एग्रीकल्चर से की पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई, UPSC में बेहतरीन रैंक हासिल कर बने IAS, अब ओडिशा CM ने दी ये बड़ी जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow12598422

एग्रीकल्चर से की पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई, UPSC में बेहतरीन रैंक हासिल कर बने IAS, अब ओडिशा CM ने दी ये बड़ी जिम्मेदारी

IAS Story: आज हम आपको एक ऐसे आईएएस ऑफिसर से रूबरू कराएंगे, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ीं. आज उन्हें अपने राज्य में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. चलिए जानते हैं कि आखिर कौन हैं IAS मनोज कुमार साहू?

एग्रीकल्चर से की पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई, UPSC में बेहतरीन रैंक हासिल कर बने IAS, अब ओडिशा CM ने दी ये बड़ी जिम्मेदारी

IAS Manoj Sahu Success Story: IAS बनने का सपना लाखों युवाओं का होता है, लेकिन इसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प की जरूरत होती है. IAS मनोज कुमार साहू ने एग्रीकल्चर में B.Sc और M.Sc करने के बाद UPSC परीक्षा में 34वीं रैंक हासिल कर यह साबित किया कि लगन और समर्पण से कुछ भी हासिल किया जा सकता है. हाल ही में उन्हें ओडिशा के मुख्यमंत्री का निजी सचिव नियुक्त किया गया है, जो उनके करियर में एक और बड़ी उपलब्धि है.

एजुकेशनल बैकग्राउंड
मनोज कुमार साहू ने ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित उड़ीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी से फर्स्ट डिवीजन के साथ B.Sc की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने गुजरात की जूनागढ़ एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी से M.Sc में डिस्टिंक्शन मार्क्स के साथ अपनी पढ़ाई पूरी की. उनकी शैक्षिक यात्रा ने उन्हें सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए आत्मविश्वास और अनुशासन सिखाया.

UPSC में शानदार प्रदर्शन
साहू ने 2005 में UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास कर 34वीं रैंक हासिल की. उनका चयन AGMUT कैडर के लिए हुआ और उनकी पहली पोस्टिंग दादरा और नगर हवेली में डिप्टी कलेक्टर और SDM के रूप में हुई. उनकी मेहनत और नीतिगत फैसलों ने उन्हें प्रशासनिक क्षेत्र में पहचान दिलाई.

प्रशासनिक सफर और अनुभव
मनोज कुमार साहू ने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया, जिनमें दिउ के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और चुनाव आयोग में डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर जैसे प्रमुख पद शामिल हैं. उनके अनुभव ने उन्हें प्रशासनिक कार्यों में कुशल बनाया. हाल ही में ओडिशा के मुख्यमंत्री ने उन्हें अपना निजी सचिव नियुक्त किया, जो उनके करियर की बड़ी अचीवमेंट है.

CM के विशेष सचिव से निजी सचिव तक का सफर
मनोज साहू पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के रूप में कार्यरत थे. उनके अनुभव और कार्यशैली को देखते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें निजी सचिव की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी. यह पद राज्य प्रशासन में विशेष सचिव के समकक्ष है और उनकी जिम्मेदारियां अब और ज्यादा बढ़ गई हैं.

प्रशासन में अहम योगदान
IAS मनोज कुमार साहू का प्रशासनिक सफर उनकी प्रतिबद्धता और मेहनत को बताता है. उनके फैसले और वर्किंग स्टाइल ने न केवल उनके कैडर, बल्कि ओडिशा की प्रशासनिक व्यवस्था को भी मजबूत किया है. मुख्यमंत्री के निजी सचिव के रूप में उनका कार्यकाल राज्य के विकास में नए आयाम जोड़ सकता है.

Trending news