जुलाई तक का इंतजार... वित्तमंत्री ने किया BYJU's और Paytm पर टिप्पणी से इनकार
Advertisement
trendingNow12093698

जुलाई तक का इंतजार... वित्तमंत्री ने किया BYJU's और Paytm पर टिप्पणी से इनकार

Nirmala Sitharaman BYJU's and Paytm: बजट के बाद में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि... मैं इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहती हूं... यह रेग्युलेटर और कंपनी का काम है और वह दोनों ही एक दूसरे से निपटे.

 

जुलाई तक का इंतजार... वित्तमंत्री ने किया BYJU's और Paytm पर टिप्पणी से इनकार

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को देश का बजट पेश किया था, जिसके बाद में लोगों को निराशा हाथ लगी. फिलहाल उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने वोट ऑन अकाउंट की वजह से किसी भी तरह के पहलुओं के साथ में छेड़छाड़ नहीं की है. इसके अलावा सरकार अब जुलाई में पूर्ण बजट का इंतजार कर रही है. लोकसभा चुनाव के बाद में पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. 

वित्तमंत्री ने देश के करोड़ों लोगों को एकतरफ तो पूर्ण बजट का इंतजार करने की उम्मीद दी है. वहीं, दूसरी तरफ पेटीएम और बायजू जैसी कंपनियों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. 

जुलाई के बजट में सभी के बारे में सोचेंगे

वित्तमंत्री सीतारमण ने TOI से कहा कि इस बार के बजट में बड़ी घोषणाएं करने का उपयुक्त समय  नहीं था. हम पूर्ण बजट में सभी के बारे में सोचेंगे. वहीं, जुलाई के बजट में हमारे पास में ज्यादा स्कोप होगा. वहां, पर किसी भी तरह का सीमित दायरा नहीं होगा. इसके अलावा इंफ्लेशन को भी कंट्रोल में रखने का प्रयास किया जा रहा है. 

गांव और छोटे शहरों का तेज विकास

वित्त मंत्री ने जोर देकर कहा कि इस समय रूलर एरिया में डिमांड और टेक्नोलॉजी काफी तेजी से बढ़ रही है. इसके अलावा स्मॉल टाउन और गांव में रहने वाले लोगों को मार्केट के साथ जुड़ने में भी मदद मिल रही है. देश में ग्रामीण इलाके भी काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और वहां के मार्केट का भी तेज विकास हो रहा है. 

BYJU's और Paytm से किया किनारा

BYJU's और Paytm को लेकर वित्तमंत्री ने कहा कि "मैं इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहती हूं... यह रेग्युलेटर और कंपनी का काम है और वह दोनों ही एक दूसरे से निपटे. आगे उन्होंने कहा कि कई कंपनियां इस दौर से गुजर रही हैं. इसके अलावा भारत में स्टार्टअप कंपनियों ने जिस से शुरुआत करके अपनी पहचान बनाई है... इस पर किसी भी तरह की सलाह देना मेरा काम नहीं है."

Trending news