Minoo Mumtaz Life Facts: 1958 की फिल्म हावड़ा ब्रिज आते ही मीनू विवादों से घिर गईं. दरअसल फिल्म के गाने में मीनू बड़े भाई महमूद के साथ रोमांस करती दिखीं.
Trending Photos
Minoo Mumtaz Controversial Life: मीनू मुमताज (Minoo Mumtaz)…..40-50 के दशक की वो एक्ट्रेस जिसे अपने बड़े भाई महमूद के साथ रोमांस कर विवादों का सामना करना पड़ा. मीनू मुमताज अपने जमाने के जाने माने एक्टर और डांसर मुमताज अली की बेटी थीं. जब मुमताज का करियर शराब की लत से बर्बाद हुआ तो महज 12 साल की उम्र में मीनू ने 7 भाई-बहनों की जिम्मेदारी उठाई. उनके बाद ही बड़े भाई महमूद ने फिल्मों में एंट्री ली. महज 13 साल की उम्र में मीनू को 1955 की सखी हकीम से फिल्मों में जगह मिल गई. 14 साल की उम्र में मीनू ने सीआईडी फिल्म के गाने बूझ मेरा क्या नाम रे से इन्हें पहचान और पॉपुलैरिटी दोनों मिली.
विवादों में घिर गईं लाइफ
1958 की फिल्म हावड़ा ब्रिज आते ही मीनू विवादों से घिर गईं. दरअसल, फिल्म के गाने में मीनू बड़े भाई महमूद के साथ रोमांस करती दिखीं. लोगों ने दोनों का विरोध करते हुए आपत्ति जताई कि सगे भाई-बहन रोमांस कैसे कर सकते हैं. हालांकि समय के साथ विवाद थम गया. 1963 में अली अकबर से शादी के बाद मीनू ने फिल्में छोड़ने का फैसला किया, लेकिन उस समय उनकी दो फिल्में जहां आरा और पाल्की अधूरी थीं. पालकी फिल्म बनने में पूरे चार साल लगे.
टोरंटो में बस गईं मीनू
शूटिंग के समय मीनू 2 बार प्रेग्नेंट हुईं. उन्होंने 8वें महीने की प्रेग्नेंसी में ही फिल्म पूरी की थी. फिल्म होते ही मीनू परिवार के साथ टोरंटो जाकर बस गईं. 2003 में मीनू की याद्दाश्त जाने के बाद परिवार को पता चला कि उन्हें पिछले 15 सालों से दिमाग में ट्यूमर है. भारत में हुए ऑपरेशन में मीनू के दिमाग से 4 इंच का ट्यूमर निकला था, जिसके बाद उनकी याद्दाश्त भी वापस आ गई. ट्यूमर से ठीक होने के 18 साल बाद 23 अक्टूबर 2021 को मीनू मुमताज का 79 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा.