Share Market Crash: भारतीय शेयर बाजार बुरे दौर से गुजर रहा है. शेयर बाजार की गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है. अगर बीते पांच कारोबारी दिनों का हाल देखें तो निवेशकों ने 17 लाख करोड़ गंवा दिए हैं.
Trending Photos
Share Market: भारतीय शेयर बाजार बुरे दौर से गुजर रहा है. शेयर बाजार की गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है. अगर बीते पांच कारोबारी दिनों का हाल देखें तो निवेशकों ने 17 लाख करोड़ गंवा दिए हैं. दलाल स्ट्रीक के निवेशकों के चेहरे मुरझाए हुए हैं और सबके मन में बस एक ही सवाल हैं कि ये सेंसेक्स और कितना गिरेगा ?
17 लाख करोड़ खाक
शेयर बाजार का रंग पूरी तरह से फीका पड़ता जा रहा हैं. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही निवेशकों को रुला रहे हैं. अगर सिर्फ आज की बात करें तो निवेशकों ने बाजार बंद होने से पहले 10 लाख करोड़ रुपए गंवा दिए. बीते 5 कारोबारी दिनों में 17 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान झेल चुके निवेशकों का बुरा हाल हैं. सिर्फ मंगलवार यानी 11 फरवरी को ही निवेशकों से 10 लाख करोड़ रुपये गंवा दिए.
शेयर बाजार के पीछे कौन पड़ा है?
भारतीय शेयर बाजार की गिरावट के पीछे कई फैक्टर्स जिम्मेदार हैं. बाजार में गिरावट का पहला और सबसे बड़ा फैक्टर अमेरिका की टैरिफ नीतियां हैं. अमेरिका की गद्दी संभालने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ वॉर छेड़कर बैठे हैं. कभी कनाडा तो कभी मैक्सिको और कभी चीन. अब तो उन्होंने स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर टैरिफ में 25 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा कर दी. अमेरिका फर्स्ट की नीतियों पर काम कर रहे ट्रंप के टैरिफ वार के चलते ग्लोबल ट्रेड वॉर की स्थिति बनती जा रही है. इस अस्थिता के चलते निवेशकों में डर का माहौल है. निवेशक सतर्कता की नीति अपना रहे हैं. वहीं टैरिफ वॉर के चलते रुपया कमजोर हो रहा है. अस्थिर बाजार के बीच विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार से पैसा निकाल रहे हैं. वहीं अमेरिका फेडरल रिजर्व के प्रेजिडेंट जेरोम पॉवेल की सीनेट की बैंकिंग, हाउसिंग और शहरी मामलों की समिति के समक्ष पेशी होनी है. इन सब संकटों के बीच बाजार दवाब में है.
आज बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 1,000 अंक से अधिक का गोता लगा गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी और अमेरिका के नये सिरे से शुल्क लगाने को लेकर व्यापार युद्ध की आशंका से बाजार नीचे आया. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,018.20 अंक यानी 1.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ दो सप्ताह के निचले स्तर 76,293.60 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,281.21 अंक तक लुढ़क गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 309.80 अंक यानी 1.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,071.80 अंक पर बंद हुआ.