Indian Railway: रेलवे ने कहा कि काफी संख्या में यात्री अक्सर शिकायत करते थे कि IRCTC कर्मचारी उन्हें भोजन मुहैया नहीं कराते हैं, भले ही वे भुगतान करना चाहते हों.
Trending Photos
Vande Bharat Train Food Service: भारत की सबसे लग्जरी ट्रेनों में से एक वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. देश की इस प्रीमियम ट्रेन में टिकट बुक करते वक्त फूड ऑप्शन सेलेक्ट नहीं करने पर भी यात्री अब सफर के दौरान इसे खरीद सकते हैं. रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को कहा है कि वंदे भारत ट्रेन के यात्री टिकट बुकिंग के दौरान यदि भोजन का कोई विकल्प नहीं चुनते हैं, तो वे रेलगाड़ी में भी इसे खरीद सकते हैं.
रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम(IRCTC) अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक को जारी एक सर्कुलर में कहा, "वंदे भारत रेलगाड़ियों में ‘करेंट बुकिंग’ (चार्ट बनने के बाद और ट्रेन रवाना होने से पहले होने वाली) और (भोजन का) विकल्प नहीं चुनने वाले यात्रियों को विकल्प और पर्याप्त खानपान सुविधाएं मुहैया कराने के लिए इन ट्रेनों में भोज्य पदार्थों की बिक्री और सेवा आईआरसीटीसी द्वारा फिर से बहाल की जा सकती है."
पैसे देने के बाद भी खाना नहीं देते थे कर्मचारी
सर्कुलर में आगे कहा गया है, "करेंट बुकिंग और (भोजन का) विकल्प न चुनने वाले यात्रियों के लिए पका हुआ भोजन (यदि उपलब्ध हो) का विकल्प बहाल किया जा सकता है, जो ‘रेडी टू इट’ भोजन के विकल्प के अलावा होगा."
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि काफी संख्या में यात्री अक्सर शिकायत करते थे कि IRCTC कर्मचारी उन्हें भोजन मुहैया नहीं कराते हैं, भले ही वे भुगतान करना चाहते हों. इसका कारण, यह बताया जाता था कि टिकट बुकिंग के दौरान उन्होंने यह विकल्प नहीं चुना था.
रेलवे ने IRCTC को दिया आदेश
रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, "अक्सर ऐसा होता है कि आप बुकिंग के समय ‘प्रीपेड’ भोजन का विकल्प नहीं चुनते हैं, लेकिन यात्रा के दौरान ऐसी परिस्थितियां आती हैं कि आप भोजन खरीदना चाहते हैं. इन मामलों में, आईआरसीटीसी कर्मचारी ऐसे यात्रियों के भुगतान करने के बाद भी इसे देने से मना कर देता है."
उन्होंने कहा कि अब हमने तय किया है कि जिन यात्रियों ने ‘प्रीपेड’ भोजन का विकल्प नहीं चुना है, वे भी ट्रेन में गुणवत्तापूर्ण भोजन खरीद सकते हैं. बोर्ड के परिपत्र में आईआरसीटीसी से आग्रह किया गया है कि वह ट्रेन में यात्रियों को अच्छी गुणवत्ता वाला स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए.
(इनपुट- भाषा)