व‍िप्रो ने 4757 करोड़ रुपये में की ब्‍लॉक डील, जल्‍द न‍िवेशकों को जारी क‍िये जाएंगे बोनस शेयर
Advertisement
trendingNow12507155

व‍िप्रो ने 4757 करोड़ रुपये में की ब्‍लॉक डील, जल्‍द न‍िवेशकों को जारी क‍िये जाएंगे बोनस शेयर

Wipro Block Deal: अजीम प्रेमजी की तरफ से प्रमोट‍िड प्राज‍िम ट्रेडर्स ने विप्रो के 4.49 करोड़ से ज्‍यादा शेयर बेचे, जबकि जैश ट्रेडर्स ने उसी कीमत पर कंपनी के चार करोड़ शेयर बेचे. प्राज‍िम और जैश ट्रेडर्स विप्रो की दो प्रमोटर यून‍िट हैं.

व‍िप्रो ने 4757 करोड़ रुपये में की ब्‍लॉक डील, जल्‍द न‍िवेशकों को जारी क‍िये जाएंगे बोनस शेयर

Wipro Share Price: प्राइवेट इक्‍व‍िटी कंपनी प्रेमजी इन्वेस्ट ने ओपन मार्केट में लेनदेन के जरिये आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) में 4,757 करोड़ रुपये में 1.6 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. अरबपति अजीम प्रेमजी की प्राइवेट इक्‍व‍िटी (PE) फर्म ने अपनी यू‍न‍िट प्राजिम ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के जरिये नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में थोक सौदे के जरिये विप्रो के शेयर खरीदे. आंकड़ों के अनुसार प्राजिम ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेंट कंपनी ने बेंगलुरु स्थित विप्रो में 1.62 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर 8,49,54,128 शेयर खरीदे.

4757.43 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्‍शन

शेयरों को 560 रुपये प्रत‍ि शेयर की एवरेज कॉस्‍ट पर खरीदा गया है. इससे लेनदेन का मूल्य 4,757.43 करोड़ रुपये हो गया. इस बीच, अजीम प्रेमजी की तरफ से प्रमोट‍िड प्राज‍िम ट्रेडर्स ने विप्रो के 4.49 करोड़ से ज्‍यादा शेयर बेचे, जबकि जैश ट्रेडर्स ने उसी कीमत पर कंपनी के चार करोड़ शेयर बेचे. प्राज‍िम और जैश ट्रेडर्स विप्रो की दो प्रमोटर यून‍िट हैं. एक द‍िन पहले शुक्रवार को कारोबारी सत्र के अंत में एनएसई पर विप्रो का शेयर 0.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 568.60 रुपये पर बंद हुआ. यह ब्‍लॉक डील ऐसे समय में हुई है जब कंपनी की तरफ से बोनस शेयर बांटे जा रहे हैं.

कैसे रहे त‍िमाही नतीजे?
चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में विप्रो के मुनाफे में वृद्धि देखी गई. कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 21.2 प्रतिशत बढ़कर 3,208.8 करोड़ रुपये हो गया है. यह इजाफा कंपनी के लि‍ए पॉज‍िट‍िव संकेत है और यह दर्शाता है क‍ि विप्रो अपने ब‍िजनेस को मजबूत बनाने में सफल रही है. हालांकि, कंपनी की परिचालन आमदनली में मामूली गिरावट देखी गई. इस तिमाही में परिचालन आय 0.95 प्रतिशत घटकर 22,301.6 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 22,515.9 करोड़ रुपये थी.

बोनस शेयर बांट रही कंपनी
विप्रो ने अपने शेयरहोल्‍डर्स को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी के निदेशक मंडल की तरफ से एक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है ज‍िसके तहत कंपनी अपने सभी पात्र शेयरहोल्‍डर को बोनस शेयर जारी करेगी. इस प्रस्ताव के अनुसार हर शेयरहोल्‍डर को उसके पास मौजूद हर शेयर पर एक बोनस शेयर द‍िया जाएगा. यह फैसला विप्रो के शेयरहोल्‍डर के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि इससे उनके पास कंपनी में ज्‍यादा हिस्सेदारी हो जाएगी. बोनस शेयर जारी करने का मतलब यह नहीं है कि कंपनी के शेयर का मूल्य बढ़ जाएगा. बोनस शेयर जारी करने से कंपनी के शेयरों की संख्या बढ़ जाती है लेक‍िन इससे शेयर प्राइस कम हो जाता है. 

TAGS

Trending news