IIT Delhi and IIT Roorkee: कैंडिडेट के लिए एग्जाम के दौरान जरूरत की चीजें सेंटर पर ही मिलेंगी. अपने साथ बाहर से लेकर जाने की जरूरत नहीं है.
Trending Photos
GATE and JAM Exam Instructions 2025: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रूड़की आज GATE 2025 या ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग शुरू कर रहा है. परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025 को निर्धारित है. इसके अलावा आईआईटी दिल्ली की ओर से होने वाले JAM एग्जाम सात पेपरों के लिए आयोजित किया जाएगा. 2 फरवरी को 2025 को JAM एग्जाम भी कराया जाएगा. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि, वे एग्जाम में शामिल होने से पहले एग्जाम से जुड़ी जरूरी गाइडलाइन्स को समझ लें, जिससे उन्हें दिक्कत न हो.
IIT रुड़की द्वारा जारी गाइडलाइन यहां दी गई हैं जिनका कैंडिडेट्स को GATE 2025 के दौरान पालन करना है.
एक उम्मीदवार 30 टेस्ट पेपर में से एक या दो के लिए उपस्थित हो सकता है. सभी टेस्ट पेपर की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी, जहां कैंडिडेट्स को कंप्यूटर स्क्रीन पर सवाल दिखाए जाएंगे.
परीक्षा के दौरान कंप्यूटर स्क्रीन पर एक वर्चुअल साइंटिफिक कैलकुलेटर उपलब्ध होगा. कैंडिडेट्स को परीक्षा के दौरान इसका इस्तेमाल करना होगा. परीक्षा हॉल के अंदर पर्सनल कैलकुलेटर, घड़ी, पर्स, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस और इलेक्ट्रॉनिक/ कम्युनिकेशन डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है.
कैंडिडेट परीक्षा हॉल में कोई भी किताब/ चार्ट/ टेबल/ लूज शीट/ पेपर/ डेटा या हैंडबुक/ पाउच या बॉक्स नहीं ला सकते. ऐसे सामान के साथ पाए जाने पर कैंडिडेट को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा, भले ही वे उनका इस्तेमाल करें या नहीं.
गेट अधिकारी कैंडिडेट्स के निजी सामान की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे.
कैंडिडेट्स को रफ वर्क के लिए एक स्क्रिबल पैड मिलेगा. इसका उपयोग करने से पहले उन्हें उस पर अपना नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना होगा.
एक कैंडिडेट किसी भी समय केवल एक ही स्क्रिबल पैड रख सकता है. यदि जरूरी हो तो दूसरा स्क्रिबल पैड लेने से पहले पहला स्क्रिबल पैड निरीक्षक को वापस करना होगा. उम्मीदवार के पास मौजूद स्क्रिबल पैड परीक्षा के आखिर में निरीक्षक को वापस करना होगा.
IIT JAM 2025 exam: Guidelines here
परीक्षा में शामिल होने वाले सभी कैंडिडेट आईआईटी दिल्ली द्वारा जारी एग्जाम डे गाइडलाइन चेक कर लें.
1. परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को अपना एडमिट कार्ड और ऑरिजनल वैध फोटो आईडी प्रूफ एग्जाम हॉल में जरूर लाना चाहिए.
2. परीक्षा से पहले उम्मीदवार की फिंगरप्रिंट और/ या फोटोग्राफ ली जा सकती है. इस कैप्चर किए गए डेटा का इस्तेमाल एडमिशन के दौरान वेरिफिकेशन के लिए किया जाएगा. कैंडिडेट्स को अपनी उंगलियों पर किसी भी तरह की कोटिंग (जैसे, स्याही, मेहंदी, हिना या टैटू) से बचना चाहिए और परीक्षा के दिन अपनी उंगलियां साफ रखनी चाहिए.
3. उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन (स्विच-ऑफ मोड में भी नहीं), स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है. परीक्षा हॉल के अंदर कम्युनिकेशन या किसी अन्य उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और प्रिंटेड, स्कैन या हाथ से लिखे कंटेंट ले जाना मना है.
Success Story: कैसे एक सोशल मीडिया स्टार और फिटनेस आइकन ने 23 की उम्र में क्रैक कर डाला UPSC
4. कैंडिडेट्स को परीक्षा हॉल में उपलब्ध कराए गए कंप्यूटर और संबंधित हार्डवेयर से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए. यदि कैंडिडेट जानबूझकर इनमें छेड़छाड़ करते पाए गए तो उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.
5. JAM 2025 में किसी उम्मीदवार द्वारा अनुचित साधनों का इस्तेमाल, चाहे परीक्षा के समय या किसी अन्य फेज में पता चले, उम्मीदवारी रद्द करने के साथ-साथ भविष्य में JAM में उपस्थित होने से उम्मीदवार को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा. इसके अलावा, ऐसे उम्मीदवार के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी.