Tata Upcoming EV: भारत में जल्द लांच हो सकती है Tata Safari EV, Sierra EV और Harrier EV, कीमत से फीचर्स तक यहां देखें!
Advertisement
trendingNow12629316

Tata Upcoming EV: भारत में जल्द लांच हो सकती है Tata Safari EV, Sierra EV और Harrier EV, कीमत से फीचर्स तक यहां देखें!

Tata Upcoming EV: टाटा मोटर्स अपनी सबसे फेमस SUV Sierra को भारतीय बाजार में फिर से लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. इस बार Sierra को पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों वर्जन में लांच किया जाएगा. कंपनी ने इसको लेकर अपनी स्टेटमेंट जारी कर दी है.  

Tata Upcoming EV:  भारत में जल्द लांच हो सकती है Tata Safari EV, Sierra EV और Harrier EV, कीमत से फीचर्स तक यहां देखें!

Tata Upcoming EV: देश की सबसे फेमस ऑटो निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स EV सेगमेंट में अपनी पकड़ को भारतीय मार्केट में और मजबूत बनाने के लिए इस साल कई नए मॉडल लॉन्च करने जा रही है. अगर आप एक दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको थोड़ा इंतजार और करना चाहिए. ये इंतजार आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा. इस साल टाटा कंपनी अपनी Safari EV, Sierra EV और Harrier EV को लांच करने की पूरी तैयारी कर चुकी है. आईए जानते हैं टाटा की इन इवी की कीमत और फीचर्स के बारे में 

Tata Safari 
पिछले महीने हुए भारत ग्लोबल मोबोलिटी एक्सपो 2025 में टाटा मोटर्स ने अपनी सफारी इलेक्ट्रिक को शोकेस किया था, जिसके बाद से इसके लांच की बात सामने आने लगी थी. खबरों की माने तो टाटा इस महीने नई सफारी की कीमत का ऐलान कर सकती है. टाटा सफारी ईवी फुल चार्ज में 550 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है. इसके डिजाइन में भी काफी कुछ बदला गया है. वहीं इसकी कीमत की बात करूं तो कंपनी इसे मार्केट में 21 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लांच करने वाली है. 

Tata Harrier
टाटा सफारी के अलावा कंपनी अपनी Harrier इलेक्ट्रिक को भी इस साल लांच कर सकती है. कंपनी के मुताबिक ये फुल चार्ज में 450-550 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है. इस एसयूवी में ड्यूल मोटर आल व्हील ड्राइव सेटअप मिलेगा. जबकि इसके एंट्री लेवल वेरिएंट में सिंगल मोटर मिलने की बात की जा रही है. Harrier ईवी के साथ-साथ Harrier पेट्रोल को भी मार्केट में लांच किया जाएगा. कंपनी ने Harrier के नए मॉडल में कई बड़े बदलाव किए है, इस गाड़ी की कीमत 19 से 20 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है. 

Tata Sierra
Tata Moters अपनी सबसे फेमस SUV Sierra को फिर से बाजार में लांच करने की तैयारी कर रही है. इस बार कंपनी Sierra को तीनों वैरिएंट पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक वर्जन में उतारने की प्लानिंग कर रही है. इस गाड़ी में ICE वर्जन में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो 170 पीएस और 280 एनएम टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इसके अलावा इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन मिल सकता है. Sierra EV में 60-80 kWh का बैटरी पैक दिया गया है जो 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने की ताकत रखता है. Sierra EV की मार्केट प्राइस 20-22 लाख रुपये के बीच हो सकता है. 

Trending news