शेयर बाजार में उठापटक के बीच SIP में खूब लगाया पैसा, आंकड़ा ₹25000 करोड़ के पार
Advertisement
trendingNow12552625

शेयर बाजार में उठापटक के बीच SIP में खूब लगाया पैसा, आंकड़ा ₹25000 करोड़ के पार

नंवबर का महीना शेयर बाजार के लिए काफी उठापटक से भरा रहा, लेकिन इसके बावजूद निवेशकों से सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में खूब पैसा लगाया. बीते कुछ सालों में एसआईपी का क्रेज और निवेश बढ़ रहा हैय् नवंबर महीने में SIP के जरिए 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश हुआ है.

 शेयर बाजार में उठापटक के बीच SIP में खूब लगाया पैसा, आंकड़ा ₹25000 करोड़ के पार

SIP Investment: नंवबर का महीना शेयर बाजार के लिए काफी उठापटक से भरा रहा, लेकिन इसके बावजूद निवेशकों से सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में खूब पैसा लगाया. बीते कुछ सालों में एसआईपी का क्रेज और निवेश बढ़ रहा हैय् नवंबर महीने में SIP के जरिए 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश हुआ है. बता दें कि यह लगातार दूसरा महीना है, जबकि SIP में इतना निवेश हुआ है.  

म्यूचुअल फंड में निवेश का आंकड़ा  

भारत में म्यूचुअल फंड की एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) नवंबर में बढ़कर 68.08 लाख करोड़ रुपये हो गई है, जो कि अक्टूबर में 67.25 लाख करोड़ रुपये थी. यह जानकारी एसोसिएशन फॉर म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के डेटा से मंगलवार को मिली. म्यूचुअल फंड्स इंडस्ट्री का एयूएम बढ़ने के बाद भी एमएफ स्कीमों में इनफ्लो नवंबर 2024 में मासिक आधार पर गिरकर 35,927.3 करोड़ रुपये रहा गया है, जो कि अक्टूबर में 41,865.4 करोड़ रुपये था. बीते महीने लार्जकैप फंड में इनफ्लो 26.3 प्रतिशत गिरकर 2,547.9 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि पहले 3,452.3 करोड़ रुपये था. हालांकि, इस दौरान स्मॉलकैप में निवेश 9 प्रतिशत बढ़कर 4,112 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि पहले 3,772 करोड़ रुपये था. वहीं, मिडकैप में निवेश 4.3 प्रतिशत बढ़कर 4,883.4 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि पहले 4,683 करोड़ रुपये था. 

नवंबर में सेक्टोरल और थीमैटिक फंड में इनफ्लो घटकर 7,658 करोड़ रुपये रह गया है, जो कि अक्टूबर में 12,278 करोड़ रुपये था. इस दौरान ईटीएफ में निवेश कम होकर 1,531.2 करोड़ रुपये रह गया है, जो कि अक्टूबर में 13,441.8 करोड़ रुपये था. इक्विटी-लिंक्ड सेविंग स्कीम (ईएलएसएस) में निवेश में वृद्धि देखी गई, जो अक्टूबर के 362 करोड़ रुपये से बढ़कर नवंबर में 618.5 करोड़ रुपये हो गई. 

SIP में बढ़ा निवेश  

देश में नवंबर में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) में निवेश 25,320 करोड़ रुपये रहा, जो अक्टूबर में 25,323 करोड़ रुपये था.अक्टूबर के बाद यह लगातार दूसरा मौका है जब एसआईपी निवेश 25,000 रुपये के आंकड़े को पार कर गया. नवंबर 2024 में एसआईपी खातों की संख्या 10,22,66,590 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई, जो अक्टूबर में 10,12,34,212 और सितंबर में 9,87,44,171 थी.  इनपुट-आईएएनएस

Trending news