Delhi Nursery Admission 2024: अगर किसी बच्चे का नाम पहली लिस्ट में नहीं आए तो पैरेंट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है. बच्चों के एडमिशन के लिए कई मौके मिलेंगे. पहली लिस्ट जारी होने के बाद दूसरी और तीसरी लिस्ट भी निकाली जाएगी
Trending Photos
Admission in Nursery 2024: अपने बच्चे का नर्सरी क्लास में एडमिशन कराने के लिए फॉर्म भरा था. इसके लिए पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. अब माता पिता की बारी है. जिन स्टूडेंट्स को पहली लिस्ट में एडमिशन के लिए क्वालिफाई किया गया है. उनके पेरंट्स को वहां मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स जाम करने होंगे. इसके अलावा माता पिता के सवालों का जवाब भी स्कूलों को देना होगा.
आप अपने बच्चे का एडमिशन कराने जा रहे हैं और आपके मन में कोई सवाल है तो आप संबंधित स्कूल से पूछ सकते हैं. इसके लिए एक शेड्यूल तैयार किया गया है कि कब से कब तक पेरंट्स स्कूलों से अपने सवाल पूछ सकते हैं.
How to Check Delhi Nursery Admission List
एडमिशन मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाना होगा.
इसके अलावा संबंधित स्कूल की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं.
अब आप रजिस्ट्रेशन आईडी की मदद से आवंटित सीट चेक कर सकते हैं.
मेरिट लिस्ट में नाम मिलने पर आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.
जूरूरी डॉक्यूमेंट्स
माता-पिता को एड्रेस प्रूफ के रूप में यहां दिए गए डॉक्यूमेंट्स ले जाने होंगे.
माता-पिता के नाम पर जारी राशन कार्ड/ स्मार्ट कार्ड
बच्चे या माता-पिता का डोमिसाइल सर्टिफिकेट
माता-पिता में से किसी एक का वोटर आईडी कार्ड
बिजली, एमटीएनएल टेलीफोन, पानी या माता-पिता या बच्चे के नाम पर पासपोर्ट जैसे यूटिलिटी बिल
आधार कार्ड/ यूआईडी कार्ड
कब आएगी दूसरी
अगर किसी बच्चे का नाम पहली लिस्ट में नहीं आए तो पैरेंट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है. बच्चों के एडमिशन के लिए कई मौके मिलेंगे. पहली लिस्ट जारी होने के बाद दूसरी और तीसरी लिस्ट भी निकाली जाएगी. दूसरी लिस्ट 29 जनवरी को निकाली जाएगी. इसके बाद तीसरी लिस्ट 21 फरवरी को जारी की जाएगी. 8 मार्च तक एडमिशन कराया जा सकता है. दिल्ली नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया 23 नवंबर को शुरू हो गई थी.