खाता है. 

थाईलैंड में पेश किया गया मॉडल 1.2L पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो 83 PS की पावर और 108 Nm जेनरेट करता है. इंजन E20 फ्यूल (इथेनॉल 20% मिश्रण) पर चलता है. यह इसे स्विफ्ट लाइनअप में ज्यादा ईको-फ्रेंडली ऑप्शन बनाता है, जो उत्सर्जन को कम करने और ईंधन दक्षता में सुधार करने के लिए विकसित किया गया है. यह कार उन खरीदारों को ध्यान में रखकर लाई गई है, जो विश्वसनीय और स्पोर्टी ऑप्शन तलाश कर रहे हैं. 

कार जैसी दिखने वाली 3 पहियों की सुपर बाइक, Password से होती अनलॉक
10 लाख से सस्ती 10 धांसू SUV, कोई भी खरीद लो
महंगे पेट्रोल की झंझट खत्म! सबसे सस्ती CNG कारों की लिस्ट 
Challan से बचने की सबसे आसान Trick, बस फोन में डाउनलोड करना होगा छोटा-सा ऐप
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
फुल चार्ज में 315KM चलेगी सबसे सस्ती Electric Car, 5 साल में होगी 10 लाख की बचत
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Car AC से जुड़ी ये सच्चाई 99% लोगों को नहीं पता! पैसे बचाने के चक्कर में कर रहे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

 

Trending news