Sainik School: अगर आप अपने बच्चों को सैनिक स्कूल में पढ़ाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो एंट्रेस एग्जाम के लिए फॉर्म भर दें. AISSEE 2025 के लिए 13 जनवरी को आवेदन करने का आखिरी मौका है. इसके जरिए क्लास 6 और 9 में प्रवेश दिया जाएगा.
Trending Photos
Sainik School Entrance Exam 2025: सैनिक स्कूल में दाखिला पाना कई बच्चों का सपना होता है. अगर आप भी अपने बच्चे को अनुशासन और उत्कृष्ट शिक्षा का हिस्सा बनाना चाहते हैं, तो ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने का यह आखिरी मौका है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 13 जनवरी को आवेदन की आखिरी तारीख घोषित की है. इच्छुक अभ्यर्थी जल्दी से aissee.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
सैनिक स्कूल का उद्देश्य और प्रवेश प्रक्रिया
सैनिक स्कूलों का उद्देश्य देश के बच्चों को डिसिप्लीन, एथिक्स और लीडरशिप स्किल्स के साथ तैयार करना है. इन स्कूलों में प्रवेश कक्षा 6 और 9 में होता है. चयन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) पर आधारित है, जो एक नेशनल लेवल का एग्जाम है.
आयु सीमा का रखें ध्यान
सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए आयु सीमा नियमों को माना मेंडेटरी है.
क्लास 6: आवेदकों की उम्र 31 मार्च 2025 तक 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए.
क्लास 9: आवेदकों की उम्र 31 मार्च 2025 तक 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए.
रजिस्ट्रेशन फीस और आवेदन प्रक्रिया
आवेदन शुल्क इस प्रकार है:
जनरल/ओबीसी (NCL), डिफेंस और एक्स-सर्विसमैन: 800 रुपये
एससी/एसटी: 650 रुपये
सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा.
परीक्षा पैटर्न और नई तारीख
AISSEE 2025 परीक्षा पहले 19 जनवरी को होनी थी, लेकिन अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. परीक्षा पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी और परीक्षा की नई तारीख का ऐलान भी जल्द ही किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट्स चेक करते रहें.
सैनिक स्कूल: भविष्य और करियर में फायदा
सैनिक स्कूल से पढ़ाई करने के बाद छात्रों के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और सेना में करियर बनाने के दरवाजे खुल जाते हैं. यहां का डिसिप्लिनरी एडुकेशन स्टूडेंट्स को एक बेहतर इंसान और लीडर बनने में मदद करती है.