Saif Ali Khan case: सैफ अली खान के ऊपर बांद्रा स्थित ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग के 12वें माले पर स्थित उनके फ्लैट में घुसकर हमलावर ने चाकू से ताबड़तोड़ वार किए थे. इसके बाद सैफ को लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी चार-पांच घंटे तक सर्जरी चली.
Trending Photos
Saif Ali Khan stabbing news: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हुए हमले के आरोपी से पुलिस की रिमांड के दौरान पूछताछ का दौर जारी है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी शहजाद ने अब तक क्या-क्या खुलासा किया, आइए बताते हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वारदात वाले दिन सुबह सात बजे तक उसी इलाके में ही था और वह एक बस स्टॉप पर सोया था. आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद, बांग्लादेशी नागरिक है. जिसे ठाणे से गिरफ्तार किया गया. भारत में अवैध तरीके से घुसने के बाद मोहम्मद शहजाद ने अपना नाम बदलकर बिजॉय दास (BJ) रख लिया था.
शहजाद, दक्षिणी बांग्लादेश के झालोकथी, जिसे झालाकाथी भी कहा जाता है, का रहने वाला है. आरोपी ने बताया कि वह पिछले पांच महीने से मुंबई में था और इस दौरान उसने एक ‘हाउसकीपिंग एजेंसी’ सहित कई जगह छोटे-मोटे काम किए.
15-16 की दरमियानी रात को क्या हुआ?
पुलिस ने बताया कि आरोपी 15 जनवरी देर रात चोरी के इरादे से बॉलीवुड स्टार के बांद्रा स्थित सतगुरु शरण बिल्डिंग में घुसा था. अधिकारी ने बताया, घटना के बाद आरोपी 16 जनवरी को सुबह सात बजे तक बांद्रा पश्चिम में पटवर्धन गार्डन के पास एक बस स्टॉप पर सोता रहा. बाद में वो ट्रेन से वर्ली (मध्य मुंबई में) पहुंचा. मुंबई पुलिस के एक ऑफिसर के मुताबिक, हमारी जांच में सामने आया कि आरोपी सीढ़ियों से सातवीं-आठवीं मंजिल तक गया, फिर डक्ट क्षेत्र में प्रवेश कर एक पाइप के सहारे 12वीं मंजिल पर चढ़ा और बाथरूम की खिड़की के जरिये अभिनेता के फ्लैट में घुस गया. फिर वह बाथरूम से बाहर आया, जहां उसे सैफ के कर्मचारियों ने देखा, जिसके बाद घटनाओं का सिलसिला शुरू हुआ और हमले का कारण बना.’
आमतौर पर बड़ा कांड करने के बाद सेफ ठिकाना मिलने तक आरोपी ऐसा कोई काम नहीं करते जिससे वो किसी की पकड़ में आएं. लेकिन इस आरोपी ने भूख लगने पर खाना खाया और प्यास लगने पर पानी का इंतजाम भी किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहजाद ने गूगल पे के जरिए पराठा और पानी की बोतल के लिए पेमेंट किया. उसके ऐसा करने से मुंबई पुलिस के हाथ एक अहम सुराग लग गया, जिससे उन्होंने मोहम्मद शरीफुल इस्लाम को दबोच लिया. गूगल पे की इस ट्रांजैक्शन से पुलिस को आरोपी का मोबाइल नंबर मिला, जिसे ट्रेस करते हुए वह ठाणे पहुंची. कुछ और जरूरी इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने एक मजदूर कैंप के पास घने जंगल में तलाश की गई तो वो पकड़ लिया गया.
बैग में क्या-क्या मिला?
अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने घर में मौजूद एक घरेलू सहायिका से बहस शुरू कर दी और एक करोड़ रुपए मांगे. शोरगुल सुनकर सैफ वहां पहुंचे और उसे सामने से पकड़ लिया. अधिकारी ने बताया, ‘आरोपी घबरा गया और उसने सैफ की पीठ पर चाकू मार दिया. बाद में सैफ ने फ्लैट को बंद कर दिया, क्योंकि उन्हें लगा कि आरोपी अंदर फंसा हुआ है. हालांकि आरोपी उसी जगह से भागने में कामयाब रहा, जहां से वह अंदर घुसा था. हमने उसके बैग से हथौड़ा, पेचकस, नायलॉन की रस्सी और अन्य सामान बरामद किया है’.
DVR को लेकर खुलासा
अधिकारी ने बताया कि इन वस्तुओं से पुलिस को संदेह है कि उसका आपराधिक इतिहास हो सकता है. अधिकारी के मुताबिक, आरोपी को घटना के बारे में खबरों और सोशल मीडिया पर पोस्ट देखकर पता चला कि उसने एक बॉलीवुड अभिनेता पर हमला किया है. एक अन्य अधिकारी ने दावा किया कि शहजाद को भागने का समय मिल गया, क्योंकि बांद्रा थाने के एक कर्मी ने सैफ की बिल्डिंग के सीसीटीवी डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) अपने पास रख लिया था और इसे मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को हैंडओवर नहीं किया गया. (भाषा)