Bike से लॉन्ग ट्रिप पर जाने की प्लानिंग, तो रट लेना ये 5 टिप्स, वरना हो सकती है परेशानी
Advertisement
trendingNow11434383

Bike से लॉन्ग ट्रिप पर जाने की प्लानिंग, तो रट लेना ये 5 टिप्स, वरना हो सकती है परेशानी

Bike Long Road Trip: बहुत से लोग बाइक के जरिए लॉन्ग ट्रिप्स पर भी जाते हैं. अगर आप भी पहली बार बाइक से किसी लॉन्ग ट्रिप पर निकल रहे हैं तो यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि लंबी ट्रिप (Bike Long Road Trip) पर निकलने से पहले किन-किन बातों का बहुत ज्यादा ख्याल रखना चाहिए

 

Bike से लॉन्ग ट्रिप पर जाने की प्लानिंग, तो रट लेना ये 5 टिप्स, वरना हो सकती है परेशानी

Long Motorcycle Ride Tips: बाइक चालाना कुछ लोगों की मजबूरी है, तो कुछ शौकिया तौर पर बाइक राइडिंग करते हैं. बहुत से लोग बाइक के जरिए लॉन्ग ट्रिप्स पर भी जाते हैं. अगर आप भी पहली बार बाइक से किसी लॉन्ग ट्रिप पर निकल रहे हैं तो यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि लंबी ट्रिप (Bike Long Road Trip) पर निकलने से पहले किन-किन बातों का बहुत ज्यादा ख्याल रखना चाहिए. हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जो बाइक से आपके लंबे सफर को आसान बना देंगे. 

1. जब भी आप बाइक से लंबी यात्रा पर जा रहे हों, तो सुनिश्चित करें कि आपकी बाइक की सर्विसिंग हो गई है. सर्विस के दौरान बाइक का इंजन ऑइल बदलने से लेकर इसके पार्ट्स को भी चेक किया जाता है. ऐसा करने से आपको रास्ते में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. सर्विस के बाद उम्मीद है कि आपका रोड ट्रिप का अनुभव बेहतर होगा.

2. लॉन्ग ट्रिप पर बाइक चलाते समय आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बॉडी को प्रॉपर रेस्ट मिले. लगातार लंबी दूरी तक बाइक नहीं चलानी चाहिए. 
इसका सीधा असर आपके शरीर पर पड़ता है. इसलिए हर 1 से 2 घंटे चलने के बाद कुछ देर के लिए जरूर रूकें. आप टी ब्रेक ले सकते हैं और फिर से सफर शुरू कर सकते हैं. 

3. अगर आपका सफर 10 घंटे से ज्यादा का है, तो बीच में बड़ा स्टे जरूर रखें. आप किसी होटल में सोने के लिए रुक सकते हैं. इससे आपकी बॉडी फ्रेश महसूस करेगी और आप अपना लंबा सफर बिना ज्यादा थकान के पूरा कर पाएंगे. अगर आप लगातार ज्यादा घंटे चलेंगे तो आप बीमार भी हो सकते हैं. 

4. सफर पर जाने से पहले आपको बाइक के टायरों की जांच भी करनी चाहिए. अगर बाइक के टायर पुराने हो चुके हैं और आपको लगता है कि उन्हें बदलने की जरूरत है, तो बाइक के टायर बदलवा लें. क्योंकि लॉन्ग ट्रिप के लिए आपको अच्छे टायरों की खास जरूरत पड़ने वाली है. 

5. रोड ट्रिप पर जाने से पहले आपको मौसम (Weather) की जानकारी भी कर लेनी चाहिए. आप जहां जा रहे हैं उस लोकेशन और रास्ते के दौरान कैसा मौसम रहने की संभावना है, यह इंटरनेट पर चेक कर लें. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news