प्रताड़ना जीवन बर्बाद कर देती है; टॉयलेट सीट चटवाने के बाद छात्र की खुदकुशी पर भड़के राहुल गांधी
Advertisement
trendingNow12628841

प्रताड़ना जीवन बर्बाद कर देती है; टॉयलेट सीट चटवाने के बाद छात्र की खुदकुशी पर भड़के राहुल गांधी

Rahul Gandhi on Mihir Ahmed Suicide: पिछले दिनों केरल में 15 वर्षीय एक छात्र ने अपने घर की 26वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि उसको स्कूल में प्रताड़ित किया जाता था. जिसके बाद राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर आवाज उठाई है. उन्होंने अपनी पोस्ट में मां-बाप को सलाह दी है. 

प्रताड़ना जीवन बर्बाद कर देती है; टॉयलेट सीट चटवाने के बाद छात्र की खुदकुशी पर भड़के राहुल गांधी

Rahul Gandhi: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि केरल के एक स्कूल में परेशान किये जाने की वजह से एक छात्र के कथित तौर पर आत्महत्या कर लेने की दुखद घटना दिल दहला देने वाली है. उन्होंने कहा कि इसके लिए (प्रताड़ित करने वालों और कार्रवाई करने में नाकाम रहने वालों) जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. 

क्या बोले राहुल गांधी?

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया वेबसाइट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,'केरल के एक स्कूल में प्रताड़ना की वजह से आत्महत्या करने वाले मिहिर अहमद की दुखद मौत दिल दहला देने वाली है. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.' कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा,'किसी भी बच्चे को उस सब का सामना नहीं करना चाहिए जो मिहिर ने झेला.' 

'मां-बाप बच्चे की बात यकीन करें'

राहुल गांधी ने आगे कहा,'स्कूलों को बच्चों के लिए सुरक्षित स्थान होना चाहिए, फिर भी उसे लगातार यातनाएं सहनी पड़ीं. जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं - प्रताड़ित करने वाले और कार्रवाई करने में विफल रहने वाले - उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.' गांधी ने कहा,'प्रताड़ना नुकसानदेह है; यह जीवन को नष्ट कर देती है. माता-पिता को दया, प्रेम, सहानुभूति और बोलने के साहस की सीख देनी चाहिए. अगर आपका बच्चा कहता है कि उसे धमकाया जा रहा है तो उस पर विश्वास करें और अगर वह खुद धमका रहा है तो हस्तक्षेप करें.'

15 जनवरी को करली थी आत्म हत्या

एर्नाकुलम के तिरुवनीयूर में ग्लोबल पब्लिक स्कूल के छात्र मिहिर अहमद ने 15 जनवरी को अपने घर की 26वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. उसकी मां ने मिहिर को एक हंसमुख और बेहद एक्टिव बच्चा बताया. साथ ही वह यह समझने में नाकाम थी कि उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. सच्चाई का पता लगाने के लिए उसने उसके दोस्तों से बात की और उसके सोशल मीडिया मैसेजेज़ को देखा, जिसमें गंभीर दुर्व्यवहार के परेशान करने वाले सबूत मिले.

टायलेट सीट चाटने को किया मजबूर

राजना के मुताबिक मिहिर के साथ क्रूर और अपमानजनक व्यवहार किया गया था, जिसमें 'टॉयलेट सीट चाटने के लिए मजबूर करना.' भी शामिल था. जिसके मिहिर की मां ने मौत के कुछ दिनों बाद, उसकी मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने अपने बेटे के इस फैसले के पीछे रैगिंग और बदमाशी को मुख्य कारण बताया है. मां, राजना पीएम ने भी मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

क्या हो रही कार्रवाई?

पुलिस महानिदेशक (DGP) और मुख्यमंत्री कार्यालय को याचिकाएं प्रस्तुत की हैं, साथ ही स्कूल के उप-प्रधानाचार्य के ज़रिए कथित उत्पीड़न की जांच के लिए बाल कल्याण आयोग से संपर्क किया है. इसके अलावा केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने सामान्य शिक्षा निदेशक (DGI) को 15 जनवरी को छात्र की कथित आत्महत्या के मामले में व्यापक जांच करने का निर्देश दिया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news