Stock Market Updates: घरेलू शेयर बाजारों के लिए ये हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन हल्की तेजी के साथ शुरू हुआ है. शुक्रवार को शेयर बाजार की शुस्त शुरूआत हुई. आज 10 बजे आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान होना है. पॉलिसी के ऐलान से पहले शेयर बाजार में सपाट ओपनिंग हुई है.
Trending Photos
Stock Market Updates: घरेलू शेयर बाजारों के लिए ये हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन हल्की तेजी के साथ शुरू हुआ है. शुक्रवार को शेयर बाजार की शुस्त शुरूआत हुई. आज 10 बजे आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान होना है. पॉलिसी के ऐलान से पहले शेयर बाजार में सपाट ओपनिंग हुई है. निफ्टी और सेंसेक्स हरे निशान के साथ खुले हैं.
बाजार की कैसी रही शुरुआत
आरबीआई की मौद्रिक नीतियों के ऐलान से पहले बाजार की हल्की शुरुआत रही. शुक्रवार को सेंसेक्स 61 अंकों की तेजी के साथ 81,826.92 अंक पर खुला. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला संवेदी सूतकांक निफ्टी 21 अंकों की तेजी के साथ 24729 अंक पर खुला.
आरबीआई के ऐलान के बाद बिगड़ी बाजार की चाल
आरबीआई की ओर से ब्याज दरों के ऐलान से बाजार बहुत खुश नहीं दिखा. बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. मौद्रिक नीतियों के ऐलान के बाद सेंसेक्स 24 अंक नीचे उतरकर 81739 अंक पर पहुंच गया वहीं निफ्टी भी 21 अंक खिसक गया. हालांकि कुछ ही देर में सेंसेक्स लाल से हरे रंग में बदल गया. 12.49 बजे सेंसेक्स 55.48 अंक की तेजी के साथ 81,821.34 अंक पर कारोबार कर रहा है.
आज के हिट और फ्लॉप शेयर
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टूब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर नुकसान में रहे. वहीं आईटीसी, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, अदाणी पोर्ट्स और भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी आई.
वैश्विक बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.02 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 8,539.91 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.