NEET MDS 2025: नीट एमडीएस 2025 के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. इसके लिए समय पर आवेदन करें और पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़कर अपने सपनों को साकार करें. सफल उम्मीदवारों के लिए यह महत्वपूर्ण कदम साबित होगा और वो शानदार मेडिकल करियर बना सकेंगे.
Trending Photos
NEET MDS 2025 Registration Dates: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) ने नीट एमडीएस 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 18 फरवरी 2025 से शुरू कर दी है. यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए है जो एमडीएस के लिए आवेदन करना चाहते हैं. अगर आप एक सफल मेडिकल करियर की तलाश में हैं, तो यह आपका सुनहरा मौका है. यहां जानिए कि कैसे आवेदन करना होगा और महत्वपूर्ण तारीखें क्या हैं...
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर नीट एमडीएस 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवारों को समय रहते अपना आवेदन जमा करना चाहिए, क्योंकि रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 10 मार्च 2025 तय की गई है.
सुधार का मौका
जो उम्मीदवार सफलतापूर्वक आवेदन जमा कर लेते हैं, उनके लिए आवेदन में सुधार की सुविधा उपलब्ध होगी. सफल आवेदनों के लिए करेक्शन विंडो 14 मार्च से 17 मार्च 2025 तक खुली रहेगी. इसके बाद भी अगर कोई त्रुटि रह गई हो तो फाइनल करेक्शन विंडो 27 मार्च से 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध होगी.
परीक्षा की तारीख और पैटर्न
नीट एमडीएस के लिए एडमिट कार्ड 15 अप्रैल 2025 को जारी किया जाएगा और परीक्षा 19 अप्रैल 2025 को आयोजित होगी. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी, जिसमें कुल 240 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा केवल अंग्रेजी भाषा में होगी और उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा. साथ ही, गलत उत्तरों पर 25% नकारात्मक अंकन भी लागू होगा.
आवेदन शुल्क
एनबीईएमएस नीट एमडीएस के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3500 रुपये का भुगतान करना होगा. वही, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 2500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई या अन्य उपलब्ध तरीकों के माध्यम से किया जा सकता है.
कैसे करें आवेदन?
एनबीईएमएस की वेबसाइट natboard.edu.in. पर जाएं.
होम पेज पर 'NBEMS NEET MDS 2025' रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
यहां नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
रजिस्ट्रेशन होने के बाद पेज पर लॉगिन करें.
आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें.
सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे के लिए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल लें.