पैसा रख लें तैयार, अगले हफ्ते खुलेंगे 5 नए IPO, 8 की होगी लिस्टिंग; लिस्ट में लक्ष्मी डेंटल भी
Advertisement
trendingNow12598319

पैसा रख लें तैयार, अगले हफ्ते खुलेंगे 5 नए IPO, 8 की होगी लिस्टिंग; लिस्ट में लक्ष्मी डेंटल भी

Share Market: मेनबोर्ड कैटेगरी में लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ 13 जनवरी को खुल रहा है और 15 जनवरी तक आम निवेशक इसमें बोली लगा सकते हैं. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 407 रुपये प्रति शेयर से लेकर 428 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

पैसा रख लें तैयार, अगले हफ्ते खुलेंगे 5 नए IPO, 8 की होगी लिस्टिंग; लिस्ट में लक्ष्मी डेंटल भी

Upcoming IPO: इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में निवेश के लिए इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए खुशखबरी है. अगले हफ्ते पांच नए पब्लिक इश्यू लॉन्च होने वाले हैं. इसमें एक मेनबोर्ड और चार एसएमई आईपीओ होंगे.

मेनबोर्ड कैटेगरी में लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ 13 जनवरी को खुल रहा है और 15 जनवरी तक आम निवेशक इसमें बोली लगा सकते हैं. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 407 रुपये प्रति शेयर से लेकर 428 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

इस आईपीओ का इश्यू साइज 698.1 करोड़ रुपये होगा. इसमें 138 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और 560.1 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है. इसका अलॉटमेंट 16 जनवरी और लिस्टिंग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) एवं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 20 जनवरी को हो सकती है.
इसके अलावा चार एसएमई आईपीओ भी खुल रहे हैं.

17 जनवरी से खुलेगा EMA पार्टनर्स का IPO

ईएमए पार्टनर्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 17 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 21 जनवरी को बंद होगा, जिसका प्राइस बैंड 117 रुपये से 124 रुपये प्रति शेयर के बीच है. इस इश्यू में 66.14 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 9.87 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है.

लैंड इमिग्रेशन कंसल्टेंट्स लिमिटेड का पब्लिक इश्यू 16 जनवरी को खुलेगा और 20 जनवरी को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 70 से 72 रुपये प्रति शेयर है. यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, जिसका लक्ष्य 40.32 करोड़ रुपये जुटाना है.

रिखव सिक्योरिटीज लिमिटेड भी 15 जनवरी को अपना आईपीओ लॉन्च करेगा, जो 17 जनवरी को बंद होगा. 88.82 करोड़ रुपये के इश्यू में फ्रेश इश्यू और ओएफएस शामिल है. इसका प्राइस बैंड 82 से 86 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.

काबरा ज्वेल्स लिमिटेड का आईपीओ 15 जनवरी को खुलेगा और 17 जनवरी को बंद होगा. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 121 से 128 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस इश्यू का साइज 40 करोड़ रुपये है.

आठ IPO की होगी लिस्टिंग

इसके अलावा आने वाले हफ्ते में आठ आईपीओ लिस्ट होंगे. स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड की लिस्टिंग 13 जनवरी को होगी. 14 जनवरी को क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड और कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्ट होने वाले हैं.

वहीं, पांच एसएमई कंपनियों की भी लिस्टिंग 13 जनवरी से लेकर 17 जनवरी के बीच होगी. इसमें इंडोबेल इंसुलेशन, अवाक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स, बीआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर, डेल्टा ऑटोकॉर्प और सत करतार शॉपिंग शामिल हैं.

(एजेंसी- IANS)

Trending news