Nifty Sensex Today: फ्लैट बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 5 अंक की तेजी और निफ्टी में 26 अंक की गिरावट
Advertisement
trendingNow12626061

Nifty Sensex Today: फ्लैट बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 5 अंक की तेजी और निफ्टी में 26 अंक की गिरावट

Budget 2025 in Hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश कर दिया है. आम जनता से लेकर कॉर्पोरेट जगत को भी इस बजट का से इंतजार रहा. सरकार की तरफ से महंगाई और टैक्स के साथ-साथ मिडिल क्लास के भी कई ऐलान किए गए. सबसे बड़ा ऐलान नए टैक्स स्लैब को लेकर रहा जिसे बढ़ाकर 12 लाख कर दिया गया है.  

Nifty Sensex Today: फ्लैट बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 5 अंक की तेजी और निफ्टी में 26 अंक की गिरावट
LIVE Blog

Budget 2025 | Nirmala Sitharaman | 
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आम बजट पेश कर दिया है. 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश हुआ है. आम जनता से लेकर कॉर्पोरेट जगत को भी इस बजट का इंतजार रहा. सरकार की तरफ से महंगाई और टैक्स के साथ-साथ मिडिल क्लास के भी कई ऐलान किए गए हैं. इस साल का बजट भी पिछले तीन सालों की तरह पेपर लेस है यानि कि ब्रीफकेस को लाल कपड़े में लपेटकर वित्त मंत्री संसद पहुंची हैं. सबसे बड़ा ऐलान नए टैक्स स्लैब को लेकर रहा जिसे बढ़ाकर 12 लाख कर दिया गया है. सीतारमण ने ऐलान करते हुए कहा कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्‍स देने की आवश्‍यकता नहीं है. यह बदलाव न्‍यू टैक्‍स व्‍यवस्‍था के तहत की गई है. 

आय टैक्स 
0 - 4 लाख   Nil (कोई कर नहीं)
4 -   8 लाख  5%
8 - 12 लाख 10%
12 - 16 लाख  15%
16 - 20 लाख  20%
20 - 24 लाख  25%
24 लाख+  30%

 

01 February 2025
18:20 PM

बजट के दिन भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स, निफ्टी स्थिर रुख के साथ बंद

आम बजट के दिन शनिवार को आयोजित विशेष कारोबारी सत्र में स्थानीय शेयर बाजार काफी उतार-चढ़ाव के बीच स्थिर बंद हुए. सेंसेक्स में 5.39 अंक की मामूली बढ़त रही, जबकि निफ्टी में 26.25 अंक की गिरावट आई. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय बजट खुदरा निवेशकों और समग्र बाजारों के लिए अधिक उत्साह नहीं जगा पाया. हालांकि, बजट में नई कर व्यवस्था में 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय को कर-मुक्त करने और कर स्लैब में फेरबदल की घोषणा के बाद उपभोग से संबंधित क्षेत्रों में खरीदारी को बढ़ावा मिला और इससे बाजार लगभग स्थिर रुख के साथ बंद हुआ. अमूमन शनिवार को शेयर बाजारों में कारोबार बंद रहता है लेकिन इस बार शनिवार को ही केंद्रीय बजट पेश होने के कारण शेयर बाजार कारोबार के लिए खुले थे. भारी उतार-चढ़ाव वाले कारोबारी सत्र में बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 5.39 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 77,505.96 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 77,899.05 अंक का उच्चतम और 77,006.47 अंक का न्यूनतम स्तर छुआ और इसमें कुल 892.58 अंक का उतार-चढ़ाव देखा गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी 26.25 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,482.15 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी ने 23,632.45 अंक के उच्च और 23,318.30 अंक के निचले स्तर को छुआ. इससे पिछले चार दिनों से बाजार में तेजी थी.

17:32 PM

Budget Analysis: बजट में छिपा बिहार का विक्ट्री प्लान?

जानकारों का मानना है कि बजट में बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के विनिंग प्लान की झलक दिख रही है. दरअसल निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के साथ-साथ पटना, बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण और विस्तार, बिहार मखाना बोर्ड का गठन, फूड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट का निर्माण, IIT पटना की सीटों और हॉस्टल का विस्तार समेत मिथिलांचल के किसानों को सौगात दी है.

17:30 PM

Budget 2025 Bihar Politics: आम बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के ऊपर छप्पर फाड़ के रुपये-पैसों की बारिश की है. इसे प्रधानमंत्री मोदी की बिहार के लोगों के प्रति उदारता कहें या आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की सीएम नीतीश कुमार की जगह बड़े भाई की भूमिका में आने की स्क्रिप्ट. इसे लेकर तमाम तरह की अटकलों को दौर दिल्ली से लेकर बिहार की गली-मोहल्लों तक लगाया जा रहा है. बिहार की सियासत की जरा भी समझ रखने वालों ने बिहार के लिए हुई घोषणाओं को सीधे सीधे चुनावों से जोड़ा है. बजट से गदगद और बमबम  बिहारी लोग अपनी माटी के लिए दिल्ली का खजाना खोले जाने से उत्साहित हैं. 

17:00 PM

PM Modi on Budget 2025: क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज भारत के विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. ये 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट है, ये हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है. हमने कई क्षेत्र युवाओं के लिए खोल दिए हैं. ये विकसित भारत ​के मिशन को आगे ले जाने वाला है, ये बजट फोर्स मल्टीप्लायर है. आमतौर पर बजट का फोकस इस पर रहता है कि सरकारी खजाना कैसे भरेगा? लेकिन यह बजट उससे बिलकुल उल्टा है. यह बजट, देश के नागरिकों की जेब कैसे भरेगा? देश के नागरिकों की बचत कैसे बढ़ेगी और देश के नागरिक विकास के भागीदार कैसे बनेंगे? ये बजट इन सवालों का जवाब देने के लिए एक बहुत मजबूत नींव का आधार रखता है.'

16:49 PM

Budget 2025: एनएसई सीईओ-एमडी की राय

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष कुमार चौहान ने शनिवार को कहा कि बजट 2025-26 में सरकार ने संतुलन बनाए रखा है. इससे देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी. इसके साथ ही खपत में भी इजाफा होगा. समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए चौहान ने कहा कि बजट में तीन चीजों में संतुलन बनाए रखा गया है. वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राजकोषीय घाटे का लक्ष्य 4.4 प्रतिशत तय किया गया है. इसके अलावा इनकम टैक्स में छूट को बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दिया गया है. इससे मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी. साथ ही लोग अधिक बचत कर पाएंगे और उपभोग भी बढ़ेगा.

16:00 PM

Budget News : सेंसेक्स चढ़ा

सेंसेक्स 5 अंक चढ़कर 77,506 पर बंद निफ्टी 26 अंक गिरकर 23,482 पर बंद बैंक निफ्टी 80 अंक गिरकर 49,507 पर बंद

15:51 PM

बजट पर क्या बोले यूपी के सीएम योगी 

सीएम योगी ने शनिवार को पेश आम बजट को विकसित भारत के संकल्प के लिए उठाए गए ठोस कदमों की आधारशिला बताया है. योगी ने आज के बजट को 4 अक्षरों में इसे परिभाषित किया है. गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के रूप में परिभाषित किया.  इससे आत्म निर्भर भारत का निर्माण करना है. योगी ने कहा- 'भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ी है.. राज्यों के इंफ्रा पर ध्यान देने का जो प्रावधान किया गया है, माध्यम वर्ग को राहत देते हुए टैक्स की रिबेट में छूट देने का कार्य स्वागत योग्य है.'

15:48 PM

बजट पर राहुल गांधी का रिएक्शन, बोले- गोली के घावों के लिए ये महज बैंड एड

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजट पर तंज कसते हुए निशाना साधा. राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- 'वैश्विक अनिश्चितता के बीच, आर्थिक संकट को दूर करने के लिए बड़े और आदर्शवादी बदलाव की जरूरत थी. लेकिन यह सरकार विचारों से दिवालिया है'.

 

15:01 PM

तेजस्वी बोले- ये तो जुमलेबाजी बजट है 

- बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार के आम बजट को पूरी तरह जुमलेबाजी बताते हुए कहा कि इसमें कोई नई बात नहीं दिखी. उन्होंने कहा कि इसमें गांव, ग्रामीण और गरीबों के लिए कुछ नहीं दिया गया. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में अगले वित्तीय वर्ष का बजट पेश किया. इस आम बजट पर बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार को कुछ नहीं मिला. बिहार सरकार समेत सभी लोग विशेष पैकेज की मांग कर रहे थे, लेकिन मिला क्या? यह तो बिहार के साथ सौतेला व्यवहार है.

- तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बजट पूरी तरह से जुमलेबाजी है. जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है, बिहार को ठगने का काम किया गया है. बिहार के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है. विशेष पैकेज की कोई बात नहीं की गई है. विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा या नहीं, कोई नहीं जानता. बिहार को लेकर जो भी घोषणा की गई है, वह सब पुरानी है. पहले रेल बजट अलग होता था, जिसमें नई ट्रेनों, किराए को लेकर बात की जाती थी. अब तो कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि पटना हवाई अड्डे को लेकर बात कही गई है, यह कब तक पूरा होगा, कितनी राशि खर्च की जाएगी, कुछ नहीं बताया गया है. बिहटा हवाई अड्डा को लेकर जमीन कब की दे दी गई है, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं किया गया है.

14:09 PM

प्रियंका चतुर्वेदी ने बजट में किस चीज की तारीफ की

- शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बजट को मध्यम वर्ग की जीत बताया और कहा कि यह उनकी लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा करने का परिणाम है, खासकर तब जब लोकसभा चुनाव में बीजेपी 240 सीटों तक सीमित रह गई. उन्होंने 12 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट का स्वागत किया और कहा कि आखिरकार मध्यम वर्ग की आवाज सुनी गई. साथ ही, उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बिहार को यह सोचने पर मजबूर होना पड़ रहा होगा कि क्या हर साल चुनाव कराए जा सकते हैं, क्योंकि चुनावी राज्य होने के कारण उसे बजट में खास महत्व मिला है.

13:45 PM

बजट से क्यों दुखी हैं केजरीवाल

- दिल्ली के पूर्व सीएम ने ट्वीट करते हुए बजट पर दुख व्यक्त किया है.

''देश के खजाने का एक बड़ा हिस्सा चंद अमीर अरबपतियों के क़र्ज़े माफ़ करने में चला जाता है. मैंने माँग की थी कि बजट में ये ऐलान किया जाए कि आगे से किसी अरबपति के क़र्ज़ माफ़ नहीं किए जाएँगे. इस से बचने वाले पैसे से
1. मिडल क्लास के होम लोन और व्हीकल लोन में छूट दी जाए; किसानों के कर्ज़े माफ़ किए जायें.
2. इनकम टैक्स और GST की टैक्स दरें आधी की जायें.
मुझे दुख है कि ये नहीं किया गया.''

13:33 PM

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम बोले- 

- कार्ति चिदंबरम ने बजट को लेकर कहा कि इसकी गहराई से जांच किए बिना कोई भी बुद्धिमत्तापूर्ण टिप्पणी करना मुश्किल है, क्योंकि बजट में असली सच्चाई हमेशा बारीकियों में छिपी होती है. सिर्फ वित्त मंत्री के भाषण को सुनकर कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता. उन्होंने कहा कि इस बार कई नई योजनाओं की घोषणा की गई है, लेकिन यह भी देखना जरूरी है कि पिछले बजट में घोषित योजनाओं का क्या हुआ. पिछली बार भी कई भव्य योजनाएँ पेश की गई थीं, तो अब सवाल यह है कि उनकी वर्तमान स्थिति क्या है?

- उन्होंने आगे कहा कि इस बार भी कई योजनाओं की घोषणा की गई है, जिनके बारे में खुद सरकार का कहना है कि इन्हें 2029 में मौजूदा संसद कार्यकाल के बाद पूरा किया जाएगा. ऐसे में इन योजनाओं की प्रभावशीलता पर सवाल उठता है. उन्होंने यह भी कहा कि यह आम बात हो गई है कि जब भी किसी राज्य में चुनाव आते हैं, तो उसे बजट में असामान्य रूप से अधिक महत्व दिया जाता है. उन्होंने बजट को राजनीतिक दिशा में केंद्रित बताते हुए कहा कि अब यह एक प्रवृत्ति बन चुकी है कि चुनावी गणित के आधार पर बजट तैयार किया जाता है.

13:27 PM

नीतीश के करीबी संजय झा क्या बोले- 

- जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने बजट को बिहार के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सबसे बड़ी घोषणा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की है, जो राज्य के विकास में बड़ा कदम साबित होगा. उन्होंने यह भी कहा कि मिथिला और कोसी क्षेत्र में 85-90% मखाना की खेती होती है, और अब इसकी वैश्विक मांग बढ़ रही है. इसको देखते हुए एक मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा की गई है. इसके अलावा, पश्चिमी कोसी सिंचाई प्रणाली की लंबे समय से मांग की जा रही थी, जिसे वित्त मंत्री ने स्वीकार कर लिया है.

- उन्होंने कहा कि बजट में एक फूड-प्रोसेसिंग संस्थान की स्थापना की भी घोषणा की गई है, जो राज्य के कृषि क्षेत्र को मजबूती देगा. कुल मिलाकर, उन्होंने इन घोषणाओं को बिहार के लिए सकारात्मक बताया. साथ ही, 12 लाख रुपये तक की आय पर कर राहत को एक बड़ी राहत करार दिया.

13:22 PM

सिंधिया बोले- ये विकसित भारत का बजट 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बजट को "विकसित भारत" की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि यह प्रधानमंत्री के नए और ऊर्जा से भरपूर भारत के सपने को साकार करने का संकल्प है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र का गहराई से अध्ययन करने के बाद एक नया खाका तैयार किया गया है, जिससे यह बजट समग्र रूप से भारत को आगे ले जाने वाला साबित होगा. सिंधिया के अनुसार, यह बजट न केवल भारत को आत्मनिर्भर बनाएगा बल्कि देश को "विश्वगुरु" के रूप में स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

13:15 PM

अखिलेश बोले बजट से ज्यादा जरूरी है कुंभ की मौतों का सही आंकड़ा

- समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महाकुंभ हर 12 साल में आता है, लेकिन उनके लिए बजट के आंकड़ों से ज्यादा महत्वपूर्ण महाकुंभ में मची भगदड़ में मारे गए लोगों का डेटा है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अब तक यह बताने में असमर्थ है कि कितने लोग मारे गए, लापता हुए या घायल हुए. उन्होंने सरकार द्वारा जारी मृत्यु संख्या को झूठा करार देते हुए सवाल किया कि आखिर क्या व्यवस्था की गई थी. अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार खुद को हिंदुओं की पार्टी कहती है, लेकिन हिंदुओं के सबसे बड़े पर्व के लिए उचित प्रबंध नहीं कर पाई. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए पूछा कि क्या यही "विकसित भारत" की परिभाषा है, जहां लोग भगदड़ में मारे जाते हैं?

13:05 PM

दयानिधि मारन बोले- बिहार चुनाव को देखकर पेश किया गया ऐसा बजट 

- केंद्रीय बजट 2024 को लेकर डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह बजट बेहद निराशाजनक है. उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा दी गई कर छूट पर सवाल उठाते हुए कहा कि बजट में 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई कर नहीं बताया गया, लेकिन बाद में 8-12 लाख रुपये की आय पर 10% कर लगाने की बात कही गई, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा होती है. उन्होंने इसे एक तरह से मतदाताओं को लुभाने की रणनीति करार दिया और कहा कि मध्यम वर्ग को फिर से ठगा गया है, क्योंकि यह छूट सीधी और सरल नहीं है, बल्कि इसमें कई तकनीकी जटिलताएँ हैं, जैसे कि टीडीएस का दावा करना.

- दयानिधि मारन ने आगे कहा कि इस बजट में देश के बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान नहीं दिया गया है, बल्कि इसे बिहार चुनाव को देखते हुए बिहार केंद्रित कर दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि तमिलनाडु और अन्य दक्षिणी राज्यों के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं कहा गया, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि सरकार क्षेत्रीय संतुलन बनाए रखने में विफल रही है. उनका मानना है कि यह बजट राष्ट्रीय विकास को दरकिनार कर चुनावी राजनीति से प्रेरित है, जिससे देश के अन्य हिस्सों को अनदेखा किया गया है.

13:01 PM

बजट पर क्या बोले पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और राज्यसभा सांसद एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने मध्यम वर्ग, चिकित्सा क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों को लाभ देने के लिए कई अच्छे कदम उठाए हैं. मैं इस बजट का स्वागत करता हूं.

12:20 PM
New Income Tax Slab: इनकम टैक्स स्लैब न्यू रिजीम
 
आय टैक्स 
0 - 4 लाख   Nil (कोई कर नहीं)
4 -   8 लाख  5%
8 - 12 लाख 10%
12 - 16 लाख  15%
16 - 20 लाख  20%
20 - 24 लाख  25%
24 लाख+  30%

 

12:10 PM

New Tax Slab Live: बड़ा ऐलान- 12 लाख की आय पर नहीं देना होगा कोई टैक्स

- वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स पर बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि 12 लाख की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. वैसे भी इस बार बजट से टैक्सपेयर्स को काफी उम्मीदें थीं. माना जा रहा था कि पुरानी और नई, दोनों तरह की इनकम टैक्स व्यवस्थाओं में टैक्सपेयर्स को कई छूट और कटौती दी जा सकती हैं.

12:02 PM

बीमा क्षेत्र के लिए FDI 100 प्रतिशत

- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बीमा क्षेत्र के लिए FDI सीमा 74 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत की जाएगी. यह बढ़ी हुई सीमा उन कंपनियों के लिए उपलब्ध होगी जो भारत में पूरा प्रीमियम निवेश करती हैं. विदेशी निवेश से जुड़ी मौजूदा सुरक्षा और शर्तों की समीक्षा की जाएगी और उन्हें सरल बनाया जाएगा.

- इसके अलावा उन्होंने कहा कि जुलाई 2024 के बजट में घोषित सीमा शुल्क दरों की संरचना की व्यापक समीक्षा के एक भाग के रूप में, मैं 7 टैरिफ दरों को हटाने का प्रस्ताव करती हूं. यह 2023-24 के बजट में हटाए गए टैरिफ के अतिरिक्त है. 82 टैरिफ लाइनों पर सामाजिक कल्याण अधिभार से छूट देने का प्रस्ताव करती हूं, जो उपकर के अधीन हैं.

11:58 AM

सार्वजनिक शिक्षा और स्वास्थ में निवेश

- जिज्ञासा, नवाचार और युवा मस्तिष्कों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए आगामी पांच वर्षों में सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जाएगी.

- भारतनेट परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सेकेंडरी स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जाएगी.

- स्कूल तथा उच्च शिक्षा में भारतीय भाषाओं की डिजिटल पुस्तकों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारतीय भाषा पुस्तक परियोजना का कार्यान्वयन किया जाएगा.

- आगामी तीन वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में डे-केयर कैंसर केंद्र स्थापित किए जाएंगे. वित्तीय वर्ष 2025-26 में 200 केंद्र स्थापित किए जाएंगे. 

11:52 AM

Live: भारत ट्रेड नेट BTN की स्थापना

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए एक डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना - 'भारत ट्रेड नेट' (BTN) की स्थापना की जाएगी, जो व्यापार दस्तावेजीकरण और वित्तपोषण समाधान के लिए एक एकीकृत मंच होगा. BTN को अंतर्राष्ट्रीय प्रथाओं के अनुरूप बनाया जाएगा. 

- इसके अलावा उन्होंने कहा कि अनुसंधान एवं विकास के लिए परमाणु ऊर्जा मिशन के एक भाग के रूप में, कम से कम पांच स्वदेशी रूप से विकसित छोटे मॉड्यूलर (परमाणु) रिएक्टर 2033 तक चालू हो जाएंगे..."

- विकसित भारत के लिए परमाणु ऊर्जा मिशन. 2047 तक कम से कम 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा का विकास हमारे ऊर्जा परिवर्तन के लिए आवश्यक है. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निजी क्षेत्रों के साथ सक्रिय भागीदारी के लिए परमाणु ऊर्जा अधिनियम और परमाणु क्षति के लिए नागरिक दायित्व अधिनियम में संशोधन किए जाएंगे."

11:46 AM

Live: इनकम टैक्स पर वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान

- वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स पर बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि इनकम टैक्स पर नया बिल अगले हफ्ते सरकार लाएगी. इसके अलावा उन्होंने इस पर और कुछ नहीं कहा है. वैसे भी इस बार बजट से टैक्सपेयर्स को काफी उम्मीदें थीं. माना जा रहा था कि पुरानी और नई, दोनों तरह की इनकम टैक्स व्यवस्थाओं में टैक्सपेयर्स को कई छूट और कटौती दी जा सकती हैं. लेकिन यह इंतजार एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है.

11:42 AM

KCC से लेकर कैंसर अस्‍पताल तक.. अब तक की बड़ी घोषणाएं

- क्रेड‍िट कार्ड की ल‍िम‍िट बढ़कर 5 लाख हुई. इसका फायदा देश के करोड़ों क‍िसानों को म‍िलेगा.

- पीएम धन ध्यान कृषि योजना की घोषणा. योजना से 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा.

- सरकार ने बिहार में मखाना बोर्ड के गठन का प्रस्‍ताव रखा है. इसके गठन से मखाना उत्‍पादक क‍िसानों को फायदा म‍िलेगा.

- स्‍वास्‍थ्‍य के ल‍िहाज से देश के हर ज‍िले में कैंसर अस्‍पताल खोले जाएंगे. इन्‍हें अगले तीन साल में खोला जाएगा.

- स्टार्टअप के लिए क्रेडिट गारंटी कवर 20 करोड़ रुपए होगा और छोटी कंपनियों के लिए स्पेशल क्रेडिट कार्ड बनाए जाएंगे.

- MSME के लिए टर्नओवर निवेश की ल‍िम‍िट ढाई गुना बढ़ेगी. सरकार का फोकस MSME पर लगातार बना हुआ है.

- कोऑपरेटिव की मदद के लिए NCDC को पैसे देंगे.

11:35 AM

अतिरिक्त ऋण मिलेगा.. क्रेडिट गारंटी कवर को बढ़ाया जाएगा

- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ऋण तक पहुंच में सुधार करने के लिए क्रेडिट गारंटी कवर को बढ़ाया जाएगा. सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए 5 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये तक, जिससे अगले 5 वर्षों में 1.5 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त ऋण मिलेगा. स्टार्टअप के लिए, 10 करोड़ रुपये से 20 करोड़ रुपये तक, 27 फोकस क्षेत्रों में ऋण के लिए गारंटी शुल्क को 1% तक कम किया जा रहा है, जो कि आत्मनिर्भर भारत के लिए महत्वपूर्ण हैं..

- सूक्ष्म उद्यमों के लिए एमएसएमई क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किया जाएगा, जिससे अगले पांच वर्षों में अतिरिक्त 1.5 लाख करोड़ रुपये का क्रेडिट मिलेगा. वित्त मंत्री ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण सीमा को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जाएगा. किसान क्रेडिट कार्ड ने 7.07 किसानों के लिए ऋण की सुविधा प्रदान की है. एमएसएमई हमारे 45% निर्यात के लिए जिम्मेदार हैं. हमें एमएसएमई तक क्रेडिट पहुंच बढ़ाने की जरूरत है. सूक्ष्म उद्यमों के लिए अनुकूलित क्रेडिट कार्ड की सीमा 5 लाख रुपये होगी.'

11:30 AM

बिहार में मखाना बोर्ड का प्रस्ताव

- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बिहार में मखाना बोर्ड का प्रस्ताव किया जाता है. मखाना की मार्केटिंग के लिए बोर्ड बनाया जाएगा. मखाना किसानों को फायदे के लिए ये किया जाएगा. ये भी कोशिश की जाएगी की सभी सरकारी योजना का फायदा इनको मिले. कोऑपरेटिव की मदद के लिए NCDC को पैसे देंगे MSME के लिए निवेश, टर्नओवर सीमा 2.5 गुना बढ़ेगी छोटी कंपनियों के लिए स्पेशल क्रेडिट कार्ड स्टार्टअप के लिए ~20 Cr का क्रेडिट गारंटी कवर.

11:25 AM

किसानों से लेकर छात्रों को निर्मला ताई की सौगात

- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा किसान क्रेडिट कार्ड 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों को अल्पावधि ऋण की सुविधा प्रदान करता है. संशोधित ब्याज अनुदान योजना के तहत KCC(किसान क्रेडिट कार्ड) के माध्यम से लिए गए ऋण के लिए ऋण सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी जाएगी."

- सभी MSMEs के वर्गीकरण के लिए निवेश और टर्नओवर की सीमा को क्रमशः 2.5 और 2 गुना तक बढ़ाया जाएगा. इससे उन्हें आगे बढ़ने और हमारे युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने का आत्मविश्वास मिलेगा.

- यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए हमारी सरकार ने पूर्वी क्षेत्र में 3 निष्क्रिय यूरिया संयंत्रों को फिर से खोला है. यूरिया आपूर्ति को बढ़ाने के लिए असम के नामरूप में 12.7 लाख मीट्रिक टन की वार्षिक क्षमता वाला एक संयंत्र स्थापित किया जाएगा.

11:15 AM

वित्त मंत्री ने पीएम धन ध्यान कृषि योजना की घोषणा की

- वित्त मंत्री ने पीएम धन ध्यान कृषि योजना की घोषणा की, जिसमें कम पैदावार, आधुनिक फसल तीव्रता और औसत से कम क्रेडिट मापदंडों वाले 100 जिलों को शामिल किया गया है। पीएम धन ध्यान कृषि योजना से 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा. तुअर, उड़द, मसूर के लिए 6 साल का स्पेशल मिशन केंद्र की एजेंसियां 4 साल में तुअर, उड़द, मसूर खरीदेंगी बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा सब्जी, फल की पैदावार बढ़ाने के लिए राज्यों के साथ योजना.

11:05 AM

'निजी सेक्टर में बढ़ाएंगे निवेश, सबसे तेज बढ़ रही भारत की इकोनॉमी'

- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "हमारी अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही है। पिछले 10 वर्षों के हमारे विकास ट्रैक रिकॉर्ड और संरचनात्मक सुधारों ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है। इस अवधि में भारत की क्षमता और संभावनाओं पर विश्वास और बढ़ा है। हम अगले 5 वर्षों को सबका विकास को साकार करने और सभी क्षेत्रों के संतुलित विकास को प्रोत्साहित करने के एक अनूठे अवसर के रूप में देखते हैं.

- जियो पॉलिटिकल तनाव से ग्लोबल ग्रोथ में कमी निजी सेक्टर निवेश बढ़ाने में मदद करेंगे. बजट में 10 खास थीम पर ध्यान, FM बजट से निर्यात को बढ़ावा देने की कोशिश. वित्त मंत्री ने बजट पेश किया बजट में सरकार का फोकस ग्रोथ पर सरकार का सबके विकास पर जोर. FM मध्यम वर्ग की खपत बढ़ाने पर जोर रहेगा.

11:00 AM

Live लोकसभा में हंगामे के बीच सीतारमण का बजट भाषण शुरू

- इंतजार खत्म हुआ. संसद में निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं. इसकी शुरुआत से पहले ही कुंभ के मुद्दे पर सपा सांसदों ने संसद में हंगामा काटा. लोकसभा स्पीकर ने अखिलेश यादव समेत अन्य को बजट भाषण सुनने की हिदायत दी.

10:58 AM

कांग्रेस नेता जयराम रमेश क्या बोले- 

जयराम रमेश ने कहा कि बजट में नीयत और विषय-वस्तु देखी जाती है. नीयत और विषय-वस्तु ही सीमा तय करती है. हमें बहुत उम्मीद नहीं है. जो कदम उठाए जाने हैं, निजी निवेश के लिए जो प्रोत्साहन चाहिए, मुझे बजट में ऐसे किसी बड़े धमाके की उम्मीद नहीं है. लेकिन देखते हैं कि मध्यम वर्ग के लिए क्या होगा, टैक्स में छूट मिलेगी या नहीं, क्या हमें टैक्स आतंकवाद से मुक्ति मिलेगी? GST में बुनियादी सुधारों की जरूरत है. मोदी 3.0 की चर्चा हो रही है लेकिन GST 2.0 कब आएगा.

10:55 AM

बजट शुरू होने से पहले क्या बोले अखिलेश यादव 

- समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि आज बजट आ रहा है. बजट आम लोगों को मायूस ना करे. बजट से ज़्यादा महत्वपूर्ण यह है कि अभी भी कुंभ में लोग अपनों की तलाश में खोया-पाया केंद्रों अलग-अलग जगहों पर जा रहे हैं. जिस कुंभ के लिए पता नहीं कितना बजट खर्च हुआ होगा, कितने विज्ञापन चल रहे होंगे. 40 करोड़ लोगों को बुलाने का लक्ष्य था, डिजिटल महाकुंभ की बात थी, CCTV कैमरे लगे होंगे क्या उन्हें इसकी जानकारी नहीं है?... बजट अपनी जगह है लेकिन कुंभ महत्वपूर्ण है... बजट निराश न करे

10:49 AM

Budget Live: कुछ ही देर में बजट पेश करेंगीं सीतारमण

इंतजार खत्म होने वाला है. वित्त मंत्री संसद पहुंच गई हैं और 11 बजे के आसपास वे बजट पढ़ना शुरू करेंगीं. इससे पहले संसद भवन में मोदी कैबिनट की बैठक हुई है. मीटिंग में आम बजट को मंजूरी मिल गई है.

10:40 AM

कैबिनेट बैठक से निकलीं वित्त मंत्री 

-बजट से पहले मोदी कैबिनेट की बैठक हो चुकी है, इसमें आम बजट को मंजूरी दी गई. बैठक के लिए कई मंत्री पहुंचे हैं. ये बैठक संसद भवन में होगी. संसद भवन में हुई हैं. बैठक खत्म होते ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कैबिनेट बैठक से निकल ली हैं. कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दे दी है.

09:58 AM

राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री को खिलाई दही-चीनी

- बजट पेश करने से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. राष्ट्रपति ने बजट पेश करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री और उनकी टीम को शुभकामनाएं दीं. इस दौरान राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री को दही-चीनी खिलाई. तस्वीरें राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी की गई हैं.

09:35 AM

वित्त मंत्री ने पहनी है विशेष साड़ी

- बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मधुबनी कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को श्रद्धांजलि देने के लिए साड़ी पहनी है. दुलारी देवी 2021 में पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं. जब वित्त मंत्रीने मिथिला कला संस्थान में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी का दौरा किया था तो उन्होंने दुलारी देवी से मुलाकात की और बिहार में मधुबनी कला पर सौहार्दपूर्ण विचारों का आदान-प्रदान किया. दुलारी देवी ने साड़ी पेश की थी और वित्त मंत्री से इसे बजट के दिन पहनने के लिए कहा था.

09:20 AM

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार

- उधर वित्त मंत्री बजट पेश करने वाली हैं. इधर शेयर बाजार में अच्छी तेजी के साथ शुरुआत हुई. 311 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स 77,812 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. निफ्टी 62 अंक ऊपर 23,570 के ऊपर पहुंचा था. निफ्टी बैंक करीब 100 अंक ऊपर 49,684 के लेवल पर ट्रेड करता दिखा. वहीं निफ्टी मिडकैप में 334 अंकों की तेजी के साथ 54,047 के लेवल पर था.

09:15 AM

Live: वित्त मंत्रालय से निकलीं सीतारमण

केंद्रीय बजट 2025-26 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय से निकली हैं. वित्त मंत्रालय से बाहर  वीडियो भी सामने आया है. वे 11 बजे संसद के पटल पर देश का बजट पेश करेंगी. आम लोगों से लेकर कॉर्पोरेट दुनिया को इस बजट का ब्रेसब्री से इंतजार है.

09:00 AM

Budget: आम आदमी की 5 बड़ी उम्‍मीदें

1. महंगाई से राहत
2. सैलरी हाइक की रफ्तार
3. इकोनॉम‍िक स्‍लोडाउन
4. नौकर‍ियों के अधिक मौके
5. टैक्‍स का बोझ कम करने की मांग

08:50 AM

Budget Live: किसानों को बजट में तोहफा? 

किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ सकती है, फसल बीमा योजना का दायरा बढ़ सकता

08:42 AM

Budget Live: अपने घर से निकलीं वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नई दिल्ली स्थित अपने आवास से निकल चुकी हैं. वे राष्ट्रपति से बजट की मंजूरी लेने राष्ट्रपति भवन जाएंगी फिर यहां से सीधे संसद जाएंगी. वित्त मंत्री सुबह 11 बजे बजट भाषण देंगी. इसमें कई ऐलान की उम्मीद हो रही है. आम जनता से लेकर कॉर्पोरेट जगत को भी इस बजट का से इंतजार है. सरकार की तरफ से महंगाई और टैक्स के साथ-साथ मिडिल क्लास के भी कई ऐलान हो सकता है.

08:30 AM

Budget 2025: रेलवे को क्या उम्मीदें

- रेलवे के कुल खर्च का लगभग 40 फीसद केंद्र सरकार के बजट से आता है. ऐसे में 2025-26 के बजट में सभी की नजरें इस पर भी टिकी हुई हैं कि रेलवे के आधुनिकीकरण, सुरक्षा और विस्तार के लिए कितना पैसा दिया जाएगा. पिछले 5 वर्षों में रेलवे के खर्च में 77 फीसद की बढ़ोतरी हुई है लेकिन अभी भी जरूरत से कम पैसा खर्च हुआ है. राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन (NIP) के तहत 2020 से 2025 तक रेलवे के लिए 13.6 लाख करोड़ रुपया का बजट तय किया गया था, लेकिन अब तक सिर्फ 9.59 लाख करोड़ रुपये ही खर्च हुए हैं. इस कमी को पूरा करने के लिए 2025-26 के बजट में 15-20 फीसद की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.

08:24 AM

Budget Facts: आम बजट से क्यों अलग हुआ रेल बजट?

- आजादी के समय रेलवे में हुई कमाई रेल बजट से 6 प्रतिशत अधिक थी. ऐसे में रेल बजट को आम बजट से अलग रखने की नीति अपनाई गई थी. वहीं 21 दिसंबर साल 1949 में संधिवान सभा की ओर से अनुमोदित किए एक प्रस्ताव में साल 1950-51 से लेकर अगले 5 साल तक रेलवे बजट को अलग से पेश करने की बात कही गई थी. यह परंपरा साल 2016 तक जारी रही. आजादी के बाद रेलवे की कमाई में धीरे-धीरे कमी आने लगी. 70 के दशक में पूरी कमाई के हिसाब से रेलवे बजट 30 प्रतिशत रह गया. 2015-16 तक ये 11.5 प्रतिशत हो गया जिसके बाद रेलवे बजट को आम बजट में ही शामिल कर दिया गया. 

 

 

08:18 AM

Budget Timings Today: बजट से पहले क्या बोले वित्त राज्य मंत्री

- वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा है कि दोपहर 12 बजे तक सब कुछ आपके सामने होगा थोड़ा धैर्य रखें. आपको सब कुछ पता चल जाएगा. वे मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे. बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दोपहर 11 बजे बजट पेश करेंगी.

07:58 AM

Budget Live Ppdates: आयकर कटौती की उम्मीदें बहुत ज्यादा 

- डेलॉयट इंडिया की अर्थशास्त्री रुमकी मजूमदार ने न्यूज एजेंसी से कहा है कि पहली तिमाही के आंकड़े निजी खपत में उल्लेखनीय वृद्धि और निवेश गतिविधि में मामूली सुधार की ओर इशारा करते हैं. उन्होंने कहा कि भारत में चुनाव संपन्न होने के साथ अनुमान है कि सरकारी खर्च बढ़ेगा, जिससे आगामी तिमाहियों में वृद्धि को समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार कौशल विकास और रोजगार सृजन की दिशा में प्रयासों को प्राथमिकता देना जारी रखेगी. 

- अर्नेस्ट एंड यंग ईवाई को उम्मीद है कि आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए पूंजीगत व्यय में कम-से-कम 20 प्रतिशत बढ़ोतरी होगी. ईवाई इंडिया में मुख्य नीतिगत सलाहकार डी के श्रीवास्तव ने कहा कि चुनौतीपूर्ण आर्थिक परिदृश्य के बीच आगामी बजट में राजकोषीय संयम को वृद्धि उपायों के साथ संतुलित करना चाहिए. डीबीएस की वरिष्ठ अर्थशास्त्री राधिका राव ने कहा कि केंद्र सरकार राजकोषीय समेकन के रास्ते पर टिके रहकर और लोकलुभावन उपायों से दूर रहकर व्यापक स्थिरता को प्राथमिकता दे सकती है.

07:30 AM

Budget Live Updatesमहिलाओं को बजट से काफी उम्मीदें, सरकार से की ये मांग

- केंद्रीय बजट को लेकर हर कोई उम्मीद बांधे बैठा हुआ है. इसमें मध्यम वर्ग, किसान, छात्र, गृहणी, महिला और छोटे व्यवसायी शामिल हैं.
करनाल की एक महिला पूजा ने कहा कि हम सरकार से उम्मीद रखते हैं कि सरकार चीनी, दाल, आटा का दाम करे और हम लोगों को राहत दे. टैक्स स्लैब भी बढ़ाया जाए, ताकि हम लोग टैक्स से बच सकें. एक महिला होने के नाते मैं यही चाहूंगी कि रोजमर्रा की चीजों का दाम कम होना चाहिए. सरकार से अपेक्षा है कि बजट में महिलाओं और गरीबों के लिए विशेष छूट की घोषणा हो, ताकि लोगों को राहत मिल सके.

वहीं ममता ने कहा कि छात्रों के हित में सरकार को कदम उठाना चाहिए. सरकार बजट में हम लोगों का ध्यान रखे. वर्तमान समय में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दे बहुत महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में बजट के जरिए इन मुद्दों पर ध्यान दिया जाना चाहिए. बजट में विशेष योजनाओं की घोषणा होनी चाहिए, जिससे शिक्षा में गुणवत्ता को बढ़ावा मिले.
गृहणी मंजू ने कहा कि केंद्रीय बजट से आम आदमी को काफी उम्मीदें है. महंगाई इतनी तेजी से बढ़ रही है कि इसे कंट्रोल करना जरूरी है. हमारी बुनियादी जरूरतों के सामान जैसे गैस सिलेंडर और खाद्य सामग्री के दामों में कमी होनी चाहिए, ताकि ये चीजें आम आदमी के बजट में आ सकें.

एक महिला ने कहा कि महंगाई इतनी तेजी से बढ़ रही है कि अब हमें हर महीने अपनी रोजमर्रा की जरूरतों की चीजें लेने में दिक्कत हो रही है. आलू, प्याज जैसे बुनियादी खाद्य पदार्थ भी बहुत महंगे हो गए हैं. अब ये सामान भी आम आदमी की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं. महंगाई की दर इतनी तेज़ी से बढ़ रही है कि अब यह हमारी जेब पर भारी पड़ने लगी है. इसके अलावा सैलरी में उतनी बढ़ोतरी नहीं हो रही, जितनी महंगाई बढ़ रही है. जिससे एक सामान्य परिवार के लिए खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है. बच्चों की स्कूल फीस हर साल बढ़ रही है, और ये बढ़ोतरी इतनी ज्यादा है कि इसे देना मुश्किल हो रहा है. एजेंसी

06:40 AM

Budget 2025 Live: बजट से सबसे बड़ी उम्‍मीद

- बढ़ती महंगाई और जीडीपी की रफ्तार को गत‍ि देने के लि‍ए वित्त मंत्री आर्थिक प्रोत्साहन दे सकती हैं. इस बार उम्‍मीद की जा रही है क‍ि सरकार मिडिल क्लास खासकर टैक्सपेयर्स को राहत दे सकती है. देश की जीडीपी ग्रोथ में सुस्ती को देखते हुए घरेलू खपत बढ़ाने के लिए इनकम टैक्स में छूट की मांग लगातार की जा रही है. उम्मीद है कि जा रही है सरकार आम आदमी और म‍िड‍िल क्‍लास के हाथों में ज्यादा पैसे पहुंचाने के लिए आयकर (Income Tax) के मोर्चे पर राहत देगी.

06:31 AM

Budget 2025 Live: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का अहम बजट

इस साल का बजट ऐसे समय में पेश किया जा रहा है जब देश की अर्थव्यवस्था कई मोर्चों पर चुनौतियों का सामना कर रही है. देश की विकास दर धीमी हो रही है और इस वित्तीय वर्ष के लिए यह 6.4% रहने का अनुमान है, जबकि FY26 में यह 7% से कम रहने की संभावना है. खुदरा महंगाई लगातार बनी हुई है और FY25 में इसका औसत 4.8% रहने का अनुमान है. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में ग्रोथ अब भी सुस्त है. इसके अलावा रोजगार सृजन, श्रमिकों का कौशल विकास (स्किलिंग और अपस्किलिंग) और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSMEs) को सहयोग देना भी बड़ी चुनौतियों में शामिल हैं.

06:15 AM

Union Budget 2025 Live: राजकोषीय घाटे को कम करने की कवायद

वित्त मंत्री राजकोषीय घाटे को कम करने के मसौदे पर टिके रहते हुए वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में कमजोर पड़ती आर्थिक वृद्धि को सहारा देने के उपाय भी कर सकती हैं. खास बात है कि बजट से महज एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गरीब और मध्यम वर्ग के उत्थान के लिए धन की देवी लक्ष्मी का आह्वान करने के बाद आयकर में राहत मिलने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. 

05:50 AM

Aam Budget 2025 Live: इस साल भी पेपर लेस होगा बजट

पिछले तीन सालों की तरह इस साल का बजट भी पेपर लेस होगा यानि कि ब्रीफकेस को लाल कपड़े में लपेटकर वित्त मंत्री संसद में पेश होंगी. बजट और वित्त मंत्री के भाषण का पल-पल अपडेट इस लाइव ब्लॉग के साथ आपको मिलेगा.

05:30 AM

Union Budget 2025 Live Updates:

- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को अपना लगातार 8वां बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्री शनिवार 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्री सुबह 11 बजे बजट भाषण देंगी. इसमें कई ऐलान की उम्मीद हो रही है. आम जनता से लेकर कॉर्पोरेट जगत को भी इस बजट का से इंतजार है. सरकार की तरफ से महंगाई और टैक्स के साथ-साथ मिडिल क्लास के भी कई ऐलान हो सकता है. 

Trending news