Daily News Brief: ताइवान में भूकंप के झटके से डोली धरती, रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई तीव्रता
Advertisement
trendingNow12608723

Daily News Brief: ताइवान में भूकंप के झटके से डोली धरती, रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई तीव्रता

Breaking News in Hindi Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

 

Daily News Brief: ताइवान में भूकंप के झटके से डोली धरती, रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई तीव्रता
LIVE Blog

Breaking News 25 January 2025: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस में सियालदह कोर्ट सोमवार को दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा सुनाई है. सेशन जज अनिर्बान दास ने 162 दिन बाद 18 जनवरी को संजय को दोषी करार देते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था. कोर्ट ने 18 जनवरी को संजय रॉय को मामले में दोषी पाया था. दुष्कर्म के लिए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 के साथ-साथ धारा 66 और 103(1) के तहत मौत और हत्या करने के लिए उसे दोषी ठहराया गया है. बीएनएस की धारा 103(1) में अधिकतम आजीवन कारावास या फिर मौत की सजा का प्रावधान है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...

20 January 2025
22:56 PM

ताइवान में भूकंप के झटके से डोली धरती

द्वीप के मौसम प्रशासन ने कहा कि मंगलवार (20 जनवरी) को ताइवान के दक्षिण में चियाई शहर के पास एक पहाड़ी इलाके में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें मामूली क्षति की खबर है. भूकंप से राजधानी ताइपे में बिल्डिंग्स हिल गईं. मौसम प्रशासन ने कहा कि भूकंप का केंद्र दापू टाउनशिप में 9.4 किमी (6 मील) की गहराई पर था.

22:19 PM

छत्तीसगढ़ में छह नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार को छह नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इनमें से एक नक्सली कुंजम मासा पर दो लाख रुपये का इनाम था, जबकि पांच अन्य नक्सली शामिल थे. अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने अमानवीय और खोखली माओवादी विचारधारा से मोहभंग होने का हवाला देते हुए आत्मसमर्पण किया. उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने राज्य सरकार की नक्सलवाद उन्मूलन नीति के साथ-साथ सुकमा पुलिस के पुनर्वास अभियान 'नियाद नेल्लानार' की भी सराहना की.

21:36 PM

कर्ज से बचने के लिये खुद के अपहरण का नाटक रचा, अरोपी मथुरा से गिरफ्तार

बस्ती जिले में एक व्यक्ति ने कर्ज से बचने के लिए कथित तौर पर अपने अपहरण का नाटक रचा. पुलिस ने आरोपी को मथुरा से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) सत्येंद्र भूषण ने संवाददाताओं को बताया कि राजकुमार चौधरी (32) इसी महीने 15 जनवरी को कथित रूप से लापता हो गया था. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सम्बन्धित थाने में दर्ज की गई थी. उन्होंने कहा, '18 जनवरी को जांच के दौरान चौधरी मथुरा में मिला. उसने कुबूल किया कि उस पर कई व्यक्तियों का लगभग 50 लाख रुपये का कर्ज था और ऋण न चुका पाने पर उसने अपने अपहरण की साजिश रची थी.’’ भूषण ने बताया कि उसने सबदेइया कलां मे अपनी मोटरसाइकिल, काला बैग और पर्स सड़क किनारे छोड़ दिया और कानपुर जाने के लिए बस में सवार हुआ. इसके बाद उसने प्रयागराज और फिर मथुरा के लिए ट्रेन पकड़ी.

20:45 PM

गणतंत्र दिवस परेड के दौरान 45 नृत्य शैलियों के 5,000 से ज्यादा कलाकार देंगे प्रस्तुति

भारत की सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करते हुए 45 से अधिक नृत्य शैलियों का प्रतिनिधित्व करने वाले 5,000 से अधिक कलाकारों का एक समूह 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रस्तुति देगा. अधिकारियों ने कहा कि 'जयति जय मम भारतम' शीर्षक वाले इस कार्यक्रम की परिकल्पना संस्कृति मंत्रालय और संगीत नाटक अकादमी द्वारा की गई है और इसे गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर प्रस्तुत किया जाएगा. अधिकारी ने कहा, “इस उल्लेखनीय प्रस्तुति में भारत की 45 से अधिक पारंपरिक और लोक नृत्य शैलियों का प्रतिनिधित्व करने वाले 5,000 से अधिक कलाकार शामिल होंगे.” जिन नृत्य शैलियों को प्रदर्शित करने की योजना है उनमें झिझिया (बिहार), मयूर रास (उत्तर प्रदेश), डांगी (गुजरात), लंबाडी (तेलंगाना) और पुरुलिया चौ (पश्चिम बंगाल) शामिल हैं.

20:19 PM

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में दो नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर हो गईं. और सीआरपीएफ की कमांडो बटालियन का एक जवान घायल हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोबरा कमांडो की चोट मामूली है.

19:55 PM

चंडीगढ़ नगर निगम के महापौर चुनाव को लेकर बड़ा फैसला

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने सोमवार को चंडीगढ़ नगर निगम के महापौर चुनाव 24 जनवरी को कराने की चंडीगढ़ प्रशासन की अधिसूचना को रद्द कर दिया. न्यायमूर्ति सुरेश्वर ठाकुर और न्यायमूर्ति विकास सूरी की खंडपीठ ने केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन को 29 जनवरी के बाद महापौर चुनाव कराने के लिए नई अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया. यह आदेश आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षद और वर्तमान महापौर कुलदीप कुमार धलोड़ की याचिका पर दिया गया. धलोड़ ने अदालत से अनुरोध किया था कि महापौर चुनाव फरवरी में आयोजित किए जाएं ताकि वह अपना एक साल का कार्यकाल पूरा कर सकें.

19:20 PM

ट्रंप के लिए प्रधानमंत्री मोदी का पत्र लेकर गए हैं विदेश मंत्री जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक पत्र लेकर गए हैं. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि जयशंकर सोमवार को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के विशेष दूत के तौर पर उनका प्रतिनिधित्व करेंगे. ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे. सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री जयशंकर की उपस्थिति भारत की सामान्य परंपरा के अनुरूप है, जिसमें राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए विशेष दूत भेजे जाते हैं. सूत्रों ने पिछले उदाहरणों का हवाला देते हुए बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मई 2023 में नाइजीरिया के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे, वहीं तत्कालीन पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रीजीजू नवंबर 2023 में मालदीव के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे.

18:45 PM

आरजी कर मामला: बेटे को आजीवन कारावास की सजा मिलने के बाद मां ने खुद को घर में कैद किया

कोलकाता के आर जी कर अस्पताल की चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में सोमवार को आजीवन कारावास की सजा पाने वाले संजय रॉय की मां ने खुद घर में कैद कर लिया और फैसले पर टिप्पणी करने के लिए पत्रकारों से मिलने से इनकार कर दिया. इससे पहले दिन में जब मीडिया के सदस्य शहर में उनकी झुग्गी के सामने एकत्र होने लगे तो 75 वर्षीय महिला ने कहा कि वह 'शर्मिंदा' हैं और उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि वे उन्हें अकेला छोड़ दें. रॉय की मां मालती ने रविवार को कहा था कि तीन बेटियों की मां होने के नाते वह मृतक डॉक्टर के माता-पिता का दर्द समझ सकती हैं और उनके बेटे को जो भी सजा मिलेगी, वह उसका समर्थन करेंगी. अपनी झुग्गी के दरवाजे पर खड़ी मालती ने कहा था, ‘‘अगर अदालत उसे फांसी के फंदे पर लटकाने का फैसला करती है, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी, क्योंकि कानून की नजर में उसका अपराध सिद्ध हो चुका है. मैं अकेले में रोऊंगी, लेकिन इसे नियति का खेल मानकर स्वीकार कर लूंगी.’’

18:21 PM

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जम्मू संभाग में सुरक्षा कड़ी की गई

जम्मू संभाग में गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और पुलिस ने एहतियात के तौर पर समारोह के मुख्य स्थल जम्मू शहर स्थित एम ए स्टेडियम में आम लोगों के आने पर रोक लगा दी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस की सुरक्षा शाखा ने स्टेडियम को अपने नियंत्रण में ले लिया है, जहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे तथा मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला मुख्य अतिथि होंगे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया,‘‘गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस की सुरक्षा शाखा ने मुख्य समारोह स्थल की जिम्मेदारी संभाल ली है.’’ अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा उपाय के तहत कार्यक्रम स्थल पर आम जनता के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास के इलाकों की गहन तलाशी करने का कार्य पूरा कर लिया गया है. अधिकारी ने बताया कि थाना प्रभारियों और सब डिवीजन अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में जांच करने और गणतंत्र दिवस समारोह को बिना किसी घटना के संपन्न कराने के लिए चौबीसों घंटे सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

17:39 PM

सैफ पर हमला: बांग्लादेश भागने की थी योजना

अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के आरोप में मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया बांग्लादेशी नागरिक समाचार चैनलों पर अपनी तस्वीर देखकर घबरा गया था और अपने देश भागने की योजना बना रहा था. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. आरोपी की पहचान शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर के रूप में हुई है, जिसने अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया था. सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच के बाद रविवार को उसे गिरफ्तार किया गया. फुटेज में, वह हमले से एक सप्ताह पहले 9 जनवरी को मोटरसाइकिल चलाते देखा जा सकता है. सैफ पर गत बुधवार देर रात बांद्रा स्थित उनके घर में घुसपैठिए ने चाकू से कई बार वार किया था, जिसके कारण अस्पताल में चिकित्सकों को अभिनेता की सर्जरी करनी पड़ी. इस घटना ने ‘सतगुरु शरण’ इमारत में सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं, जहां सैफ अपने परिवार के साथ रहते हैं. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, मुंबई पुलिस के विभिन्न दलों ने सबूत जुटाने के लिए शहर के विभिन्न इलाकों के फुटेज खंगाले. शुरू में, पुलिस को हमलावर का पता लगाने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा. मूल रूप से बांग्लादेश के झालोकाटी के रहने वाला शहजाद पिछले पांच महीनों से मुंबई में रह रहा था, छोटे-मोटे काम करता था और एक साफ-सफाई का काम करने वाली एक एजेंसी से जुड़ा हुआ था. अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान शहजाद ने बताया कि वह समाचार चैनलों और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर देखकर घबरा गया था. उसने दावा किया कि वह बांग्लादेश भागने की योजना बना रहा था. अधिकारियों ने बताया कि अपराध स्थल पर ‘डक्ट’ और शौचालय की खिड़की से एकत्र किये गए उंगलियों के निशान का मिलान आरोपी की उंगलियों के निशान से किया जाएगा.

17:13 PM

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर जांच में लग सकता है समय : डीएमआरसी

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने सोमवार को घोषणा की कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) द्वारा गहनता से जांच की जा रही है, जिसकी वजह से व्यस्त समय के दौरान कुछ स्टेशन पर लंबी कतारें लग सकती हैं. डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीआईएसएफ 27 जनवरी तक मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा जांच और तेज कर दी है. अधिकारी ने कहा, ‘‘इसके परिणामस्वरूप कुछ मेट्रो स्टेशन पर, विशेष रूप से व्यस्त समय के दौरान, लंबी कतारें लग सकती हैं. इसलिए यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना इसी के अनुसार बनाएं और इन दिनों में यात्रा के लिए कुछ अतिरिक्त समय रखें.’’ उन्होंने यात्रियों से जांच के दौरान सुरक्षाकर्मियों के साथ सहयोग करने का भी आग्रह किया.

16:44 PM

राहुल गांधी की विचारधारा को सीखें दूसरे राजनीतिक दल: गहलोत

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ की विचारधारा है और दूसरी राजनीतिक पार्टियों को ये विचारधारा सीखनी चाहिए. गहलोत ने 'एक्स' पर जारी एक बयान में यह बात कही. उन्होंने यह बयान नई दिल्ली में कांग्रेस के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' के संदर्भ में दिया है. गहलोत के अनुसार, कांग्रेस के नए कार्यालय में उन लोगों की भी तस्वीरें लगी हैं जो आज कांग्रेस में नहीं हैं और जिन्होंने निजी हित के लिए कांग्रेस के साथ विश्वासघात किया. कांग्रेस नेता ने लिखा,‘‘ये कांग्रेस है. यह भाजपा और कांग्रेस की विचारधारा में बुनियादी अंतर है. भाजपा का काम संकीर्ण विचारधारा अपनाकर कांग्रेस नेताओं के नाम से बने संस्थानों का नाम बदलना, देश के लिए कुर्बानी तक दे चुके कांग्रेस नेताओं को अपशब्द बोलना रह गया है. लेकिन कांग्रेस बड़ा दिल रखने वाली पार्टी है.’’

16:18 PM

अमेरिका में तेलंगाना के एक विद्यार्थी की हत्या

अमेरिका में अज्ञात लोगों ने तेलंगाना के 26 वर्षीय एक विद्यार्थी की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी. छात्र के परिजनों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि के. रवि तेजा 2022 में अमेरिका गया था और आठ महीने पहले ‘एमएस’ पाठ्यक्रम पूरा करन के बाद नौकरी तलाश रहा था. उन्होंने सरकार से तेजा का शव यथाशीघ्र स्वदेश लाने में मदद की अपील की. तेजा के पिता ने कहा, ‘‘मुझे पता चला है कि मेरे बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मेरी सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द शव को वापस लाया जाए. मैं और कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं हूं.’’ आंखू में आंसू लिये लिये हुए उन्होंने कहा, ‘‘ (जबतक उसका शव लाया जायेगा) तबतक, पता नहीं, मैं जीवित रहूंगा या नहीं.’’

15:30 PM

राहुल गांधी ने दिल्ली सीएम और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

15:10 PM

कोलकाता रेप केस में आरोपी को क्यों नहीं दी गई फांसी?
एडवोकेट रहमान ने कहा, "सियालदह के सत्र न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश ने संजय रॉय को मृत्यु तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अदालत ने राज्य सरकार को पीड़ित परिवार को 17 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया है. सीबीआई ने मामले में दोषी के लिए मृत्युदंड की मांग की थी. न्यायाधीश ने कहा कि यह दुर्लभतम मामला नहीं है, इसलिए मृत्युदंड नहीं दिया गया है."

15:07 PM

पश्चिम बंगाल की सियालदह अदालत ने आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले में दोषी संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अदालत ने 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

15:02 PM

एडवोकेट रहमान ने कहा, "संजय रॉय को मृत्यु तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. दोषी पर बीएनएस की 3 धाराओं के तहत जुर्माना भी लगाया गया है. कोर्ट ने राज्य को पीड़ित परिवार को 17 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया है."

15:01 PM

Kolkata Rape Case Live: सियालदह कोर्ट के जज अनिरबन दास ने कहा कि यह दुर्लभतम मामला नहीं है. पीड़ित के परिवार को पीड़िता की मौत के लिए 10 लाख रुपये और 7 लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाना चाहिए.

14:57 PM

कोलकाता रेप केस मामले में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है. आरोपी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा सुनाई है. पश्चिम बंगाल की सियालदह अदालत ने संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. अदालत ने 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

14:55 PM

कोलकाता, पश्चिम बंगाल: आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले में सियालदह कोर्ट जल्द ही सजा सुनाएगी. कोर्ट के सामने लगी लोगों की भीड़.

14:30 PM

RG-Kar rape-murder case: कोलकाता रेप केस मामले में  सियालदह कोर्ट आज दोपहर 2:45 बजे सजा सुनाएगा. पीड़िता के पिता ने कहा, "...शनिवार को जज ने कहा था कि कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी, हमें जज पर पूरा भरोसा है. हमारी लड़ाई जारी रहेगी..."

13:02 PM

लीगल एंड के वकील संजय रॉय के पक्ष में कोर्ट से सवाल किया कि क्यों फांसी की सजा दिया जाएगा? सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है अगर किसी अपराधी के बदलने का कोई रास्ता नहीं है, तभी उसे फांसी दिया जा सकता है. कोर्ट को यह कहना पड़ेगा कि क्या संजय रॉय का बदलना नामुमकिन है? संजय के वकील ने कहा, वो फांसी के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन संजय को बदलने का मौका देना चाहिए.

12:56 PM

RG Kar rape case LIVE Updates : जज ने बताया कि एक महिला चिकित्सक लगातार 36 घंटे लोगों की सेवा में नियुक्त थीं. उनकी बर्बरता से हत्या किया गया. यह कोई मामूली अपराध नहीं. चिकित्सक की मौत सिर्फ परिवार ही नहीं, समाज के लिए नुकसान है.

12:55 PM

RG Kar rape case LIVE Updates : जज ने संजय को बताया कि उनके खिलाफ जो चार्ज लगाया गया उससे उनका आजीवन कारावास हो सकता है या फांसी की सजा भी हो सकती है. संजय ने दावा किया वो निर्दोष है, उसके साथ हिफाज़त में अत्याचार किया गया है.  

12:54 PM

RG Kar rape case LIVE Updates : जज ने संजय को कहा कि वो जो कुछ कहना चाहा कोर्ट ने सुना, लेकिन सबूत से यह पता चल है कि संजय दोषी है.  CBI के वकील ने फांसी की सजा की मांग की.   

12:40 PM

Kolkata RG Kar Hospital Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुए महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में सियालदह की सत्र अदालत आरोपी संजय रॉय को आज सजा थोड़ी देर में आ सकता है.

12:30 PM

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक एवं अध्यक्ष नीता अंबानी वाशिंगटन में आयोजित निजी रिसेप्शन में शामिल हुए.

12:00 PM

राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत! जानिए पूरा मामला
सुप्रीम कोर्ट ने आज (20 जनवरी) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को राहत दी है। साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान चायबासा में राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को लेकर टिप्पणी की थी। टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था।
न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने गांधी की अपील पर जवाब मांगते हुए झारखंड सरकार और भाजपा नेता को नोटिस जारी किया। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने आज ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगा दी है।

11:30 AM

सरकार फैसला लें, वरना हम अपना फैसला सुना देंगे..., सुप्रीम कोर्ट का बलवंत सिंह राजोआना मामले में बड़ी टिप्पणी
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी बलवंत सिंह राजोआना की दया याचिका पर केंद्र सरकार को 18 मार्च तक फैसला लेने को कहा है. कोर्ट ने साफ किया कि वो केन्द्र सरकार को आखिरी मौक़ा दे रहा है. या तो इस दरमियान सरकार कोई फैसला ले ले अन्यथा कोर्ट फिर ख़ुद इस याचिका की मेरिट पर 18 मार्च को सुनवाई करेगा. राजोआना करीब 29 साल से जेल में बंद है.  करीब 12 साल से उसकी दया अर्जी पेंडिंग है. उसने दया याचिका के निपटारे में हो रही देरी का हवाला देते हुए रिहाई की मांग की है. केंद्र की ओर से SG तुषार मेहता ने कहा कि यह एक राज्य के मुख्यमंत्री की हत्या का संजीदा मामला है. सरकार इस पर विचार कर रही है.

 

11:00 AM

उत्तराखंड कैबिनेट ने UCC नियमावली को दी मंजूरी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. धामी कैबिनेट ने यूसीसी नियमावली को मंजूरी दे दी है. यूसीसी की नियमावली पर मुहर लगने के बाद 26 जनवरी को उत्तराखंड में लागू किया जा सकता है. इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "हमने 2022 में उत्तराखंड की जनता से वादा किया था कि हमारी सरकार बनते ही हम यूसीसी बिल लाएंगे. हम इसे लेकर आए. ड्राफ्ट कमेटी ने इसका मसौदा तैयार किया, यह पारित हुआ. राष्ट्रपति ने इसे मंजूरी दी और यह एक अधिनियम बन गया. प्रशिक्षण की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है. सब कुछ का विश्लेषण करने के बाद हम जल्द ही तारीखों की घोषणा करेंगे...   

10:00 AM

नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "कल कहा गया कि वह (राहुल गांधी) पदयात्रा नहीं कर पाएंगे... ये कार्यक्रम 26 जनवरी के बाद फिर से आयोजित किए जाएंगे." उन्होंने आगे कहा, "प्रवेश वर्मा और आम आदमी पार्टी अपने बनाए मुद्दों पर आपस में लड़ रहे हैं। हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं..."

सोपोर में घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी
पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किया गया CASO (घेराबंदी और तलाशी अभियान) ज़ालूरा, सोपोर में जारी है. कल एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया, जहाँ अंदर से गोलीबारी देखी गई, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

 

09:30 AM

शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप की विक्ट्री रैली, बोले रूस-यूक्रेन युद्ध भी कराऊंगा खत्म
संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने विक्ट्री रैली की. शपथ ग्रहण की पूर्व संध्या पर ट्रंप ने समर्थकों से कहा कि वह यूक्रेन में युद्ध भी खत्म करा देंगे और पश्चिम एशिया में अराजकता को बढ़ने से रोकेंगे. दावा किया कि अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने के लिए भी सबसे आक्रामक अभियान चलाने का आदेश देंगे. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने उद्घाटन भाषण और कार्यकारी आदेशों की झड़ी को लेकर एक खाका खींच दिया. आत्मविश्वास के साथ कहा कि वे पदभार संभालते ही इन आदेशों को जारी करने की योजना बना रहे हैं. सोमवार की दोपहर (यूएस ईस्टर्न टाइम) अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में वे शपथ लेंगे. ठंड के कारण पूरा कार्यक्रम कैपिटल रोटुंडा के अंदर स्थानांतरित कर दिया गया है. रविवार को वाशिंगटन डीसी में आयोजित विक्ट्री रैली में उन्होंने दावा किया, "मैं यूक्रेन में युद्ध समाप्त करूंगा." "मैं मध्य पूर्व (जैसा कि पश्चिम में पश्चिम एशिया के रूप में जाना जाता है) में अराजकता को रोकूंगा, और मैं तीसरे विश्व युद्ध को होने से रोकूंगा और आपको पता नहीं है कि हम कितने करीब हैं." दरअसल, यूक्रेन रूस के सामने 2023 से ही डटा हुआ है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि उसे मुख्य रूप से अमेरिकी नेतृत्व वाले पश्चिमी देशों के गठबंधन का पूरा समर्थन प्राप्त है. जो बाइडेन प्रशासन ने उनकी पूरी मदद की है. ट्रंप लगातार युद्ध समाप्त कराने का संकेत देते रहे हैं.

09:00 AM

शीत लहर के बीच श्रीनगर की डल झील से सुंदर दृश्य सामने आए हैं. IMD के अनुसार, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -2°C और अधिकतम तापमान 7°C है, साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है.

डोडा जिले का ठंडा भल्लेसा बर्फबारी के बाद एक खूबसूरत सफेद वंडरलैंड में बदल गया है. 

 

08:30 AM

ठंड के बीच दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', एक्यूआई पहुंचा 349
राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर के बीच वायु गुणवत्ता बिगड़कर "बहुत खराब" श्रेणी में पहुंच गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सोमवार सुबह 6 बजे एक्यूआई 349 दर्ज किया गया. आईएमडी ने दिल्ली के कुछ हिस्सों में मध्यम कोहरे की आशंका जताई है. दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 23 से 26 डिग्री सेल्सियस और 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच है. दिल्ली में 22 जनवरी और 23 जनवरी को गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है, जबकि सप्ताह के बाकी दिनों में कोहरा छाया रहेगा. दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई इस प्रकार है: आनंद विहार (407), विवेक विहार (390), वजीरपुर (381), अशोक विहार (366), चांदनी चौक (347), द्वारका-सेक्टर 8 (379), जहांगीरपुरी (373), आईटीओ (370), लोधी रोड (360), नजफगढ़ (310), आर के पुरम (380), रोहिणी (370), शादीपुर (331). दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, 20 से 21 जनवरी तक वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में रहने की संभावना है. जबकि अगले छह दिनों तक वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' से 'खराब' श्रेणी में रहने की संभावना है.

08:00 AM

एक नजर में देखे आज 20 जनवरी के कोर्ट केस
दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की अंतरिम ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से AIMIM पार्टी के उम्मीदवार ताहिर ने चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम ज़मानत की मांग की है. इससे पहले दिल्ली HC ने ताहिर हुसैन के खिलाफ आरोप को गम्भीर मानते हुए ज़मानत देने से इंकार कर दिया था. ताहिर को सिर्फ नामांकन दाखिल करने के लिए कस्टड़ी पैरोल की इजाज़त दिल्ली HC से मिली थी. HC के आदेश को ताहिर ने SC में चुनौती दी है (tentative 1 pm)

सुप्रीम कोर्ट राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई करेगा. राहुल गांधी ने 2019 में तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को लेकर दिए गए एक विवादित बयान के चलते रांची की निचली अदालत में चल रही मानहानि की कार्यवाही को रद्द करने की मांग की है. राहुल गांधी ने 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले बयान में कहा था कि बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जो एक हत्यारे को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना सकती है. इस बयान के बाद बीजेपी के कार्यकर्ता नवीन झा ने रांची के मजिस्ट्रेट कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दायर कराई थी. राहुल गांधी ने इस केस को रद्द करने की मांग झारखंड HC से की थी. हालाकि HC ने उनकी इस मांग को ठुकरा दिया था.

यूपी में हलाल सर्टिफिकेट वाले उत्पादों पर बैन के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा. याचिकाओं में 18 नवंबर 2023 को यूपी सरकार के फ़ूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन को चुनौती दी गई है. इस नोटिफिकेशन के तहत राज्य में हलाल सर्टिफिकेट वाले खाद्य उत्पादों के निर्माण, स्टॉरेज, बिक्री और वितरण पर रोक लगा दी गई थी.

एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की मां की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. अतुल की मां अंजू देवी ने अपने 4 साल के पोते को खुद को सौंपने की मांग की है. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने हालांकि ऐसा कोई आदेश देने से इंकार कर दिया था. बच्चे की मां निकिता सिंघानिया की ओर से कोर्ट को बताया गया है कि बच्चा अब मां के पास है. इस केस में ज़मानत मिलने के बाद उसने बच्चे की कस्टड़ी हासिल कर ली है.

सुप्रीम कोर्ट पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी बलवंत सिंह राजोआना की याचिका पर सुनवाई करेगा. राजोआना करीब 29 साल से जेल में बंद है. करीब 12 साल से उसकी दया अर्जी पेंडिंग है. उसने दया याचिका के निपटारे में हो रही देरी का हवाला देते हुए रिहाई की मांग की है. पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने राजोआना की फांसी की सज़ा को उम्रकैद में बदलने की मांग को ठुकरा दिया था.

क्या जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के खिलाफ तिहाड़ जेल में चलेगा ट्रायल? सुप्रीम कोर्ट कल इस पर सुनवाई करेगा. CBI ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर यासीन मलिक के खिलाफ ट्रायल को जम्मू के बजाए तिहाड़ जेल में मौजूद कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग की है. यासीन मलिक जम्मू-कश्मीर में इंडियन एयर फोर्स के चार जवानों की हत्या और रुबिया सईद के अपहरण के मामले में वहाँ की निचली अदालत में मुकदमे का सामना कर रहा है.
इंकम टैक्स वसूली से जुड़ी कांग्रेस पार्टी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. पार्टी ने दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने 100 करोड़ बकाया कर की वसूली के लिए आयकर विभाग की ओर से जारी नोटिस पर रोक लगाने से इंकार कर दिया. हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टको इसके लिए इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल जाने को कहा था.

लखीमपुर-खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई के दौरान इस मामले में पीड़ित की ओर से कोर्ट में शिकायत की गई थी कि आशीष मिश्रा SC की ओर से तय की गई ज़मानत शर्तो का उल्लंघन कर रहा है. कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर उसने लखीमपुर खीरी में पब्लिक रैली की है. कोर्ट ने इस पर आशीष मिश्रा को शर्तो के पालन की सख्त हिदायत दी थी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के कारण बिहार विधान परिषद से निष्कासित किए जाने के खिलाफ RJD के एमएलसी सुनील सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा.
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल जेम्स की जमानत याचिका पर कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की ओर से महिलाओं को 2100 रुपये दिए जाने के चुनावी वादे के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली HC सुनवाई करेगा. याचिका राष्ट्रीय मानव पार्टी के अध्यक्ष विजय कुमार ने दायर की है.पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा कि इलेक्शन पिटीशन के तौर पर इस पर कैसे सुनवाई की जा सकती है, आप चाहे तो जनहित याचिका दाखिल कीजिए.

मकोका मामले में गिरफ्तार आप नेता नरेश बालियान की ज़मानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में कल सुनवाई होगी. नरेश बलियान ने निचली अदालत के फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है. निचली अदालत ने नरेश बलियान को ज़मानत देने से इनकार कर दिया था.

उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत के मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की स्वास्थ्य के आधार पर मिली अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग पर कल दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा सेंगर को मिली अंतरिम जमानत कल खत्म हो रही है.

दिल्ली में चल रहे कोचिंग सेंटर की सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा मानदंडों के उल्लंघन के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में कल सुनवाई होगी. दिल्ली हाई कोर्ट मामले में स्वतः संज्ञान लेकर सुनवाई कर रहा है.
1984 सिख विरोधी दंगों के दौरान जनकपुरी और विकासपुरी में सिखों की हत्या से जुड़े मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट कल सुनवाई करेगी. राऊज एवेन्यू कोर्ट इस मामले में एसआईटी द्वारा दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेकर सुनवाई कर रही है. SIT ने मामले में सज्जन कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है.

कोलकाता: आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय को सियालदह कोर्ट ने सज़ा सुनाई.

बांग्लादेश उच्च न्यायालय राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने पर दर्ज देशद्रोह के मामले में इस्कॉन के पूर्व नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी द्वारा दायर जमानत याचिका पर कल सुनवाई कर सकता है.

07:45 AM

Donald Trump Inauguration LIVE Updates: डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण समारोह से पहले विजय रैली में ट्रंप ने कहा, 'बाइडेन प्रशासन के हर कट्टरपंथी, मूर्खतापूर्ण कार्यकारी आदेश को निरस्त किया जाएगा' ट्रंप शपथ समारोह 2025 ठंड के कारण शपथ ग्रहण समारोह घर के अंदर आयोजित किया जाएगा. भारत के लिए समारोह 10:30 बजे IST से शुरू होने वाला है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news