GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. अगर जीके के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं.
Trending Photos
GK Quiz In Hindi: अगर आप भी सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते हैं, तो आपको जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स में अपडेट रहना जरूरी है. इसके अलावा कुछ लोगों को नॉलेज बढ़ाने के लिए भी जीके और करंट अफेयर्स पढ़ने का शौक होता है. हम आपके लिए एक जीके क्विज लेकर आए हैं. आज हमारे पास आपके लिए जो सवाल हैं, हो सकता है कि आप पहले से ही उनके जवाब जानते हो, लेकिन इन्हें हल करने से आपकी तैयारी का लेवल और सेल्फ कॉन्फिडेंस दोनों बढ़ेगा.
सवाल - क्या आप जानते हैं कि काला सोना किसे कहा जाता है?
जवाब - कोयले को ही काला सोना कहा जाता है.
सवाल - दुनिया की सबसे महंगी चीज कौन सी है?
जवाब - वो चीज है समय, जो एक बार निकल जाए, तो वापस नहीं आता. क्योंकि आप दुनिया की हर एक चीज खरीद सकते हैं, लेकिन जो टाइम गुजर जाए उसे वापस नहीं पा सकते.
वो कौन सी जगह है, जहां एक भी मर्द नहीं है, शादी के लिए तरस जाती हैं लड़कियां?
सवाल - अखबार का पेपर किस पेड़ की मदद से बनाया जाता है?
जवाब - न्यूज पेपर का पेपर बांस से तैयार किया जाता है.
सवाल - अगर 5 खरगोश 5 मिनट में 5 सेब खाते हैं, तो 10 मिनट में कितने सेब खाएंगे?
जवाब - 20 सेब खा पाएंगे, क्योंकि एक खरगोश एक सेब 5 मिनट में खाता है, तो 10 खरगोश 10 मिनट में 20 सेब खाएंगे.
GK Quiz: वो कौन सा जानवर है, जो भूख लगने पर अपना शरीर खा सकता है?
सवाल - किस देश में राष्ट्रपति का कार्यकाल सिर्फ एक साल का होता है?
जवाब - स्विट्जरलैंड (Switzerland) दुनिया का इकलौता ऐसा देश है, जहां के राष्ट्रपति का कार्यकाल एक साल से ज्यादा नहीं होता है. साथ ही उसे दुबारा चुनाव लड़ने की अनुमति भी नहीं होती है.
सवाल - वो कौन सी सब्जी है, जिसमें हल्दी नहीं डाली जाती?
जवाब - सभी हरे साग जैसे पालक, मेथी, चौलाई, बथुआ, सरसों, प्याज और मूली के पत्तों की सब्जी में हल्दी नहीं डाली जाती है.