RPSC Programmer 2024:आरपीएससी की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स यहां चेक कर सकते हैं...
Trending Photos
RPSC Programmer Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. सरकारी नौकरी पाने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं को इस शानदार मौके का फायदा उठाना चाहिए. दरअसल, राज्य सरकार ने प्रोग्रामर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. रजिस्ट्रेशन विंडो 1 फरवरी को ओपन कर दी जाएगी. इन पदों पर ऑनलाइन आवदन के लिए कैंडिडेट्स को आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in. पर विजिट करना होगा.
आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
आरपीएससी प्रोग्रामर भर्ती 2024 के लिए 1 फरवरी 2024 से आवेदन शुरू होंगे और अप्लाई करने की लास्ट डेट 1 मार्च 2024 निर्धारित की गई है.
जरूरी योग्यता
आरपीएससी प्रोग्रामर भर्ती 2024 के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस में प्राप्त बीई, बीटेक या एमएससी की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही एमसीए, एमटेक या एमबीए किए कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
वैकेंसी डिटेल
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से इस भर्ती अभियान के तहत कुल 216 पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्तियां की जाएंगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. अवधि दो घंटे की इस परीक्षा में दो पेपर आएंगे, पेपर I और पेपर II. इस परीक्षा में क्ववालिफाई होने के लिए कैंडिडेट के न्यूनतम 40 परसेंट मार्क्स होने चाहिए. सफल कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा. इस संबंध में ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक नोटिस पढ़ लें.
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपये अदा करना होगा. ईडब्ल्यूएस, राजस्थान के नॉन-क्रीमी बैकवर्ड क्लास और पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 400 रुपये है.
इतनी मिलेगी सैलरी
इन पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को पे मैट्रिक्स लेवल 12 के अनुसार सैलरी मिलेगी. इस लिहाज से 78,800 से लेकर 2,09,200 रुपये तक हर महीने सैलरी के तौर पर मिलते हैं. इसके साथ ही अन्य एलाउंस भी दिए जाएंगे.