आज-कल यहां पोस्टेड हैं IAS रिया डाबी, बहन और पति संग एक ही कैडर में दी रही सेवाएं
Advertisement
trendingNow12377783

आज-कल यहां पोस्टेड हैं IAS रिया डाबी, बहन और पति संग एक ही कैडर में दी रही सेवाएं

IAS Riya Dabi: आईएएस रिया डाबी ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 में ऑल इंडिया 15वीं रैंक हासिल की थी. रिया डाबी आईएएस टीना डाबी की ही बहन हैं, जिनसे प्रेरित होकर उन्होंने यह परीक्षा दी और उसे क्लियर कर आईएएस का पद हासिल किया.

आज-कल यहां पोस्टेड हैं IAS रिया डाबी, बहन और पति संग एक ही कैडर में दी रही सेवाएं

IAS Riya Dabi: दिल्ली की रहने वाली आईएएस रिया डाबी ने भारत की सबसे कठिन परीक्षा में से एक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 में ऑल इंडिया 15वीं रैंक हासिल की थी. हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि वह यूपीएससी सीएसई 2015 की टॉपर और आईएएस ऑफिसर टीना डाबी की छोटी बहन हैं. अपनी बहन की तरह, रिया भी एक मेहनती उम्मीदवार थी और उनका मानना ​​है कि अपनी बहन से मिली गाइडेंस ने उन्हें यह उपलब्धि हासिल करने में बहुत मदद की.

राजस्थान कैडर में दे रही सेवाएं
वहीं, साल 2021 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्लियर करने के बाद रिया डाबी को आईएएस के पद के लिए चुनी गईं और उन्हें राजस्थान कैडर अलॉट किया गया. राजस्थान कैडर में उनकी पहली पोस्टिंग अलवर में हुई थी, जहां वह असिस्टेंट कलेक्टर (ट्रेनी) के पद पर सेवाएं दे रही थीं.

हालांकि, इस साल जनवरी में उन्हें नई पोस्टिंग मिली है, जिसके बाद वह अभी उपखंड अधिकारी और मजिस्ट्रेट गिर्वा उदयपुर में पोस्टेड हैं.

नहीं थी टॉपर बनने की उम्मीद
दरअसल, आईएएस रिया डाबी ने स्कूल के दिनों में ही आईएएस बनने का सपना संजो लिया था. उनकी बड़ी बहन टीना डाबी यूपीएससी टॉपर थीं और रिया उन्हीं के जैसा बनना चाहती थीं. तैयारी शुरू करने के दौरान रिया को पता था कि वे यूपीएससी परीक्षा क्लियर कर लेंगी लेकिन टॉपर्स की लिस्ट में जगह बना लेंगी, इसका अंदाजा उन्हें खुद भी नहीं था.

IPS ऑफिसर से की शादी
वहीं, बड़ी बहन टीना डाबी के साथ-साथ रिया डाबी भी काफी सुर्खियों में रहती हैं. पिछले साल ही उन्होंने आईपीएस ऑफिसर मनीष कुमार से शादी की थी. दोनों की मुलाकात लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी, जिसकी बाद इनकी दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई. 

रिया डाबी के पति आईपीएस मनीष कुमार ने भी सिविल सेवा परीक्षा 2020 क्लियर की थी. उन्होंने ऑल इंडिया 581 रैंक हासिल की थी. परीक्षा क्लियर करने के बाद उन्हें महाराष्ट्र कैडर अलॉट किया गया था. हालांकि, रिया डाबी से शादी के बाद उन्होंने अपना कैडर बदलवा लिया. अब वे राजस्थान में पोस्टेड हैं.

Trending news