Electric Car मार्केट में मचेगा धमाल! आ रही ये बेस्ट सेलिंग कार, फुल चार्ज में 500KM दौड़ेगी
Advertisement
trendingNow11658832

Electric Car मार्केट में मचेगा धमाल! आ रही ये बेस्ट सेलिंग कार, फुल चार्ज में 500KM दौड़ेगी

Volkswagen First Electric Car: इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर में 82kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया जाएगा. कंपनी का कहना है कि यह फुल चार्ज में करीब 500 किलोमीटर तक चल सकती है. इसमें दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 299 हॉर्स पावर और 460Nm टॉर्क आउटपुट जनरेट करती है.

Electric Car मार्केट में मचेगा धमाल! आ रही ये बेस्ट सेलिंग कार, फुल चार्ज में 500KM दौड़ेगी

Volkswagen id.4 Electric Car: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है. इसी के साथ कार निर्माता कंपनियों को भी नए-नए ऑप्शंस के साथ आना पड़ रहा है. इस बीच जर्मनी की दिग्गज कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन (volkswagen) ने भी इस सेगमेंट में एंट्री करने की योजना बना ली है. कंपनी भारत में अपनी आईडी 4 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर (volkswagen id.4) को लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने हाल ही में इस इलेक्ट्रिक के जीटीएक्स वर्जन को भारत में शोकेस किया. आपको बता दें कि यह ग्लोबल मार्केट में कंपनी की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार है. हालांकि भारत में यह फॉक्सवैगन की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसका सीधा मुकाबला Kia EV6 के साथ रह सकता है.

फुल चार्ज में 500KM रेंज
GTX इस इलेक्ट्रिक कार का टॉप वेरियंट है, जो ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है. इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर में 82kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया जाएगा. कंपनी का कहना है कि यह फुल चार्ज में करीब 500 किलोमीटर तक चल सकती है. इसमें दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 299 हॉर्स पावर और 460Nm टॉर्क आउटपुट जनरेट करती है. आपको बता दें कि यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड सिर्फ 6 सेकंड में पा लेती है. इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा की है.

कब होगी लॉन्चिंग
फॉक्सवैगन की भारत में इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में कदम रखने की योजना है. कंपनी ने अगले साल अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) एसयूवी आईडी.4 की पेशकश के साथ ईवी क्षेत्र में प्रवेश करने की योजना बनायी है. फॉक्सवैगन को 2030 तक भारत में अपनी कुल बिक्री का 25-30 प्रतिशत ईवी से आने की उम्मीद है.

कंपनी को इस साल 40-45 प्रतिशत की बिक्री वृद्धि की उम्मीद है. इसने भारतीय बाजार में अपने मौजूदा पारंपरिक इंजन मॉडल, टाइगुन और वर्टुस के कई नए संस्करण पेश किए हैं. फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ब्रांड के निदेशक आशीष गुप्ता ने कहा कि कंपनी भारत में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिये कदम उठा रही है. गुप्ता ने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक परिवहन प्रणाली उम्मीद से ज्यादा तेजी से बढ़ी है और विभिन्न अध्ययनों के आधार पर कंपनी का मानना ​​है कि 2030 तक देश में यात्री वाहन खंड में ईवी की हिस्सेदारी कुल बिक्री का लगभग 18-30 प्रतिशत हो सकती है.

Mileage की टेंशन भुला देगी ये बाइक, 1 लीटर में 75KM दौड़ती है, कीमत बस 62 हजार
कभी धड़ाधड़ बिकती थी Rajdoot, इस वजह से हुई मार्केट से गायब, सामने आया 33 साल पुराना वीडियो
Salman Khan की बुलेटप्रूफ कार, Sniper राइफल भी नहीं बिगाड़ पाएगी कुछ, ऐसे हैं फीचर्स
Car Bootspace: कार की डिक्की को लीटर में क्यों नापते हैं? बड़ी ही अजीब है वजह
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
Second Hand Car लेते वक्त इन फ्रॉड से बच जाना, नहीं तो सस्ती गाड़ी पड़ जाएगी महंगी
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Alloy Wheel या Steel Wheel में कौन है बेस्ट, सच जान लिया तो कभी नहीं करेंगे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news