Modi Govt 3.0: सहयोगी दलों से 5 कैबिनेट और 2 स्वतंत्र प्रभार के मंत्री, 2014 और 2019 में किस दल को क्या-क्या मिला था?
Advertisement
trendingNow12286741

Modi Govt 3.0: सहयोगी दलों से 5 कैबिनेट और 2 स्वतंत्र प्रभार के मंत्री, 2014 और 2019 में किस दल को क्या-क्या मिला था?

PM Modi Cabinet Ministers 2024: मोदी 3.0 कैबिनेट में 2019 के मुकाबले सहयोगियों को ज्यादा जगह मिली है. इस बार TDP, JD(U), जनता दल (सेक्युलर), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और लोक जनशक्ति पार्टी को कैबिनेट मंत्री पद दिया गया है.

Modi Govt 3.0: सहयोगी दलों से 5 कैबिनेट और 2 स्वतंत्र प्रभार के मंत्री, 2014 और 2019 में किस दल को क्या-क्या मिला था?

Cabinet Ministers 2024: 30 कैबिनेट मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल ने रविवार को शपथ ली. 5 मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार मिला है जबकि 36 राज्य मंत्री बनाए गए हैं. यानी मोदी 3.0 में कुल 72 मंत्री होंगे. 2014 के बाद यह सबसे बड़ा मंत्रिमंडल है. 2014 और 2019 से उलट, 2024 में कैबिनेट के भीतर NDA के अन्य दलों की भागीदारी बढ़ी है. मोदी 2.0 कैबिनेट में बीजेपी के 53 मंत्री थे और NDA सहयोगियों के सिर्फ 4 मंत्री. मोदी 3.0 में 61 मंत्री बीजेपी के हैं और 11 सहयोगी दलों के.

मोदी 3.0 कैबिनेट में इन NDA सहयोगियों को मिली जगह

मोदी 3.0 मंत्रिमंडल में NDA सहयोगियों के नेताओं में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडी(एस) नेता एच डी कुमारस्वामी, टीडीपी के के राम मोहन नायडू, जेडी(यू) के राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, LJP (रामविलास) के चिराग पासवान और HAM के जीतन राम मांझी शामिल रहे.

केंद्रीय मंत्रिमंडल 2024: पार्टी वाइज ब्यौरा

भाजपा: कुल - 61 मंत्री

सहयोगी: कुल - 11 मंत्री

  • तेलुगु देशम पार्टी: 2
  • जनता दल (यूनाइटेड): 2
  • लोक जनशक्ति पार्टी: 1
  • जनता दल (सेक्युलर): 1
  • शिवसेना: 1
  • रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले): 1
  • राष्ट्रीय लोकदल: 1
  • अपना दल: 1
  • हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा: 1

पिछले मंत्रिमंडलों में सहयोगी दलों के कितने मंत्री?

- 2014 के मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री, 23 कैबिनेट मंत्री, 10 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 12 राज्य मंत्री शामिल थे. कुल 45 सदस्य थे. इसमें सहयोगी दलों से 5 मंत्री थे. कैबिनेट में बीजेपी के 23 मंत्री थे. शिवसेना, शिरोमणि अकाली दल, लोक जनशक्ति पार्टी, अपना दल, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया से एक-एक कैबिनेट मंत्री बना. इसके अलावा अपना दल और RPI से एक-एक राज्य मंत्री भी बनाया गया था. 

- 2019 में मंत्रिमंडल का विस्तार करके प्रधानमंत्री, 24 कैबिनेट मंत्री, 9 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 24 राज्य मंत्री शामिल किए गए, जिससे कुल सदस्यों की संख्या 57 हो गई. इसमें एनडीए के सहयोगी दलों से 4 मंत्री थे. दूसरे कार्यकाल में सहयोगी दलों में से कैबिनेट में किसी को जगह नहीं दी गई थी. अपना दल (सोनेलाल) और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया से एक-एक राज्य मंत्री बनाया गया था.

21 सवर्ण, 27 OBC, 10 SC और 5 अल्पसंख्यक...मोदी 3.0 में कैसे साधा जातिगत समीकरण?

क्यों बढ़ाना पड़ा मंत्रिमंडल का साइज?

2024 का मोदी मंत्रिमंडल पिछले दो NDA मंत्रिमंडलों की तुलना में काफी बड़ा है. इस बार ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा पार करने में नाकाम रही.

मोदी 3.0 मंत्रिमंडल के तीन अहम संदेश

1. 2024 के केंद्रीय मंत्रिमंडल में बीजेपी के 61 मंत्री है, सहयोगियों के सिर्फ 11. पार्टी ने यह साफ जता दिया है कि यह मोदी 3.0 सरकार है, गठबंधन नेपथ्य में ही रहेगा. गृह, वित्त, रक्षा, विदेश मामलों जैसे प्रमुख मंत्रालयों के बीजेपी के पास ही रहने की उम्मीद है.

2. तेदेपा और जदयू ने मंत्रिमंडल में जगह के लिए ज्यादा जद्दोजहद की भी नहीं. नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने शायद तय किया कि मंत्रालयों को लेकर बीजेपी से उलझने का कोई फायदा नहीं अगर वे अपने-अपने राज्यों के लिए ज्यादा फंड्स का इंतजाम कर पाएं.

3. बीजेपी के प्रभुत्व में बने मंत्रिमंडल से एक संदेश यह भी गया कि सरकार गठबंधन के दबाव में आए बिना काम करेगी. आमतौर पर गठबंधन की सरकारों में जैसा टकराव दिखता है, वह शायद मोदी 3.0 में न दिखे.

Trending news