Aaj Ki Taza Khabar: आज लोकसभा में पेश होगी वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट, जोरदार हंगामे के आसार
Advertisement
trendingNow12628931

Aaj Ki Taza Khabar: आज लोकसभा में पेश होगी वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट, जोरदार हंगामे के आसार

Aaj Ki Taza Khabar: संसद के बजट सत्र की लोकसभा और राज्यसभा कार्यवाई समेत देश और दुनिया से आने वाली तमाम बड़ी खबरों के अपडेट्स सही समय और मुख्तसर अंदाज में पढ़ने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें. 

Aaj Ki Taza Khabar: आज लोकसभा में पेश होगी वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट, जोरदार हंगामे के आसार
LIVE Blog

3 फरवरी की बड़ी खबर: संसद का बजट सत्र चल रहा है, शनिवार को लोकसभा में वित्त मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आम बजट पेश किया. इसके बाद आज लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर JPC की रिपोर्ट पेश की जाएगी. भाजपा सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली कमेटी रिपोर्ट और उससे जुड़े सबूत संसद में पेश करेगी. हालांकि इस मुद्दे पर संसद में बड़ी बहस देखने को मिल सकती है.

संसद की कार्यवाही समेत देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरें के अपडेट्स पढ़ने के लिए आप हमारे इसी पेज के साथ बने रहें.

03 February 2025
09:16 AM

'वक्फ बिल पर सरकार हमारी बात नहीं सुन रही'

वक्फ संशोधन बिल पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा,'आपने विपक्ष के सभी 44 संशोधनों को खारिज कर दिया और सत्ता पक्ष के सभी संशोधनों को स्वीकार कर लिया. आप हमारी बात नहीं सुन रहे हैं. क्या यह जेपीसी थी या औपचारिकता?'

09:12 AM

लोकसभा में बिल पेश करेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज लोकसभा में ग्रामीण प्रबंधन संस्थान आनंद की स्थापना के लिए एक बिल पेश करेंगे, जिसे 'त्रिभुवन' सहकारी विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाएगा और इसे राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया जाएगा, ताकि सहकारी क्षेत्र में तकनीकी और प्रबंधन शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके.

08:55 AM

आज थम जाएगा दिल्ली का चुनाव प्रचार

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हाई-वोल्टेज प्रचार सोमवार शाम 5:00 बजे समाप्त हो जाएगा, जिसमें तीनों प्रमुख राजनीतिक दल, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने अंतिम प्रयास करेंगे. राष्ट्रीय राजधानी में 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती और परिणामों की घोषणा 8 फरवरी को निर्धारित है.

08:01 AM

8 बजे तक 62 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान

प्रयागराज: बसंत पंचमी के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई. उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार आज सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया. 2 फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं. महाकुंभ 2025 का अंतिम अमृत स्नान आज बसंत पंचमी के अवसर पर हो रहा है.

07:26 AM

साढ़े तीन बजे से अपडेट ले रहे हैं सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 3.30 बजे से ही अपने सरकारी आवास के वॉर रूम में डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों को बसंत पंचमी के अमृत स्नान के बारे में लगातार अपडेट ले रहे हैं और आवश्यक निर्देश दे रहे हैं: उत्तर प्रदेश CMO

07:24 AM

नागा साधुओं का अमृत स्नान

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज, जूना अखाड़े के नागा साधु बसंत पंचमी के मौके पर अमृत स्नान के हिस्से के रूप में पवित्र स्नान करते हैं.

07:21 AM

महाकुंभ की ड्रोन तस्वीर

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेला क्षेत्र, त्रिवेणी संगम के ड्रोन दृश्य, जिसमें हजारों साधु-संत बसंत पंचमी के अवसर पर तीसरे अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहे हैं.

07:17 AM

महाकुंभ में साधु संतों पर पुष्प वर्षा

Maha Kumbh 2025: बसंत पंचमी के मौके पर त्रिवेणी संगम पर 'अमृत स्नान' के लिए इकट्ठा हुए साधु-संतों पर पुष्प वर्षा की जा रही है.

07:17 AM

14 खंडों में संशोधन

जगदंबिका पाल ने बताया,'हमारे सामने 44 खंड थे, जिनमें से 14 खंडों में सदस्यों के ज़रिए संशोधन प्रस्तावित किए गए थे. हमने बहुमत से मतदान किया और फिर इन संशोधनों को स्वीकार कर लिया गया.'

07:15 AM

लोकसभा अध्यक्ष से मिले जगदंबिका पाल

जगदंबिका पाल ने बिल पर समिति की आखिरी रिपोर्ट पेश करने के लिए गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की. उन्होंने बताया,'हमने रिपोर्ट और संशोधित विधेयक को स्वीकार कर लिया है. पहली बार हमने एक खंड शामिल किया है जिसमें कहा गया है कि वक्फ का लाभ हाशिए पर पड़े लोगों, गरीबों, महिलाओं और अनाथों को मिलना चाहिए. कल हम यह रिपोर्ट अध्यक्ष को सौंपेंगे.'

07:12 AM

लोकसभा में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल 2024

वक्फ (संशोधन) बिल 2024 पर जगदंबिका पाल की अगुवाई वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट आज यानी सोमवार को संसद में पेश की जाएगी, जहां बजट सत्र चल रहा है. कार्यसूची मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद जगदंबिका पाल, संजय जायसवाल के साथ, रिपोर्ट (हिंदी और अंग्रेजी संस्करण) के साथ-साथ समिति के सामने दिए गए सबूतों के रिकॉर्ड को पेश करेंगे, जिससे समिति को इस निष्कर्ष पर पहुंचने में मदद मिली.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news