Budget Session 2025 Live: बजट से पहले आई खुशखबरी! जानिए कब तक भारत बन सकता है विकसित देश
Advertisement
trendingNow12624694

Budget Session 2025 Live: बजट से पहले आई खुशखबरी! जानिए कब तक भारत बन सकता है विकसित देश

Parliament Budget Session Day 1 LIVE​: व‍ित्‍त मंत्री की तरफ से संसद में 1 फरवरी को बजट पेश क‍िये जाने से पहले शुक्रवार को आर्थ‍िक सर्वेक्षण पेश क‍िया गया. 31 जनवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र का समापन 4 अप्रैल को होगा.

Budget Session 2025 Live: बजट से पहले आई खुशखबरी! जानिए कब तक भारत बन सकता है विकसित देश
LIVE Blog

Parliament Budget Session 2025 Live Updates: संसद में आम बजट पेश क‍िये जाने से एक द‍िन पहले 31 जनवरी से बजट सत्र शुरू हो गया. बजट सत्र के पहले द‍िन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शन‍िवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश क‍िया. आर्थिक सर्वेक्षण के तहत पिछले वित्तीय वर्ष का ब्योरा द‍िया जाता है. बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति के अभ‍िभाषण के बाद वित्त मंत्री ने आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की. लोकसभा के बाद इसे राज्‍यसभा में पेश क‍िया जाएगा. इस बार के बजट से सैलरीड क्‍लास से लेकर आम आदमी तक को काफी उम्‍मीद है. महंगाई से राहत देने और जीडीपी ग्रोथ के ल‍िए सरकार की तरफ से कोई बड़ा कदम उठाया जा सकता है. अब यह देखने वाली बात होगी क‍ि 1 फरवरी को वित्‍त मंत्री की तरफ से क्‍या-क्‍या बड़े ऐलान क‍िये जाते हैं?
Aam Budget 2025 Live Updates: आम बजट 2025 से जुड़ी हर लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें...

31 January 2025
22:37 PM

इनकम टैक्स छूट की उम्मीदें सबसे ज्यादा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गरीब और मध्यम वर्ग के उत्थान के लिए धन की देवी का आह्वान करने के बाद आयकर में राहत मिलने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को अपना लगातार आठवां बजट पेश करेंगी जिसमें महंगाई और स्थिर वेतन वृद्धि से जूझ रहे मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए आयकर दरों/स्लैब में कटौती या बदलाव की उम्मीद की जा रही है.

19:41 PM

2047 तक हासिल किया जा सकता है विकसित भारत का लक्ष्यः डेलॉयट

फाइनेंशियल एडवाइडरी कंपनी डेलॉयट इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र या विकसित भारत का दर्जा दिलाने का लक्ष्य हासिल हो सकता है. कंपनी ने मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर पर विशेष ध्यान देने तथा महंगाई पर लगाम लगाने के उपायों की वकालत की.

18:41 PM

देश के 70 प्रतिशत स्कूल सरकारी: आर्थिक सर्वेक्षण

संसद में पेश आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 में बताया गया है कि बड़े शहरों में भले ही बड़ी संख्या में निजी स्कूल खुल गए हों लेकिन देश के 70 प्रतिशत स्कूल आज भी सरकारी हैं. 

17:00 PM

बजट से पहले शेयर मार्केट हुआ गुलजार

शनिवार को आम बजट पेश होने से पहले शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ. मार्केट में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 740.76 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ.

16:59 PM

GDP में विदेशी कर्ज के योगदान में मामूली बढ़ोतरी 

संसद में पेश आर्थिक समीक्षा के मुताबिक, देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में विदेशी ऋण का अनुपात मामूली बढ़कर सितंबर, 2024 के अंत में 19.4 प्रतिशत हो गया, जबकि जून, 2024 के अंत में यह 18.8 प्रतिशत था.

15:25 PM

आर्थिक समीक्षा में अनाज उत्पादन घटाने का सुझाव 

चालू वित्त वर्ष (2024-25) के लिए बजट-पूर्व दस्तावेज में अनाज के अधिक उत्पादन को हतोत्साहित करने तथा दलहन एवं खाद्य तेलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए नीतिगत सुधार करने का सुझाव दिया गया है.

13:50 PM

मौसम में बदलाव से महंगाई दर में बढ़ोतरी संभव

व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण लोकसभा में इकोनॉम‍िक सर्वे पेश करने के दौरान कहा क‍ि निवेश में गिरावट अस्थायी है. ग्‍लोबल लेवल पर राजनीतिक अन‍िश्‍च‍ितताओं से खतरा बना रहेगा. दुनियाभर में कमोडिटी की कीमत में गिरावट आ सकती है. मौसम में बदलाव से खाद्य महंगाई दर में बढ़ोतरी हो सकती है. ग्‍लोबल लेवल पर और कंपीटिटिव होने की जरूरत है.

13:01 PM

लोकसभा में इकोनॉमिक सर्वे पेश
वित्त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण ने इकोनॉमिक सर्वे पेश किया. इस दौरान FY26 की GDP ग्रोथ 6.3-6.8% रहने का अनुमान जताया गया. मौजूदा व‍ित्‍त वर्ष की चौथी त‍िमाही में महंगाई में कमी आने की उम्मीद जताई गई है. सब्जियों की कीमत में नरमी से महंगाई में कमी आएगी और घरेलू इकोनॉमी में मजबूती बनी रहेगी.

12:04 PM

जनवरी के महीने में क्‍या रहा हाल?

जनवरी में देश की व्यावसायिक गतिविधियों में पिछले एक साल से भी ज्‍यादा में सबसे कम ग्रोथ देखी गई. इससे इकोनॉमि‍क ग्रोथ की स्थिरता को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. HSBC फ्लैश इंडिया कम्‍पोज‍िट PMI दिसंबर के 59.2 से गिरकर 57.9 पर आ गया.

 

11:23 AM

जीडीपी 6.8 प्रतिशत तक रहने का अनुमान

आर्थिक समीक्षा में अगले वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जीडीपी की वृद्धि दर 6.3 से 6.8 प्रतिशत रहने अनुमान लगाया जा सकता है. मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्‍वरन और उनकी टीम की लिखित आर्थिक समीक्षा 2024-25 आज संसद में पेश की जाएगी. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुमान के अनुसार, कमजोर विनिर्माण व निवेश के कारण भारत की जीडीपी के चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 6.4 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है, जो चार साल का न‍िम्‍नतम स्तर है.

11:14 AM

पीएम मोदी ने मां लक्ष्मी को क‍िया प्रणाम

बजट सेशन शुरू होने से पहले शुक्रवार को पीएम मोदी ने कहा, मैं मां लक्ष्मी को प्रणाम करता हूं. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मां लक्ष्मी और हमें सिद्धि और विवेक देती है. बजट सत्र की शुरुआत में मैं समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी को प्रणाम करता हूं और ऐसे अवसर पर सदियों से हमारे यहां मां लक्ष्मी का पुण्य स्मरण किया जाता है. मां लक्ष्मी हमें सिद्धि और विवेक देती हैं. समृद्धि और कल्याण भी देती हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि देश के हर गरीब एवं मध्यम वर्गीय समुदाय पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहे.

10:52 AM

सबसे ज्‍यादा बजट पेश करने वाले व‍ित्‍त मंत्री

मोरारजी देसाई ने अब तक सबसे ज्‍यादा 10 बार बजट पेश क‍िया है. उन्‍होंने प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और लाल बहादुर शास्त्री के कार्यकाल के दौरान वित्त मंत्री रहते हुए 10 बार बजट पेश किया. इसमें से दो बार उन्‍होंने अंतर‍िम बजट पेश क‍िया.

10:09 AM

क‍ब पेश हुआ आजाद भारत का पहला बजट?

आजाद भारत का पहला आम बजट 26 नवंबर 1947 को पहले वित्त मंत्री आरके शनमुखम चेट्टी की तरफ से पेश क‍िया गया था. उनके कार्यकाल के दौरान योजना आयोग की शुरुआत की गई थी. यह बजट केवल साढ़े सात महीने के लिए था. उस समय आरके शनमुखम चेट्टी ने 171.15 करोड़ रुपये की आमदनी और 197.39 करोड़ रुपये के खर्च का बजट पेश किया था.

09:17 AM

सीतारमण कल आठवां बजट पेश करेंगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शन‍िवार को आठवां बजट पेश करेंगी. इस दौरान सरकार का फोकस खपत और रोजगार बढ़ाने के साथ 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करने पर रहेगा. इस बजट से यह तय होगा क‍ि दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली जीडीपी किस दिशा में जाएगी.

08:44 AM

4 अप्रैल को होगा बजट सत्र का समापन

वित्त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण शनिवार (1 फरवरी) को नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेंगी. बजट सत्र शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के साथ शुरू होगा. सत्र का पहला भाग 13 फरवरी को समाप्त होगा और दूसरा भाग 10 मार्च को शुरू होगा और सत्र चार अप्रैल को समाप्त होगा.

08:25 AM

Budget Live: अनंत नागेश्‍वरन के नेतृत्व वाली टीम ने तैयार की समीक्षा

केंद्रीय बजट से पहले संसद में पेश होने वाली आर्थिक समीक्षा सुधारों और विकास का खाका प्रदान करती है. मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन के नेतृत्व वाली टीम ने समीक्षा को तैयार किया है. यह अगले वित्त वर्ष के लिए दृष्टिकोण प्रदान करने के अलावा अर्थव्यवस्था और विभिन्न क्षेत्रों में विकास की रूपरेखा को बयां करती है. समीक्षा में धीमी वृद्धि, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट और खपत के लिए कम मांग जैसी प्रमुख गतिविधियों के बारे में विस्तार से आकलन प्रदान किये जाने की उम्मीद है.

Trending news