YouTuber Manish Kashyap Update: 'सन ऑफ बिहार' कहे जाने वाले यूट्यूबर मनीष कश्यप अब राजनीतिक पारी शुरू कर चुके हैं. उन्होंने आज दिल्ली में बीजेपी ज्वॉइन कर ली.
Trending Photos
YouTuber Manish Kashyap Joins BJP: बिहार के मशहूर यूटयूबर पत्रकार और 'सन ऑफ बिहार' के नाम से चर्चित मनीष कश्यप जेल से रिहा होने के बाद बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वे अपनी मां के साथ आज बिहार से दिल्ली पहुंचे और फिर बीजेपी हेडक्वार्टर जाकर पार्टी की सदस्यता ली. दिल्ली से पार्टी सांसद मनोज तिवारी ने मंच पर उन्हें पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर संगठन में शामिल किया. पार्टी ज्वॉइन करने के तुरंत बाद मनीष कश्यप ने अपने फ्यूचर प्लान का भी खुलासा कर दिया, जिस पर वे काम शुरू कर चुके हैं.
लालू फैमिली ने बिहार को खोखला कर दिया- मनीष कश्यप
सन ऑफ बिहार मनीष कश्यप ने कहा कि बिहार को लालू फैमिली के भ्रष्टाचार ने खोखला कर दिया है. वे अब बीजेपी में रहकर बिहार के विकास के लिए काम करेंगे और उसे भ्रष्टाचार के दलदल से बाहर निकालेंगे. मनीष कश्यप ने कहा कि जब वे जेल में थे तो वे नौ महीने उनके परिवार के लिए बेहद भारी थे. उस दौरान मनोज तिवारी ने जिस तरह उनके परिवार का हौंसला बढ़ाया, उसके लिए वे उनके आभारी रहेंगे. मनीष कश्यप ने कहा कि वे चाहते हैं कि बिहार भी दूसरे राज्यों की तरह विकसित राज्य बने और यहां के लोगों को रोजगार के लिए दूसरी जगह पलायन न करना पड़े.
कौन हैं मनीष कश्यप?
मनीष कश्यप बिहार के मशहूर यूट्यूबर हैं. वे पश्चिम चंपारण के मझौलिया प्रखंड के महनवा डुमरी गांव के रहने वाले हैं और भूमिहार जाति से आते हैं. वे बिहार में बेरोजगारी, गरीबी, अशिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर अक्सर वीडियो बनाते रहते हैं. यूट्यूब पर उनके 8.75 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, जो बिहार में उनकी लोकप्रियता की कहानी बयां करते हैं. उनके निशाने पर अक्सर लालू फैमिली का भ्रष्टाचार रहता है, जिसने बिहार में लंबे वक्त तक राज किया है और उसके मुखिया लालू यादव चारा घोटाले में सजायाफ्ता भी हो चुके हैं.
#WATCH | Delhi: After joining the BJP, YouTuber Manish Kashyap says, "...We came from Bihar with Manoj Tiwari, yesterday. I could be released from jail only due to them and the bad days of my life ended. So, I joined the BJP. We have to strengthen Bihar. Lalu family looted and… pic.twitter.com/1AHSz74THk
— ANI (@ANI) April 25, 2024
नौ महीने तक रह चुके हैं जेल में
तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी कामगारों की पिटाई के मुद्दे पर एक कथित फर्जी वीडियो बनाने के आरोप में उन पर तमिलनाडु और फिर बिहार में मुकदमे दर्ज हुए थे. इस मामले में बिहार पुलिस ने उन पर NSA की कार्रवाई भी की. इस केस में उन्हें 9 महीने तमिलनाडु की जेल में भी बिताने पड़े थे. बाद में बिहार की कोर्ट से उन्हें मामले में जमानत मिल गई और अब वे बाहर आकर एक बार फिर अपने मिशन में जुट गए हैं.
बीजेपी को मनीष कश्यप से क्या फायदा?
बिहार की युवा आवाज मनीष कश्यप के पार्टी में आने से बीजेपी को नुकसान कुछ नहीं और फायदे अनेक हैं. सबसे बड़ी बात, वे यूट्यूब पर बिहार से जुड़े गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे उन मुद्दों पर वीडियो बनाते हैं, जिनका आज तक कोई समाधान नहीं हुआ है. उनकी बातों को बिहार के अधिकतर युवा ध्यान से सुनते हैं और अपना समर्थन देते हैं. उनके निशाने पर अक्सर लालू फैमिली का भ्रष्टाचार होता है. ऐसे में मनीष कश्यप के बीजेपी में आने से आरजेडी और खासकर तेजस्वी यादव की चुनावी संभावनाओं को नुकसान पहुंच सकता है.
बिहार में तेजस्वी यादव के बड़े प्रतिद्वंदी
दूसरी बात, मनीष कश्यप बिहार की भूमिहार बिरादरी से आते हैं. बिहार में भूमिहारों की बड़ी आबादी है. मनीष कश्यप के जेल जाने से इस जाति में नाराजगी पसरी थी. ऐसे में इन लोकसभा चुनाव में आरजेडी से कश्यप वोटर छिटक कर बीजेपी की ओर जा सकते हैं. तीसरी और अहम बात, उनके 8.75 मिलियन यूट्यूब फॉलोअर हैं, जो मनीष कश्यप की बातों को न केवल ध्यान से सुनते हैं बल्कि फॉलो भी करते हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में अगर मनीष कश्यप बिहार में तेजस्वी यादव के बड़े प्रतिद्वंदी के रूप में उबर जाएं तो कोई हैरत की बात नहीं होगी.