Aaj ka Itihas: 71 साल पहले प्रयागराज कुंभ में ऐसा क्या हुआ था, जिसे याद करके आज भी सिहर उठते हैं लोग
Advertisement
trendingNow12628807

Aaj ka Itihas: 71 साल पहले प्रयागराज कुंभ में ऐसा क्या हुआ था, जिसे याद करके आज भी सिहर उठते हैं लोग

Prayagraj Kumbh 1954 News: प्रयागराज में आज से 71 साल पहले भी कुंभ का बड़ा मेला लगा था, जिसमें करोड़ों लोग शामिल होने के लिए पहुंचे थे. उस दौरान कुछ ऐसा घट गया, जिसे याद कर आज भी लोग सिहर उठते हैं.

Aaj ka Itihas: 71 साल पहले प्रयागराज कुंभ में ऐसा क्या हुआ था, जिसे याद करके आज भी सिहर उठते हैं लोग

Prayagraj Kumbh 1954 Stampede Incident: आज 3 फरवरी है और प्रयागराग महाकुंभ में अंतिम अमृत स्नान चल रहा है. जिसके लिए करोड़ों श्रद्धालु संगम पर पहुंचे हुए हैं. यह तारीख कई  दुखद घटनाओं का साक्षी रहा है. आज से 71 साल पहले यानी तीन फरवरी 1954 को इलाहाबाद में प्रयाग कुंभ के दौरान भगदड़ मचने से 500 लोगों की मृत्यु हो गई थी. करोड़ों लोगों को संगम तक खींच लाने वाले आस्था के इस पवित्र पर्व पर हुई यह अनहोनी हजारों आंखों में सदा के लिए आंसू छोड़ गई. इस घटना के बाद कुंभ मेले के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं और मेला प्रारूप में व्यापक बदलाव किए गए.

इसी तरह वर्ष 2006 में वह तीन फरवरी का ही दिन था, जब मिस्र में एक यात्री नौका के लाल सागर में डूब जाने के कारण एक हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई. देश-दुनिया के इतिहास में तीन फरवरी को और भी कई बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं. जिनका ब्योरा इस प्रकार है- 

बम्बई-कुर्ला के बीच पहली ट्रेन चली

वर्ष 1925 में इसी दिन बम्बई और कुर्ला के बीच पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन चली. थी. वर्ष 1954 में इसी दिन प्रयागराज कुंभ के दौरान भगदड़ मचने से 500 लोगों की मौत हुई थी. वर्ष 1959 में अमेरिका में विमान दुर्घटना में रॉक ‘एन’ रोल के तीन सदस्यों की मौत हो गई. इनमें 22 वर्ष का मशहूर गायक बडी हॉली भी शामिल था. 

सीएन अन्नादुरई का हुआ था निधन

वर्ष 1969 में कांजीवरम नटराजन अन्नादुरै तमिलनाडु के वरिष्ठ नेता सीएन अन्नादुरई का निधन हुआ था. इसके 2 साल बाद वर्ष 1971 में इसी दिन चंद्रमा पर तीसरे सफल मानवयुक्त अभियान के दौरान अमेरिका का अंतरिक्ष यान अपोलो 14 चंद्रमा की सतह पर उतरा. 

पनडुब्बी आईएनएस चक्र नेवी में शामिल

वर्ष 1986 : पोप ने कलकत्ता में मदर टेरेसा से मुलाकात की और दीन दुखियों की सेवा के लिए उनके द्वारा बनाए गए आश्रम ‘निर्मल हृदय’ का दौरा किया. वर्ष 1988 में परमाणु शक्ति से संचालित पहली पनडुब्बी आईएनएस चक्र को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया. 

जब लाल सागर में डूब गई नौका

वर्ष 2006 में मिस्र की एक यात्री नौका खराब मौसम के कारण लाल सागर में डूब गई. इस दुर्घटना में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. वर्ष 2018 में भारत ने न्यूजीलैंड में आयोजित अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में रिकार्ड चौथी बार खिताबी विजय दर्ज की. 

(एजेंसी भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news