Parliament Budget Session Day 1 LIVE: वित्त मंत्री की तरफ से संसद में 1 फरवरी को बजट पेश किये जाने से पहले शुक्रवार को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया. 31 जनवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र का समापन 4 अप्रैल को होगा.
Trending Photos
Parliament Budget Session 2025 Live Updates: संसद में आम बजट पेश किये जाने से एक दिन पहले 31 जनवरी से बजट सत्र शुरू हो गया. बजट सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. आर्थिक सर्वेक्षण के तहत पिछले वित्तीय वर्ष का ब्योरा दिया जाता है. बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री ने आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की. लोकसभा के बाद इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा. इस बार के बजट से सैलरीड क्लास से लेकर आम आदमी तक को काफी उम्मीद है. महंगाई से राहत देने और जीडीपी ग्रोथ के लिए सरकार की तरफ से कोई बड़ा कदम उठाया जा सकता है. अब यह देखने वाली बात होगी कि 1 फरवरी को वित्त मंत्री की तरफ से क्या-क्या बड़े ऐलान किये जाते हैं?
Aam Budget 2025 Live Updates: आम बजट 2025 से जुड़ी हर लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें...