बजट 2025 के ऐलान से पहले ही बदल गए पैसों से जुड़े ये नियम, UPI से लेकर जीएसटी, एलपीजी तक में बदलाव
Advertisement
trendingNow12626334

बजट 2025 के ऐलान से पहले ही बदल गए पैसों से जुड़े ये नियम, UPI से लेकर जीएसटी, एलपीजी तक में बदलाव

Union Budget 2025 :  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 1 फरवरी को संसद में 11 बजे बजट पेश करेंगी. बजट को लेकर लोगों की उम्मीदें काफी है. उम्मीद है कि वित्त मंत्री निर्मला  सीतारमण जब संसद में बजट पेश करेंगी तो मिडिल क्लास की उम्मीदों का ध्यान रखेंगी.

बजट 2025 के ऐलान से पहले ही बदल गए पैसों से जुड़े ये नियम,  UPI से लेकर जीएसटी, एलपीजी तक में बदलाव

Rules Changing from Today: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 1 फरवरी को संसद में 11 बजे बजट पेश करेंगी. बजट को लेकर लोगों की उम्मीदें काफी है. उम्मीद है कि वित्त मंत्री निर्मला  सीतारमण जब संसद में बजट पेश करेंगी तो मिडिल क्लास की उम्मीदों का ध्यान रखेंगी. बजट के ऐलान के साथ ही कुछ टैक्स घटेंगे, बढ़ेंगे. कुछ की कीमतें बढ़ेगी तो कुछ की घटेंगी. लेकिन फरवरी महीने के शुरुआत के साथ ही आपके पैसों से जुड़े कई बदलाव हो जाएंगे.  1 फरवरी यानी आज से आपके आसपास कई चीजें बदल रही हैं.  

UPI पेमेंट से जुड़ा नियम  बदला 

यूपीआई से पेमेंट करने वालों के लिए आज से नियम बदल गए हैं. नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के मुताबिक अगर आपकी UPI ट्रांजैक्शन ID में स्पेशल कैरेक्टर है तो वो आईडी काम नहीं करेंगे. यानी  1 फरवरी से UPI ID में @, #, !, %  जैसे कैरेक्टर रहने पर आईडी काम नहीं करेगा.  आज से  केवल अल्फा-न्यूमेरिक ट्रांजैक्शन आईडी ही मान्य होंगे.  

बदल गया  बैंकिंग में जुड़ा नियम -आज से बैंकिंग से जुड़े नियम भी बदल गए हैं. कोटक महिंद्रा समेत कुछ बैंकों की सर्विस और शुल्क में बदलाव हो गए हैं. 1 फरवरी 2025 से ATM ट्रांजैक्शन की फ्री लिमिट घटा दी गई है. वहीं अन्य बैंकिंग सेवाओं के शुल्क में बढ़ोतरी हो गई है.  

बदला  GST का ये नियम -1 फरवरी से  GST से जुड़े नियम में भी बदलाव हो गया है. नए नियम के तहत जिन GST टैक्सपेयर्स का कुल सालाना टर्नओवर 5 करोड़ रुपये से है उनके लिए  ई-वे बिल और ई-इनवायस सिस्टम्स के अपग्रेडेड वर्जन के इस्तेमाल में मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन  जरूरी हो जाएगा.  

गैस सिलेंडर की कीमत ने दिया झटका-1 फरवरी को सुबह-सुबह की गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है.  आज से 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हो गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इसमें 7 रुपये की कटौती की है.  

कार खरीदना हुआ महंगा -आज से गाड़ियों के दाम बढ़ गए हैं. देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने  1 फरवरी से अपने अलग-अलग मॉडलों की कीमतों में 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है.  लागत बढ़ने की वजह से कंपनी से ये फैसला किया है.  

Trending news