Fashion Education: फैशन जगत में शानदार करियर बनाने के लिए टॉप इंस्टिट्यूट्स से पढ़ना जरूरी है. सही कॉलेज और कोर्स चुनकर, आप न केवल ग्लैमर और क्रिएटिविटी में नाम कमाएंगे, बल्कि आपको मोटी कमाई और बेहतरीन नौकरी के ढेरों मौके भी मिलेंगे.
Trending Photos
Top Fashion Colleges In India: अगर आपको फैशन की दुनिया में अपना करियर बनाना है, तो सही कॉलेज और कोर्स का चुनाव करना बेहद जरूरी है. इस फील्ड में ग्लैमर, क्रिएटिविटी के साथ ही बेहतरीन अपॉर्चुनिटीज हैं, जहां डिग्री मिलते ही शानदार प्लेसमेंट की संभावना बन जाती है. इस आर्टिकल में हम देश के कुछ प्रमुख फैशन कॉलेजों, उनके कोर्स और फीस की जानकारी देंगे, जिससे इस फील्ड में दिलचस्पी रखने वाले युवाओं को अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए जरूरी जानकारी मिल सकें.
सही शिक्षा, मजबूत करियर
फैशन करियर में सफलता पाने के लिए सिर्फ स्किल्स नहीं, बल्कि सही शैक्षणिक आधार भी जरूरी है. टॉप फैशन कॉलेज न केवल आपके क्रिएटि विचारों को निखारते हैं, बल्कि आपको प्रैक्टिकल नॉलेज और इंडस्ट्री एक्सपोजर भी देते हैं. यही कारण है कि इन कॉलेजों से डिग्री हासिल करने वाले उम्मीदवारों को बेहतरीन नौकरी के अवसर मिलते हैं.
NIFT: फैशन एजुकेशन की पहचान
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) भारत में फैशन एजुकेशन के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है. देशभर में इसके 18 कैंपस हैं, जहां बैचलर ऑफ डिजाइन (B.Des), मास्टर ऑफ डिजाइन (M.Des) और फैशन मैनेजमेंट जैसे कोर्स होते हैं. इस कॉलेज की फीस लगभग 3 से 6 लाख रुपये सालाना होती है, जहां NIFT एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर दाखिला मिलता है.
एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी
एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, एमिटी यूनिवर्सिटी का एक हिस्सा है, जहां फैशन डिजाइन और फैशन टेक्नोलॉजी के कोर्स आयोजित किए जाते हैं. यहां छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में उत्कृष्टता दी जाती है. इस संस्थान की फीस लगभग 3 से 6 लाख रुपये सालाना है और चयन प्रक्रिया में मेरिट और इंटरव्यू शामिल होते हैं.
फैशन की नई पहचान
पर्ल एकेडमी एक प्रमुख प्राइवेट फैशन संस्थान है, जहां फैशन डिजाइन, कम्युनिकेशन डिजाइन और स्टाइलिंग जैसे कोर्स ऑफर किए जाते हैं. यहां इंडस्ट्री एक्सपोजर और एक्सपर्ट्स ट्रेनर्स की मदद से स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल नॉलेज मिलता है. फीस की दर लगभग 4 से 8 लाख रुपये सालाना होती है, जहां एंट्रेंस टेस्ट और इंटरव्यू के जरिए एडमिशन होता है.
कोर्सेस और फीस
इन टॉप कॉलेजों में फैशन से जुड़े कोर्सेस की अवधि 3-4 साल (अंडरग्रेजुएट) और 2 साल (पोस्टग्रेजुएट) होती है. फीस की रेंज कॉलेज के आधार पर अलग-अलग होती है, लेकिन पढ़ाई में किया गया यह इन्वेस्टमेंट आपके करियर की मजबूत नींव रखने में मदद करता है. डिग्री पूरी होते ही बड़े ब्रांड्स में काम करने के मौके मिलते हैं.
डिस्क्लेमर- इन कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होती है, जिनमें एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन मिलता हैं. सही दस्तावेजों के साथ समय पर आवेदन करना आपकी सफलता में मददगार साबित होगा. यह आर्टिकल आपको जानकारी देने के उद्देस्य से लिखा गया है. डिटेल्ड जानकारी, आवेदन फॉर्म और फीस स्ट्रक्चर संबंधित डिटेल्स इन संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.