UPSC Preparation: पाकिस्तान से आया यूपीएससी मेंटर को मैसेज, लिख दी दिल छूने वाली बात, आप भी पढ़ लीजिए
Advertisement
trendingNow12598773

UPSC Preparation: पाकिस्तान से आया यूपीएससी मेंटर को मैसेज, लिख दी दिल छूने वाली बात, आप भी पढ़ लीजिए

UPSC mentor India: छात्र ने यह भी बताया कि यह उसका दूसरा अटेंप्ट है और वह अपने भविष्य को लेकर काफी असमंजस में था.

UPSC Preparation: पाकिस्तान से आया यूपीएससी मेंटर को मैसेज, लिख दी दिल छूने वाली बात, आप भी पढ़ लीजिए

Competitive Exams Pakistan: यूपीएससी के एक मेंटर ने एक भावुक पोस्ट में सीमा पार से आए एक स्टूडेंट से मिले मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें स्टूडेंट ने पाकिस्तान में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उनसे गाइडेंस मांगी है. इस बात पर जोर देते हुए कि पढ़ाई की कोई सीमा नहीं होती, चंडीगढ़ के यूपीएससी मेंटर शेखर दत्त ने पाकिस्तान में एक स्टूडेंट से मिले मैसेज को शेयर किया.

ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म स्लीपी क्लासेस चलाने वाले दत्त ने एक यूजर से मिले मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें दावा किया गया है कि वह पाकिस्तान का छात्र है. दत्त ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती."

मैसेज में स्टूडेंट ने खुद को पाकिस्तान में सोशियोलॉजिस्ट और सेंट्रल सुपीरियर सर्विसेज (सीएसएस) परीक्षा का कैंडिडेट बताया. मैसेज में लिखा था, "नमस्ते! आशा है कि आप अच्छे होंगे. मैं पाकिस्तान से हूं और सोशियोलॉजिस्ट भी हूं. मुझे पता है कि आप यूपीएससी के लिए एक मेंटर हैं. मैं आपको यह मैसेज सिर्फ फरवरी में होने वाली मेरी सीएसएस परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देने के लिए भेज रहा हूं."

छात्र ने यह भी बताया कि यह उसका दूसरा अटेंप्ट है और वह अपने भविष्य को लेकर काफी असमंजस में था, लेकिन दत्त के मैसेज ने उसे आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया.

स्टूडेंट ने लिखा, "यह मेरा दूसरा अटेंप्ट है. मैंने अच्छी तैयारी की है, लेकिन, मैं अभी भी कन्फ्यूज, कन्फ्यूज और बहुत कन्फ्यूज हूं. मैं रोजना आपके ट्वीट देखता हूं, और मैं आपके विचारों और शब्दों को स्वीकार करता हूं. मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है. धन्यवाद!!"

IPS Success Story: इनकम टैक्स और CRPF की नौकरी छोड़ बनीं आईपीएस, ऐसी है तनु श्री की कहानी

इस पोस्ट ने एक्स पर लोगों का ध्यान खींचा और यूजर्स ने टीचर और स्टूडेंट के बीच दिल से की गई बातचीत की प्रशंसा की, जिसमें कोई सीमा या सीमा नहीं थी. एक यूज़र ने कहा, "आप वास्तव में एक अच्छे टीचर हैं," जबकि दूसरे ने कहा, "सभी सीमाएं इंसान द्वारा बनाई गई हैं." एक कमेंट में लिखा था, "आप एक ग्रेट शिक्षक हैं, इसीलिए पड़ोसी देशों के लोग आपसे प्यार करते हैं."

UPSC का क्रेज, मिस इंडिया फाइनलिस्ट ने छोड़ी मॉडलिंग, फिर पहले अटेंप्ट में क्रैक किया एग्जाम

TAGS

Trending news