BPSC Recruitment 2024: बिहार में असिस्टेंट आर्किटेक्ट पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. बीपीएससी ने असिस्टेंट आर्किटेक्ट की 106 रिक्तियों के लिए आवेदन भरने की आखिरी तारीख 11 मार्च तय की है.
Trending Photos
BPSC Assistant Architect Vacancy 2024: सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने भवन निर्माण विभाग, बिहार सरकार के तहत असिस्टेंट आर्किटेक्ट के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
BPSC Recruitment 2024: इस तारीख तक चलेगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
बिहार लोक सेवा आयोग की इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 21 फरवरी से होने जा रही है, जो 11 मार्च 2024 को समाप्त होगी.
BPSC Recruitment 2024: आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
बीपीएससी भर्ती 2024 के तहत असिस्टेंट आर्किटेक्ट पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने किसी मान्यता यूनिवर्सिटी या कॉलेज से आर्किटेक्ट में ग्रेजुएशन किया होना चाहिए. उम्मीदवारों को आर्किटेक्चर परिषद, नई दिल्ली के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए.
BPSC Recruitment 2024: आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 और अधिकतम आयु सीमा 37 है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है.
BPSC Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल
बीपीएससी भर्ती 2024 के तहत कुल 106 पदों पर असिस्टेंट आर्किटेक्ट की भर्ती की जानी है.
अनरिजर्व (Unreserved) कैटेगरी - 26 पद
एससी (Scheduled Cast) कैटेगरी - 21 पद
एसटी कैटेगरी (Scheduled Tribe) - 2 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically Weaker Section) - 11 पद
ओबीसी (Other Backward Class) कैटेगरी - 19 पद
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (Extremely Backward Class) - 27 पद
BPSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
बीपीएससी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले एससी, एसटी, महिला या पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क लगेगा. जबकि, अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 750 का भुगतान करना होगा.
BPSC Recruitment 2024: परीक्षा पैटर्न
बिहार असिस्टेंट आर्किटेक्ट भर्ती परीक्षा 2024 ओएमआर शीट बेस्ड होगी. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. 300 अंकों के एमसीक्यू टाइप सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उस प्रश्न पर निर्धारित अंक का एक तिहाई काया जाएगा.