Know About SP And DCP: पुलिस डिपार्टमेंट भी कई बड़े-छोड़े पदों से मिलकर बना होता है. इसमें एसपी और डीसीपी जैसे प्रमुख पदों के बारे में अक्सर हम खबरों आदि में पढ़ते-सुनते रहते हैं. क्या आपको इन दोनों पदों में अंतर पता है? तो चलिए यहां जानते हैं...
Trending Photos
Difference Between SP And DCP: भारत के सभी राज्यों में सुरक्षा इंतजामों में पुलिस डिपार्टमेंट अहम रोल निभाता है. हर राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मा पुलिस पर होता है. पुलिस प्रशासन में एसपी (Superintendent of Police) और डीसीपी (Deputy Commissioner of Police) जैसे पद बेहद महत्वपूर्ण होते हैं. ये दोनों अधिकारी कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एसपी और डीसीपी के बीच क्या अंतर है? जानना तो आप भी चाहचे होंगे, इन दोनों पदों में क्या फर्क हैं और किसके पास पावर ज्यादा है, तो आज हम आपको इनके कार्यक्षेत्र, जिम्मेदारियों और मिलने वाली सुविधाओं के बारे में डिटेल में सबकुछ बताएंगे...
राज्य पुलिस का अहम रोल
राज्य की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस का सबसे बड़ा योगदान होता है. पुलिस विभाग में कई रैंक के अधिकारी होते हैं, जिनमें एसएसपी, एसपी, और डीसीपी जैसे पद शामिल हैं. हर जिले, मंडल और राज्य में कानून व्यवस्था का संचालन इन्हीं अधिकारियों की देखरेख में होता है.
फुल फॉर्म से जानें पदों का परिचय
पदों को समझने से पहले इनके फुल फॉर्म जानना जरूरी है:
एसपी: Superintendent of Police (पुलिस अधीक्षक)
डीसीपी: Deputy Commissioner of Police (पुलिस उपायुक्त)
एसएसपी: Senior Superintendent of Police (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक)
एसपी और डीसीपी में क्या है अंतर?
डीसीपी पद मुख्य रूप से उन शहरों में होता है, जहां पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू है, जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु. डीसीपी अपने क्षेत्र में पुलिस का प्रमुख होता है और कमिश्नर को रिपोर्ट करता है. वहीं, एसपी आमतौर पर जिला पुलिस का प्रमुख होता है और राज्य के डीजीपी को रिपोर्ट करता है.
एसपी और एसएसपी में फर्क
एसएसपी और एसपी दोनों ही आईपीएस अधिकारी होते हैं. फर्क बस इतना है कि बड़े जिलों में वरिष्ठ अधिकारी को एसएसपी कहा जाता है, जबकि छोटे जिलों में एसपी. इन दोनों पदों पर कार्यरत अधिकारियों की पावर और जिम्मेदारियां समान होती हैं.
क्या मिलती हैं सुविधाएं?
एसपी, एसएसपी और डीसीपी सभी को समान सुविधाएं प्रदान की जाती हैं: