Kashmir Vande Bharat Train: रेलवे सूत्रों का कहना है कि उद्घाटन के दिन प्रधानमंत्री मोदी जम्मू एयरपोर्ट पर उतरेंगे. यहां से वो चॉपर से चिनाब ब्रिज पर जाएंगे. वहां से वे कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और कश्मीर वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे.
Trending Photos
Train To Kashmir: कश्मीर वंदे भारत ट्रेन का लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में कश्मीर वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे. यह ट्रेन जम्मू और कश्मीर को सीधे जोड़ने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन होगी. भारतीय रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी कटरा रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे सूत्रों का कहना है कि उद्घाटन के दिन प्रधानमंत्री मोदी जम्मू एयरपोर्ट पर उतरेंगे. यहां से वो चॉपर से चिनाब ब्रिज पर जाएंगे. चिनाब ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल है. वहां से वे कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और कश्मीर वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे.
इसके बाद पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसके लिए कटरा के खेल स्टेडियम और जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम को संभावित स्थानों के रूप में चुना गया है.
उद्घाटन से पहले ट्रायल रन
तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए शुक्रवार को वंदे भारत ट्रेन के विशेष रेक का ट्रायल रन किया गया. दिल्ली से शुरू होकर जम्मू पहुंची यह स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ने कटरा से श्रीनगर के लिए अपनी पहली यात्रा की. ट्रायल रन के दौरान जम्मू रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने ट्रेन का स्वागत किया और इसे लेकर उत्साह व्यक्त किया.
उत्तरी रेलवे के सुरक्षा आयुक्त दिनेश चंद देशवाल ने 85 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति पर ट्रेन चलाने की अनुमति दी है. ट्रायल रन के दौरान ट्रेन 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी.
रेलवे का सुनहरा इतिहास
जम्मू और कश्मीर में रेलवे का इतिहास 1890 में शुरू हुआ, जब जम्मू और सियालकोट (अब पाकिस्तान में) के बीच ट्रेन सेवा शुरू हुई. 1965 के भारत-पाक युद्ध के बाद पंजाब से जम्मू के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने के प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ.
साल 1981 में जम्मू-उधमपुर ट्रेन परियोजना की नींव तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने रखी और 2005 में पीएम मनमोहन सिंह ने इसे हरी झंडी दिखाई. 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी ने कटरा तक सीधी ट्रेन सेवा का उद्घाटन किया था.