REET 2022 परीक्षा 23 जुलाई, 2022 और 24 जुलाई, 2022 को लेवल 1 और लेवल 2 के लिए आयोजित की गई थी. उम्मीदवार आंसर की चेक कर सकते हैं.
Trending Photos
REET 2022 Objection Link: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर ने शिक्षक के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा (आरईईटी) 2022 की आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार आरईईटी की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. अगर किसी कैंडिडेट को लगता है कि आंसर की में जो सवाल का उत्तर दिया गया है वह गलत है और उसे गलत साबित करने के लिए उनके पास पर्याप्त प्रूफ हैं तो आप उस सवाल के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसका फायदा यह होगा कि आप जिस उत्तर को सही करके आए हैं उसका फायदा आपको मिल जाएगा और आपके नंबर बढ़ जाएंगे. पर नंबर तभी बढ़ेंगे जब आपका जवाब सही सबित होगा.
आपत्तियां उठाने के लिए, उम्मीदवारों को हर सवाल के लिए 300 रुपये का भुगतान करना होगा. आपत्ति लिंक आरईईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. आपत्तियां उठाने के लिए उम्मीदवारों को अपनी लॉगिन डिटेल के साथ पेज पर लॉगिन करना होगा.
आरईईटी 2022 परीक्षा 23 जुलाई, 2022 और 24 जुलाई, 2022 को लेवल 1 और लेवल 2 के लिए आयोजित की गई थी. उम्मीदवार आंसर की चेक कर सकते हैं. आरईईटी 2022 परीक्षा के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे.
REET 2022 के लिए ऐसे दर्ज कराएं अपनी आपत्ति
कैंडिडेट्स सबसे पहले BSER REET की आधिकारिक साइट reetbser2022.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध आपत्ति विंडो लिंक पर क्लिक करें.
जरूरी डिटेल्स भरकर सबमिट पर क्लिक करें.
जरूरी सवाल के खिलाफ आपत्ति उठाएं और फीस भुगतान करें.
सब्मिट पर क्लिक करके कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें.
आगे की जरूरत के लिए एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि आंसर की पर आपत्ति केवल एक बार उठाई जा सकती है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर