Budget 2025 Live Streaming: पूरे देश की निगाहें बजट पर टिकी होती हैं. लोग बजट सेशन को लाइव देखना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप यह सोच रहै हैं कि इस बजट को कब और कहां देख सकते हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आइए हम आपको बताते है कि बजट की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं.
Trending Photos
India Budget 2025 Live Streaming: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को अपना लगातार 8वां बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्री शनिवार 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्री सुबह 11 बजे बजट भाषण देंगे. पूरे देश की निगाहें बजट पर टिकी होती हैं. लोग बजट सेशन को लाइव देखना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप यह सोच रहै हैं कि इस बजट को कब और कहां देख सकते हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आइए हम आपको बताते है कि बजट की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं.
Budget की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण 1 फरवरी को सुबह 11:00 बजे से लाइव प्रसारित किया जाएगा. आपको बता दें कि आप बजट की लाइव स्ट्रीमिंग ऑफिशियल यूनियन बजट वेबसाइट indiabudget.gov.in पर देख सकते हैं. इसके साथ ही आप Sansad TV पर भी बजट की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. बजट के रियल टाइम अपडेट और एक्सपर्ट एनालिसिस के लिए आप जी न्यूज की वेबसाइट पढ़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें - मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे...बजट में मिडिल क्लास को मिलने वाली है गुड न्यूज ? पीएम मोदी ने बातों-बातों में कर दिया इशारा
इकोनॉमिक सर्वे
इससे पहले आज वित्त मंत्री सीतारमण ने संसद में इकोनॉमिक सर्वे पेश किया. सर्वे में भारत की जीडीपी 6.3-6.8% के बीच बढ़ने का अनुमान लगाया गया है. बजट काफी महत्तपूर्ण होता है. इसलिए देश में सभी लोग बजट को देखते हैं. बजट में उन सभी योजनाओं के बारे में बताया जाता है, जिनपर सरकार पैसे खर्च करती है. लोगों को उम्मीद होती है कि सरकार बजट में उनके लिए टैक्स में कुछ राहत देगी. इसी से लोग अपने इन्वेस्टमेंट के बारे में प्लान करते हैं.
यह भी पढ़ें - अपने घर के बजट से समझिए कैसे बनता है देश का बजट; कहां, कितना खर्च, कैसे ये सब तय करती है सरकार?